ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - अपराधियों पर सख्त कार्रवाई

देहरादून महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए लालचंद शर्मा, गोगी को मिली जिम्मेदारी. शिवपुरी जंगल कैंप में चोरी करने वाला मैनेजर तिहाड़ गांव से गिरफ्तार, मोबाइल नकदी बरामद. अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों के किनारे स्थित घाटों की स्थिति दयनीय, कब होगा कायाकल्प. अपराधियों पर सख्त कार्रवाई ना होने पर DGP खफा, अवैध संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश. एसिड अटैक पीड़िता के हक में बड़ा फैसला, HC ने उत्तराखंड सरकार को ₹35 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:02 AM IST

1-देहरादून महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए लालचंद शर्मा, गोगी को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह (Chakrata MLA Pritam Singh) के करीबी माने जाने वाले लालचंद शर्मा (Dehradun Former Congress President) को पार्टी कार्यक्रमों से पैरलल कार्यक्रम चलाने का खामियाजा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद की कुर्सी गंवाकर चुकाना पड़ा है.

2-शिवपुरी जंगल कैंप में चोरी करने वाला मैनेजर तिहाड़ गांव से गिरफ्तार, मोबाइल नकदी बरामद

ऋषिकेश के शिवपुरी जंगल कैंप से चोरी करके भागा मैनेजर गिरफ्तार कर लिया गया है. मुनि की रेती पुलिस ने पंकज नाम के मैनेजर को दिल्ली के तिहाड़ गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी मैनेजर से चोरी किया गया मोबाइल और पांच हजार रुपए बरामद हुए हैं. जिस स्कूटी को लेकर मैनेजर फरार हुआ था, वो पहले ही नैनीताल में सीज है.

3-अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों के किनारे स्थित घाटों की स्थिति दयनीय, कब होगा कायाकल्प

रुद्रप्रयाग के धार्मिक स्थलों में लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं. शीतकाल में भी यहां पर्यटकों की भरमार रहती है. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को गंगा आरती, योग, ध्यान आदि करने के उद्देश्य से अलकनंदा व मंदाकिनी नदी किनारे बनाये गये घाट (Alaknanda and Mandakini river ghats) खंडहर में तब्दील हो गये हैं. 2017 में ही इन घाटों का निर्माण हुआ था, लेकिन पांच वर्षों में ही यह घाट जाने योग्य नहीं रह गये हैं.

4-अपराधियों पर सख्त कार्रवाई ना होने पर DGP खफा, अवैध संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश

उत्तराखंड में गैंगस्टर, भू माफियाओं, ड्रग तस्करों, इनामी अपराधियों और तमाम समाज में भय का वातावरण स्थापित करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में अब तक कोई खास कार्रवाई ना होने पर डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने खासी नाराजगी जताई है. साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

5- विजय दिवस पर धामी सरकार का गिफ्ट, रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे अलंकृत सैनिक और वीर नारियां

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अलंकृत सैनिकों एवं वीर नारियों को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा सैनिकों और आश्रितों को नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.

6- एसिड अटैक पीड़िता के हक में बड़ा फैसला, HC ने उत्तराखंड सरकार को ₹35 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया

एसिड अटैक की पीड़िता के हक में आज 16 दिसंबर को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने उत्तराखंड की धामी सरकार को निर्देश दिए है कि एसिड अटैक की पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 35 लाख रुपए दिए जाए. साथ ही उसके इलाज का संपूर्ण खर्च भी सरकार ही वहन करें.

7- शक्तिमान घोड़ा मौत मामला: HC में हुई सुनवाई, याचिकाकर्ता ने आरोपियों को सजा दिलाए जाने की मांग

उत्तराखंड के बहुचर्चित शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. आज कोर्ट ने आरोपियों को सजा दिलाए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. अब कोर्ट मामले में आगामी 21 दिसंबर को सुनवाई करेगी.

8- पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सांसद, प्रधानमंत्री ने चाय का दिया था निमंत्रण

उत्तराखंड के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सांसदों ने पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत की बधाई दी. सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सांसदों को चाय पर बुलाया था.

9- स्वास्थ्य सेवाओं में सेटेलाइट के उपयोग पर राजनीति, योजना को विपक्ष ने बताया जख्मों पर नमक छिड़कना

स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) का दावा है कि राज्य में विभिन्न अस्पतालों को सेटेलाइट (hospitals will be connected by satellite) से जोड़ा जाएगा. इसमें दून मेडिकल कॉलेज से श्रीनगर अस्पताल को जोड़ा जाएगा. वहीं, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से अल्मोड़ा अस्पताल को जोड़ने की शुरुआत की जाएगी. स्वास्थ्य सेवाओं में सेटेलाइट (Satellite use in health services) के उपयोग पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को घेरा है.

10- मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, ABVP ने छात्र संघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए

देहरादून जिले में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी. छात्र नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मसूरी के एमपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव (mussoorie student union election) की तारीख का ऐलान हो गया है. वहीं, छात्र चुनाव की तरीख का ऐलान होते ही एबीवीपी ने एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार पर गंभीर आरोप लगाया है.

1-देहरादून महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए लालचंद शर्मा, गोगी को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह (Chakrata MLA Pritam Singh) के करीबी माने जाने वाले लालचंद शर्मा (Dehradun Former Congress President) को पार्टी कार्यक्रमों से पैरलल कार्यक्रम चलाने का खामियाजा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद की कुर्सी गंवाकर चुकाना पड़ा है.

2-शिवपुरी जंगल कैंप में चोरी करने वाला मैनेजर तिहाड़ गांव से गिरफ्तार, मोबाइल नकदी बरामद

ऋषिकेश के शिवपुरी जंगल कैंप से चोरी करके भागा मैनेजर गिरफ्तार कर लिया गया है. मुनि की रेती पुलिस ने पंकज नाम के मैनेजर को दिल्ली के तिहाड़ गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी मैनेजर से चोरी किया गया मोबाइल और पांच हजार रुपए बरामद हुए हैं. जिस स्कूटी को लेकर मैनेजर फरार हुआ था, वो पहले ही नैनीताल में सीज है.

3-अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों के किनारे स्थित घाटों की स्थिति दयनीय, कब होगा कायाकल्प

रुद्रप्रयाग के धार्मिक स्थलों में लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं. शीतकाल में भी यहां पर्यटकों की भरमार रहती है. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को गंगा आरती, योग, ध्यान आदि करने के उद्देश्य से अलकनंदा व मंदाकिनी नदी किनारे बनाये गये घाट (Alaknanda and Mandakini river ghats) खंडहर में तब्दील हो गये हैं. 2017 में ही इन घाटों का निर्माण हुआ था, लेकिन पांच वर्षों में ही यह घाट जाने योग्य नहीं रह गये हैं.

4-अपराधियों पर सख्त कार्रवाई ना होने पर DGP खफा, अवैध संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश

उत्तराखंड में गैंगस्टर, भू माफियाओं, ड्रग तस्करों, इनामी अपराधियों और तमाम समाज में भय का वातावरण स्थापित करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में अब तक कोई खास कार्रवाई ना होने पर डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने खासी नाराजगी जताई है. साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

5- विजय दिवस पर धामी सरकार का गिफ्ट, रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे अलंकृत सैनिक और वीर नारियां

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अलंकृत सैनिकों एवं वीर नारियों को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा सैनिकों और आश्रितों को नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.

6- एसिड अटैक पीड़िता के हक में बड़ा फैसला, HC ने उत्तराखंड सरकार को ₹35 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया

एसिड अटैक की पीड़िता के हक में आज 16 दिसंबर को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने उत्तराखंड की धामी सरकार को निर्देश दिए है कि एसिड अटैक की पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 35 लाख रुपए दिए जाए. साथ ही उसके इलाज का संपूर्ण खर्च भी सरकार ही वहन करें.

7- शक्तिमान घोड़ा मौत मामला: HC में हुई सुनवाई, याचिकाकर्ता ने आरोपियों को सजा दिलाए जाने की मांग

उत्तराखंड के बहुचर्चित शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. आज कोर्ट ने आरोपियों को सजा दिलाए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. अब कोर्ट मामले में आगामी 21 दिसंबर को सुनवाई करेगी.

8- पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सांसद, प्रधानमंत्री ने चाय का दिया था निमंत्रण

उत्तराखंड के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सांसदों ने पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत की बधाई दी. सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सांसदों को चाय पर बुलाया था.

9- स्वास्थ्य सेवाओं में सेटेलाइट के उपयोग पर राजनीति, योजना को विपक्ष ने बताया जख्मों पर नमक छिड़कना

स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) का दावा है कि राज्य में विभिन्न अस्पतालों को सेटेलाइट (hospitals will be connected by satellite) से जोड़ा जाएगा. इसमें दून मेडिकल कॉलेज से श्रीनगर अस्पताल को जोड़ा जाएगा. वहीं, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से अल्मोड़ा अस्पताल को जोड़ने की शुरुआत की जाएगी. स्वास्थ्य सेवाओं में सेटेलाइट (Satellite use in health services) के उपयोग पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को घेरा है.

10- मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, ABVP ने छात्र संघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए

देहरादून जिले में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी. छात्र नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मसूरी के एमपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव (mussoorie student union election) की तारीख का ऐलान हो गया है. वहीं, छात्र चुनाव की तरीख का ऐलान होते ही एबीवीपी ने एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार पर गंभीर आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.