ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top 10 news

उत्तरकाशी एवलॉन्च: जिन पहाड़ों ने देश दुनिया में फैलाया नाम, उन्हीं ने ली सविता और नवमी की जान. पौड़ी बस हादसे में सूझबूझ से बची कंडक्टर की जान, कई घरों के बुझ गए चिराग. नैनीताल में 50 हजार दर्शकों ने देखा रावण दहन, श्रीराम के जयकारों से गूंजा डीएसए मैदान. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 9am
सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 9:01 AM IST

1- उत्तरकाशी एवलॉन्च: जिन पहाड़ों ने देश दुनिया में फैलाया नाम, उन्हीं ने ली सविता और नवमी की जान
द्रौपदी का डांडा-2 (डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र, उत्तरकाशी) में एवलॉन्च हादसे में उत्तरकाशी की दो बेटियां हिमालय की गोद में सदा के लिए लीन हो गईं. पर्वतारोहण के क्षेत्र में चर्चित नाम बनकर उभरी लोंथरु गांव की 24 वर्षीय एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और भुक्की गांव की नवमी रावत हमेशा उत्तरकाशी के लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी.
2- नैनीताल में 50 हजार दर्शकों ने देखा रावण दहन, श्रीराम के जयकारों से गूंजा डीएसए मैदान
नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. उससे पहले मंच पर राम रावण युद्ध का मंचन किया गया. राम ने रावण का वध किया, जिसके बाद पूरा शहर श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा.

3- पौड़ी बस हादसा: सूझबूझ से बची कंडक्टर की जान, कई घरों के बुझ गए चिराग
पहाड़ पर तेज रफ्तार से चल रही बस इस तरह बेकाबू हुई कि बस में बैठे किसी बाराती को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. लेकिन बस के दरवाजे पर बैठा कंडक्टर शायद स्थिति को भांप गया और दरवाजा खोलकर बस से कूद गया और इस तरह कंडक्टर ने अपनी जान बचा ली. बस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई है.

4- Pauri Bus Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने घायलों का जाना हाल
पौड़ी बस हादसे में घायल हुए 20 लोगों ने से तीन ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसी के साथ पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है . वहीं, गंभीर से घायल 17 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है.

5- BJP ने की हरिद्वार जिला पंचायत प्रत्याशी की घोषणा, राजेंद्र सिंह पर खेला दांव
बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अन्य दलों के विजयी सदस्यों को अपने पाले में लाकर और निर्दलीयों की मदद से बीजेपी पहली बार बोर्ड बनाने जा रही है. ऐसे में अब बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.

6- प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को Red Alert, मौसम विभाग ने भारी बारिश की जताई आशंका
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कल और परसो उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, कुमाऊं में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

7- अंकिता भंडारी हत्याकांड: मुख्य आरोपी के पिता विनोद पहुंचे थाने, बोले- 'पुलकित को कोर्ट से मिलेगा इंसाफ'
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच में अभीतक सारे सबूत मुख्य आरोपी पुलकिल आर्य के खिलाफ ही जा रहे हैं, लेकिन पुलकिल आर्य के पिता विनोद आर्य को लगता है कि उनका बेटा निर्दोष है. इसीलिए उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. विनोद आर्य का मानना है कि पुलकिल आर्य को कोर्ट से इंसाफ मिलेगा.

8- मसूरी में होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन से चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार
मसूरी स्थित होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन के लॉकर से रुपये चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

9- बड़कोट मोटरमार्ग पर लखवाड़ बैंड के पास खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल
देहरादून जिले में बड़कोट मोटर मार्ग लखवाड़ बैंड के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. कार करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी है. हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे.

10- BDC चुनाव जीतने वाली सायरा पर मेहरबान ने लगाए आरोप, मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज
मंगलौर थाना क्षेत्र के नारसन ब्लॉक के लेहबोली गांव से बीडीसी का चुनाव जीतने वाली सायरा के खिलाफ मेहरबान ने पुलिस को तहरीर दी है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को सायरा ने जो अपनी टीसी जमा कराई है, वो फर्जी है. मेहरबान ने सायरा पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की मांग की.

1- उत्तरकाशी एवलॉन्च: जिन पहाड़ों ने देश दुनिया में फैलाया नाम, उन्हीं ने ली सविता और नवमी की जान
द्रौपदी का डांडा-2 (डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र, उत्तरकाशी) में एवलॉन्च हादसे में उत्तरकाशी की दो बेटियां हिमालय की गोद में सदा के लिए लीन हो गईं. पर्वतारोहण के क्षेत्र में चर्चित नाम बनकर उभरी लोंथरु गांव की 24 वर्षीय एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और भुक्की गांव की नवमी रावत हमेशा उत्तरकाशी के लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी.
2- नैनीताल में 50 हजार दर्शकों ने देखा रावण दहन, श्रीराम के जयकारों से गूंजा डीएसए मैदान
नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. उससे पहले मंच पर राम रावण युद्ध का मंचन किया गया. राम ने रावण का वध किया, जिसके बाद पूरा शहर श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा.

3- पौड़ी बस हादसा: सूझबूझ से बची कंडक्टर की जान, कई घरों के बुझ गए चिराग
पहाड़ पर तेज रफ्तार से चल रही बस इस तरह बेकाबू हुई कि बस में बैठे किसी बाराती को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. लेकिन बस के दरवाजे पर बैठा कंडक्टर शायद स्थिति को भांप गया और दरवाजा खोलकर बस से कूद गया और इस तरह कंडक्टर ने अपनी जान बचा ली. बस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई है.

4- Pauri Bus Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने घायलों का जाना हाल
पौड़ी बस हादसे में घायल हुए 20 लोगों ने से तीन ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसी के साथ पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है . वहीं, गंभीर से घायल 17 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है.

5- BJP ने की हरिद्वार जिला पंचायत प्रत्याशी की घोषणा, राजेंद्र सिंह पर खेला दांव
बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अन्य दलों के विजयी सदस्यों को अपने पाले में लाकर और निर्दलीयों की मदद से बीजेपी पहली बार बोर्ड बनाने जा रही है. ऐसे में अब बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.

6- प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को Red Alert, मौसम विभाग ने भारी बारिश की जताई आशंका
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कल और परसो उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, कुमाऊं में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

7- अंकिता भंडारी हत्याकांड: मुख्य आरोपी के पिता विनोद पहुंचे थाने, बोले- 'पुलकित को कोर्ट से मिलेगा इंसाफ'
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच में अभीतक सारे सबूत मुख्य आरोपी पुलकिल आर्य के खिलाफ ही जा रहे हैं, लेकिन पुलकिल आर्य के पिता विनोद आर्य को लगता है कि उनका बेटा निर्दोष है. इसीलिए उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. विनोद आर्य का मानना है कि पुलकिल आर्य को कोर्ट से इंसाफ मिलेगा.

8- मसूरी में होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन से चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार
मसूरी स्थित होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन के लॉकर से रुपये चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

9- बड़कोट मोटरमार्ग पर लखवाड़ बैंड के पास खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल
देहरादून जिले में बड़कोट मोटर मार्ग लखवाड़ बैंड के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. कार करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी है. हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे.

10- BDC चुनाव जीतने वाली सायरा पर मेहरबान ने लगाए आरोप, मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज
मंगलौर थाना क्षेत्र के नारसन ब्लॉक के लेहबोली गांव से बीडीसी का चुनाव जीतने वाली सायरा के खिलाफ मेहरबान ने पुलिस को तहरीर दी है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को सायरा ने जो अपनी टीसी जमा कराई है, वो फर्जी है. मेहरबान ने सायरा पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.