ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति. सोनिया गांधी आज ED के समक्ष होंगी पेश, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन. घांघरिया में लैंडस्लाइड के बाद हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं को रोका गया. उत्तराखंड में आफत की बारिश!, आज इन 6 जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 9am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 8:59 AM IST

1- Presidential Election Result 2022 : आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति
भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू होगी. सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.

2- National Herald Case: सोनिया गांधी आज ED के समक्ष होंगी पेश, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (75) को आज (गुरुवार) तलब किया है. ईडी ने इससे पहले भी सोनिया गांधी को दो बार समन जारी किया था, लेकिन कोविड​​-19 और फेफड़ों में संक्रमण के कारण वह पेश नहीं हुई थीं. चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी.

3- घांघरिया में लैंडस्लाइड के बाद हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं को रोका गया
चमोली जिले में स्थित घंघरिया में पहाड़ टूटा है. पहाड़ टूटकर लक्ष्मण गंगा नदी में गिरा है. ये इलाका फूलों की घाटी का मुख्य पड़ाव है. घांघरिया में मौजूद लोगों ने पहाड़ टूटकर गिरने की घटना को कैमरे में कैद किया है.

4- बाढ़ की तबाही झेल रहे उत्तराखंड को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, बोट पर 'मौज' काटते BJP नेता का वीडियो वायरल
धर्मनगरी हरिद्वार में जो नाव डूबने वालों को बचाने के लिए लगाई गई है, उस पर बीजेपी नेता और जिला महामंत्री विकास तिवारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ घूम रहे हैं. बोट में घूमने का वीडियो विकास तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे हरिद्वार में ही नैनीताल की बोटिंग का आनंद ले रहे हैं.

5- उत्तराखंड में आफत की बारिश!, आज इन 6 जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है.

6- विधानसभा में नहीं चलेगा अटैचमेंट का 'खेल', स्पीकर ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अटैचमेंट पर गए इन कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर अपने मूल विभाग में तैनाती के आदेश जारी किये हैं. अगर कोई कर्मचारी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

7- डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, ब्लड बैंकों को भी दिये निर्देश
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बारिश के साथ ही डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए सर्वे करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा विभाग ने ब्लड की उपलब्धता के लिए भी ब्लड बैंकों को निर्देश जारी किये हैं.

8- प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर बाल संरक्षण आयोग की सीधी नजर, बच्चों के अधिकारों का नहीं होगा हनन
प्रदेश के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों पर अब सीधी बाल संरक्षण आयोग की नजर रहेगी. इसके लिए बाल संरक्षण आयोग ने प्लान भी तैयार किया है. बाल संरक्षण आयोग ने स्कूलों में शिक्षा के स्तर और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से ये कदम उठाया है.

9- उत्तराखंड में बरसात से बिगड़े हालात, 3 दिन में डूबे 12 लोग, कहीं बही गाड़ियां तो कहीं टूटे पुल
उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक बरसात की मार है. जगह-जगह पर बारिश के कारण लोग बेहाल हैं. हालात ये हैं कि उफनाई नदियों में कहीं गाड़ियां डूब रही हैं तो कहीं लोग. लैंड स्लाइड के कारण भी हालात और भी खराब हो गये हैं.

10- 23 करोड़ की लागत से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का कायाकल्प, जीर्णोद्धार के बाद देखिए आर्किटेक्चर
पहाड़ों की रानी की पहचान जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से भी की जाती है. देश विदेश से सैलानी जॉर्ज एवरेस्ट हाउस घूमने आते हैं. वहीं, वर्तमान में इसका जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. जॉर्ज एवरेस्ट का पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है.

1- Presidential Election Result 2022 : आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति
भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू होगी. सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.

2- National Herald Case: सोनिया गांधी आज ED के समक्ष होंगी पेश, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (75) को आज (गुरुवार) तलब किया है. ईडी ने इससे पहले भी सोनिया गांधी को दो बार समन जारी किया था, लेकिन कोविड​​-19 और फेफड़ों में संक्रमण के कारण वह पेश नहीं हुई थीं. चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी.

3- घांघरिया में लैंडस्लाइड के बाद हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं को रोका गया
चमोली जिले में स्थित घंघरिया में पहाड़ टूटा है. पहाड़ टूटकर लक्ष्मण गंगा नदी में गिरा है. ये इलाका फूलों की घाटी का मुख्य पड़ाव है. घांघरिया में मौजूद लोगों ने पहाड़ टूटकर गिरने की घटना को कैमरे में कैद किया है.

4- बाढ़ की तबाही झेल रहे उत्तराखंड को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, बोट पर 'मौज' काटते BJP नेता का वीडियो वायरल
धर्मनगरी हरिद्वार में जो नाव डूबने वालों को बचाने के लिए लगाई गई है, उस पर बीजेपी नेता और जिला महामंत्री विकास तिवारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ घूम रहे हैं. बोट में घूमने का वीडियो विकास तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे हरिद्वार में ही नैनीताल की बोटिंग का आनंद ले रहे हैं.

5- उत्तराखंड में आफत की बारिश!, आज इन 6 जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है.

6- विधानसभा में नहीं चलेगा अटैचमेंट का 'खेल', स्पीकर ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अटैचमेंट पर गए इन कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर अपने मूल विभाग में तैनाती के आदेश जारी किये हैं. अगर कोई कर्मचारी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

7- डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, ब्लड बैंकों को भी दिये निर्देश
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बारिश के साथ ही डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए सर्वे करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा विभाग ने ब्लड की उपलब्धता के लिए भी ब्लड बैंकों को निर्देश जारी किये हैं.

8- प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर बाल संरक्षण आयोग की सीधी नजर, बच्चों के अधिकारों का नहीं होगा हनन
प्रदेश के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों पर अब सीधी बाल संरक्षण आयोग की नजर रहेगी. इसके लिए बाल संरक्षण आयोग ने प्लान भी तैयार किया है. बाल संरक्षण आयोग ने स्कूलों में शिक्षा के स्तर और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से ये कदम उठाया है.

9- उत्तराखंड में बरसात से बिगड़े हालात, 3 दिन में डूबे 12 लोग, कहीं बही गाड़ियां तो कहीं टूटे पुल
उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक बरसात की मार है. जगह-जगह पर बारिश के कारण लोग बेहाल हैं. हालात ये हैं कि उफनाई नदियों में कहीं गाड़ियां डूब रही हैं तो कहीं लोग. लैंड स्लाइड के कारण भी हालात और भी खराब हो गये हैं.

10- 23 करोड़ की लागत से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का कायाकल्प, जीर्णोद्धार के बाद देखिए आर्किटेक्चर
पहाड़ों की रानी की पहचान जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से भी की जाती है. देश विदेश से सैलानी जॉर्ज एवरेस्ट हाउस घूमने आते हैं. वहीं, वर्तमान में इसका जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. जॉर्ज एवरेस्ट का पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.