1- महीने के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए क्या हैं नए रेट?
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई. 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा.
2- पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा आज से, INS Vikrant को नौसेना में करेंगे शामिल
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि साथ ही, प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को शाम छह बजे कोच्चि मेट्रो फेज-दो परियोजना का शिलान्यास करेंगे और एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक पहले हिस्से- चरण-1 ए का उद्घाटन करेंगे.
3- कुमाऊं की लाइफ लाइन रानीबाग पुल का CM धामी आज करेंगे लोकार्पण, ₹7.14 करोड़ है लागत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचेंगे. सीएम कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रानीबाग पुल का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
4- काशीपुर में गणपति महोत्सव का आगाज, घर-घर विराजे विराजे गणपति बप्पा
प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी गणपति महोत्सव का (Ganesh Festival in Kashipur) आगाज हो गया है. इस मौके पर काशीपुर में सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ घरों में भी गणपति बप्पा विराजमान हो गए है. अब अगले 9 दिनों तक इन पंडालों में धूम रहेगी.
5- रानीखेत के श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर में विराजे बप्पा, निकाली गई शोभा यात्रा
अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर में गणपति जी की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया है. अब 8 सितंबर को दही हाण्डी कार्यक्रम और विसर्जन यात्री निकाली जाएगी.
6- यहां विराजित हुए चॉकलेट के गणेशजी, दूर-दूर से दर्शन को पहुंच रहे लोग
आगरा में गणेश चतुर्थी के खास मौके के लिए चॉकलेट के गणपति (Chocolate Ganesh) बनाए गए हैं. चलिए जानते हैं इस प्रतिमा के खासियत के बारे में.
7- डैमेज कंट्रोल के लिए फ्रंटफुट पर खेल रहे CM धामी, इन बयानों के क्या हैं मतलब?
उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों में गड़बड़ी मामले में फंसी बीजेपी सरकार अब इस आफत से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ रही है. ऐसे में बीजेपी ने खासकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन मुद्दों को उठाना शुरू कर दिया है, जिसे लोगों का ध्यान भटकाया जा सके.
8- उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी भी जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है.
9- भूस्खलन के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद, नैनीताल जिले में 16 सड़कें ब्लॉक
पहाड़ों में रुक रुक कर हो रही बरसात लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. नैनीताल जनपद में बरसात के चलते 16 मार्ग बंद हैं, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे (NH-58) व्यासी में अटाली गंगा के पास बंद है. संबंधित विभाग हाईवे को खोलने में जुटा है.
10- पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बदतर, मरने वालों की संख्या 1,191 पहुंची
पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,191 हो गई. क्योंकि उत्तर से आए बाढ़ के पानी ने सिंध के दादू जिले में बांधों को तोड़ना शुरू कर दिया है.