ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई है. उत्तराखंड के बदलते हालातों पर ईटीवी भारत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से खास बातचीत की. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:00 PM IST

  • उत्तराखंड में 111 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

नैनीताल में 5 और उधम सिंह नगर, पौड़ी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में आज संक्रमितों का आंकड़ा 111 पहुंच गया है. कुल मिलाकर आज एक दिन में 15 केस मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. अबतक कुल 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं.

  • उत्तराखंड के बदलते हालातों पर क्या बोले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानिए

उत्तराखंड में कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते हरदम परिस्थितियां बदल रही हैं. हर बीतते दिन के साथ बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश में उपजे हालातों से निपटने के लिए सरकार क्या व्यवस्थाएं कर रही है, इस बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाला समय प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

  • उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए जारी होगी गाइडलाइन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने को लेकर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समय सीमा को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्यों में दी जाने वाली छूट के लिए सरकार खुद निर्णय लेगी. अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद प्रदेश के सभी जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के आधार पर गाइडलाइन जारी करेंगे.

  • रामनगर में 14 साल का किशोर कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल के रामनगर में 14 साल के किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह किशोर कुछ दिन पहले ही रामपुर से अपने घर आया था. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

  • शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन ने जारी किया संशोधन आदेश

कोरोना महामारी के बीच प्रवासियों की निगरानी के लिए उत्तराखंड शासन की तरफ से शिक्षकों की तैनाती का आदेश जारी किया गया था. जिसके बाद शिक्षकों की तरफ से आदेश में संशोधन की मांग की गयी थी. वहीं, नये आदेश के तहत शिक्षकों को अपने मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए दो दिन का समय दिया गया है.

  • उत्तराखंड में एक लाख प्रवासियों की हुई घर वापसी

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को त्रिवेंद्र सरकार वापस ला रही है. उत्तराखंड आने के लिए अभी तक 2 लाख 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 1 लाख 11 हजार 713 लोगों को उत्तराखंड वापस लाया जा चुका है.

  • बिहार के श्रमिकों को क्यों देना पड़ा टिकट का पैसा, DM ने बताई वजह

राजधानी देहरादून से मणिपुर और बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. बिहार जाने वाली ट्रेनों में श्रमिकों को 630 रुपए टिकट के देने पड़ रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन एक निश्चित प्रक्रिया के तहत श्रमिकों को वापस भेज रहा है.

  • क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में पुलिस ने दर्ज किए 182 मुकदमे

लॉकडाउन के बीच प्रदेश में पिछले 15 दिनों से लाखों की संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं. प्रवासियों में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकल रहे हैं. कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जा रहा है, लेकिन कुछ लोग क्वारंटाइन में लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर घूम रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन मामले में प्रदेश में आज तक कुल 182 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत किए हैं.

  • लूट के इरादे से फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

गदरपुर क्षेत्र में बीते महीने पहले हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आज सभी आरोपियों को एक खंडहर से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ये सभी आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे थे. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचा.

  • ओलावृष्टि और बरसात से 10 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद

बीते दिनों हुई जमकर ओलावृष्टि और बरसात के चलते कुमाऊं मंडल में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, तिलहन और दलहन के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान नैनीताल जनपद में हुआ है. जबकि दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा जनपद के किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है.

  • उत्तराखंड में 111 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

नैनीताल में 5 और उधम सिंह नगर, पौड़ी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में आज संक्रमितों का आंकड़ा 111 पहुंच गया है. कुल मिलाकर आज एक दिन में 15 केस मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. अबतक कुल 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं.

  • उत्तराखंड के बदलते हालातों पर क्या बोले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानिए

उत्तराखंड में कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते हरदम परिस्थितियां बदल रही हैं. हर बीतते दिन के साथ बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश में उपजे हालातों से निपटने के लिए सरकार क्या व्यवस्थाएं कर रही है, इस बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाला समय प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

  • उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए जारी होगी गाइडलाइन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने को लेकर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समय सीमा को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्यों में दी जाने वाली छूट के लिए सरकार खुद निर्णय लेगी. अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद प्रदेश के सभी जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के आधार पर गाइडलाइन जारी करेंगे.

  • रामनगर में 14 साल का किशोर कोरोना पॉजिटिव

नैनीताल के रामनगर में 14 साल के किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह किशोर कुछ दिन पहले ही रामपुर से अपने घर आया था. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

  • शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन ने जारी किया संशोधन आदेश

कोरोना महामारी के बीच प्रवासियों की निगरानी के लिए उत्तराखंड शासन की तरफ से शिक्षकों की तैनाती का आदेश जारी किया गया था. जिसके बाद शिक्षकों की तरफ से आदेश में संशोधन की मांग की गयी थी. वहीं, नये आदेश के तहत शिक्षकों को अपने मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए दो दिन का समय दिया गया है.

  • उत्तराखंड में एक लाख प्रवासियों की हुई घर वापसी

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को त्रिवेंद्र सरकार वापस ला रही है. उत्तराखंड आने के लिए अभी तक 2 लाख 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 1 लाख 11 हजार 713 लोगों को उत्तराखंड वापस लाया जा चुका है.

  • बिहार के श्रमिकों को क्यों देना पड़ा टिकट का पैसा, DM ने बताई वजह

राजधानी देहरादून से मणिपुर और बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. बिहार जाने वाली ट्रेनों में श्रमिकों को 630 रुपए टिकट के देने पड़ रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन एक निश्चित प्रक्रिया के तहत श्रमिकों को वापस भेज रहा है.

  • क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में पुलिस ने दर्ज किए 182 मुकदमे

लॉकडाउन के बीच प्रदेश में पिछले 15 दिनों से लाखों की संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं. प्रवासियों में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकल रहे हैं. कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जा रहा है, लेकिन कुछ लोग क्वारंटाइन में लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर घूम रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन मामले में प्रदेश में आज तक कुल 182 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत किए हैं.

  • लूट के इरादे से फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

गदरपुर क्षेत्र में बीते महीने पहले हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आज सभी आरोपियों को एक खंडहर से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ये सभी आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे थे. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचा.

  • ओलावृष्टि और बरसात से 10 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद

बीते दिनों हुई जमकर ओलावृष्टि और बरसात के चलते कुमाऊं मंडल में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, तिलहन और दलहन के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान नैनीताल जनपद में हुआ है. जबकि दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा जनपद के किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.