उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- प्रदेश में आज मिले 528 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत
मंगलवार को प्रदेश में 528 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72,160 पहुंच गया है, जबकि 65,703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1180 लोगों की जान जा चुकी है. - PM संग वर्चुअल बैठक: CM त्रिवेंद्र ने कहा- कुंभ है महत्वपूर्ण, इसलिए वैक्सीन बेहद जरूरी
PM मोदी के साथ हुई वर्चुअल बैठक में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हरिद्वार में महाकुंभ को देखते हुए प्रदेश के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है. - बूढ़ी दीपावली पर छुट्टी देने से सीएम ने किया इनकार, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
सीएम त्रिवेंद्र ने बूढ़ी दीपावली यानी की ईगास पर्व पर छुट्टी की मांग कर रहे संगठनों को अवकाश देने से इनकार कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने पारंपरिक त्योहार ईगास को पूरे पहाड़ी जिलों में मनाने का निर्णय लिया है. - नेपाल के पेंशनरों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत
झूलाघाट से नेपाल के पेंशनरों को लेकर जा रही जीप शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. - भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध
भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत यह कार्रवाई की गई है. - हरदा का पार्टी में गुटबाजी से इनकार, त्रिवेंद्र सरकार पर किया जमकर प्रहार
हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने हल्द्वानी के आईएसबीटी और जू को खत्म कर दिया है. अब एक जुमला मिनी सचिवालय का छोड़ा गया है. - किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले बीजेपी के विधायक
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी दोबारा धान खरीद केंद्र खोलने की मांग उठाई है. अब बीजेपी विधायकों ने भी इसी मसले पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है. - UPCL और UJVNL के दो पूर्व प्रबंध निदेशकों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ये है मामला
यूपीसीएल के पूर्व एमडी बीसीके मिश्रा और यूजेवीएनएल के पूर्व एमडी एसएन वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन पर तीन जल विद्युत परियोजनाओं के मेंटेनेंस में अनियमितताओं का आरोप है. - लंबे समय बाद खुला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, नेपाल से दुल्हनियां लेकर लौटा कुंदन
लंबे समय के बाद धारचूला में नेपाल को जोड़ने वाला इंटरनेशनल पुल खुला तो कुंदन नेपाल से अपनी दुल्हन लेकर लौटा. कुंदन केवल 8 बारातियों के साथ नेपाल गया और 6 घंटे में शादी करके वापस धारचूला लौट आया. - स्कूल की तरफ नहीं बढ़ रहे छात्रों के कदम, घर रहने की आदत से हाजिरी हुई कम
अनलॉक 5.0 के दौरान उत्तराखंड सरकार ने बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए प्रदेश के दसवीं और बारहवीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया. लेकिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बेहद कम है.