ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड में पलायन

जनहित के मुद्दों पर आक्रामक होगी यूकेडी, ऐरी ने पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने की दी हिदायत. उत्तराखंड में पलायन: 1,702 गांव हुए घोस्ट विलेज, 1.18 लाख लोग छोड़ चुके पहाड़. पौड़ी में बिना सत्यापन वाले लोगों पर लगा लाखों का जुर्माना, रुड़की में दी गौरा शक्ति एप की जानकारी. चमोली की मानसी नेगी ने जीता गोल्ड, 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिला 10 बेड का हाईटेक आईसीयू, दीन दयाल पार्क का भी हुआ उद्घाटन. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:58 AM IST

1.जनहित के मुद्दों पर आक्रामक होगी यूकेडी, ऐरी ने पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने की दी हिदायत

हल्द्वानी में यूकेडी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. पहले दिन केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जब हम सभी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे तो पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने में उत्तराखंड क्रांति दल का बड़ा योगदान रहा है. उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड की बात करती है.

2.उत्तराखंड में पलायन: 1,702 गांव हुए घोस्ट विलेज, 1.18 लाख लोग छोड़ चुके पहाड़

पलायन उत्तराखंड के लिए नासूर बनता जा रहा है. राज्य के पहाड़ी जिलों के 1702 गांव पूरी तरह खाली यानी घोस्ट विलेज बन चुके हैं. ग्रामीण विकास और पलायन निवारण आयोग (RDMPC) के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने बताया कि उत्तराखंड के गांवों से करीब सवा लाख लोग अपने गांव छोड़ चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान गांव लौटे लोगों में से भी अब 10 फीसदी ही गांवों में रुके हैं.

3.काशीपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल स्नेचर, बनबसा में पुलिस ने शराब पिलाने वालों पर की कार्रवाई

काशीपुर में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Kashipur mobile snatcher arrested) किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है. आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

4.पौड़ी में बिना सत्यापन वाले लोगों पर लगा लाखों का जुर्माना, रुड़की में दी गौरा शक्ति एप की जानकारी

पौड़ी जनपद के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में सत्यापन अभियान (Pauri Police Verification Campaign) चलाया गया. भवन स्वामियों पर भी नियमों का पालन नहीं करने पर चालान की कार्रवाई की गई. पुलिस ने 6 लाख 60 हजार का राजस्व वसूल किया.

5.पिथौरागढ़ के विकास कार्यों की CM ने की समीक्षा, आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पिथौरागढ़ स्थित विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

6.70 साल के रिटायर्ड कर्नल ने दिखाया गजब का जज्बा, 16000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

नैनीताल के रहने वाले डॉ गिरिजा शंकर मुंगली (Retired Colonel Girija Shankar Mungali) ने पैरा जंपिंग में नया कीर्तिमान हासिल (New record achieved in para jumping) किया है. डॉ गिरिजा शंकर मुंगली ने 70 साल की उम्र में 16000 फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग (Girija Shankar Mungali did para jumping) की.

7. चमोली की मानसी नेगी ने जीता गोल्ड, 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से परचम लहराया है. मानसी नेगी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं.

8. सोलर एनर्जी क्षेत्र को फायदेमंद बनाने की कोशिश तेज, नई सौर ऊर्जा नीति लाएगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड सरकार सौर ऊर्जा की नई नीति (new policy of solar energy) लाने की तैयारी कर रही है. सोलर एनर्जी क्षेत्र को फायदेमंद और आसान बनाने के लिए सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं. जल विद्युत निगम को इसके लिए अधिकृत (Jal Vidyut Nigam authorized) भी कर दिया गया है.

9. हरिद्वार के मुद्दों पर होगी 'भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा', ये रहा रूट

हरिद्वार के मुद्दों को लेकर कांग्रेस जल्द ही यात्रा (Congress yatra on the issues of Haridwar) निकालने वाली है. कांग्रेस ने इस यात्रा को भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा (bharat jodo Haridwar Zindabad Yatra) नाम दिया है. इस यात्रा के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने जानकारी दी.

10. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिला 10 बेड का हाईटेक आईसीयू, दीन दयाल पार्क का भी हुआ उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर हैं. ऐसे में पहले दिन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 10 बेड के हाईटेक आईसीयू का उद्घाटन और अल्केश्वर घाट के समीप दीनदयाल पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी लोकार्पण किया.

1.जनहित के मुद्दों पर आक्रामक होगी यूकेडी, ऐरी ने पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने की दी हिदायत

हल्द्वानी में यूकेडी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. पहले दिन केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जब हम सभी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे तो पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने में उत्तराखंड क्रांति दल का बड़ा योगदान रहा है. उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड की बात करती है.

2.उत्तराखंड में पलायन: 1,702 गांव हुए घोस्ट विलेज, 1.18 लाख लोग छोड़ चुके पहाड़

पलायन उत्तराखंड के लिए नासूर बनता जा रहा है. राज्य के पहाड़ी जिलों के 1702 गांव पूरी तरह खाली यानी घोस्ट विलेज बन चुके हैं. ग्रामीण विकास और पलायन निवारण आयोग (RDMPC) के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने बताया कि उत्तराखंड के गांवों से करीब सवा लाख लोग अपने गांव छोड़ चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान गांव लौटे लोगों में से भी अब 10 फीसदी ही गांवों में रुके हैं.

3.काशीपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल स्नेचर, बनबसा में पुलिस ने शराब पिलाने वालों पर की कार्रवाई

काशीपुर में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Kashipur mobile snatcher arrested) किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है. आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

4.पौड़ी में बिना सत्यापन वाले लोगों पर लगा लाखों का जुर्माना, रुड़की में दी गौरा शक्ति एप की जानकारी

पौड़ी जनपद के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में सत्यापन अभियान (Pauri Police Verification Campaign) चलाया गया. भवन स्वामियों पर भी नियमों का पालन नहीं करने पर चालान की कार्रवाई की गई. पुलिस ने 6 लाख 60 हजार का राजस्व वसूल किया.

5.पिथौरागढ़ के विकास कार्यों की CM ने की समीक्षा, आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पिथौरागढ़ स्थित विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

6.70 साल के रिटायर्ड कर्नल ने दिखाया गजब का जज्बा, 16000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

नैनीताल के रहने वाले डॉ गिरिजा शंकर मुंगली (Retired Colonel Girija Shankar Mungali) ने पैरा जंपिंग में नया कीर्तिमान हासिल (New record achieved in para jumping) किया है. डॉ गिरिजा शंकर मुंगली ने 70 साल की उम्र में 16000 फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग (Girija Shankar Mungali did para jumping) की.

7. चमोली की मानसी नेगी ने जीता गोल्ड, 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से परचम लहराया है. मानसी नेगी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं.

8. सोलर एनर्जी क्षेत्र को फायदेमंद बनाने की कोशिश तेज, नई सौर ऊर्जा नीति लाएगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड सरकार सौर ऊर्जा की नई नीति (new policy of solar energy) लाने की तैयारी कर रही है. सोलर एनर्जी क्षेत्र को फायदेमंद और आसान बनाने के लिए सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं. जल विद्युत निगम को इसके लिए अधिकृत (Jal Vidyut Nigam authorized) भी कर दिया गया है.

9. हरिद्वार के मुद्दों पर होगी 'भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा', ये रहा रूट

हरिद्वार के मुद्दों को लेकर कांग्रेस जल्द ही यात्रा (Congress yatra on the issues of Haridwar) निकालने वाली है. कांग्रेस ने इस यात्रा को भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा (bharat jodo Haridwar Zindabad Yatra) नाम दिया है. इस यात्रा के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने जानकारी दी.

10. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिला 10 बेड का हाईटेक आईसीयू, दीन दयाल पार्क का भी हुआ उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर हैं. ऐसे में पहले दिन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 10 बेड के हाईटेक आईसीयू का उद्घाटन और अल्केश्वर घाट के समीप दीनदयाल पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी लोकार्पण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.