1-उत्तराखंड: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला होगा आज
त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अगले दस महीनों के लिए किसे हाथ में सत्ता का चाबी होगी. कौन कांटो भरा ताज पहनेगा इसको लेकर आज (10 मार्च) बड़ा फैसला होने की उम्मीद हैं. सुबह 10 बजे बलबीर रोड स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक होनी है. जिसमें नए मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा की जाएगी.
2-उत्तराखंड सीएम के लिए धन सिंह, कोश्यारी व पोखरियाल समेत कई नाम चर्चा में
त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड का सीएम कौन होगा इसको लेकर अटकलें जारी हैं. धन सिंह रावत, भगत सिंह कोश्यारी, निशंक और सतपाल महाराज समेत कई नाम सामने आ रहे हैं.
3-त्रिवेंद्र सिंह रावत भी नहीं तोड़ पाए उत्तराखंड में सीएम हाउस का मिथक, हुई विदाई
उत्तराखंड की राजनीति में एक बड़ा मिथक जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री आवास में अपशकुन है. यहां जो भी मुख्यमंत्री रहता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. उत्तराखंड की राजनीति में इस समय इसी तरह की चर्चाएं चल रही हैं जिन्होंने सबका ध्यान एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास की तरफ खींचा है.
4-पुलिस ने की कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी, दो हजार लीटर लहन किया नष्ट, शराब माफिया फरार
खटीमा की यूपी बॉर्डर से सटे नगवां रघुलिया गांव में पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान दो हजार लीटर से अधिक लहन नष्ट किया और शराब बनाने की भट्ठी को भी नष्ट किया. वहीं, शराब माफिया मौके से फरार हो गए.
5-सावधना! मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर भी हो रही है ठगी, खाते से 5 लाख रुपए साफ
साइबर ठगों ने मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया शांति नगर के रहने वाले एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी की है. पीड़ित ने थाने में तहरीर लिखा दी है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
6-पहले फेसबुक पर किया प्यार, फिर शादी का झांसा देकर लूट ली अस्मत
हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
7-बागेश्वर: पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुआ सड़क का निर्माण
सेरी गांव के ग्रामीण प्रस्वावित सड़क मार्ग का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद मामला डीएम के पास पहुंचा. डीएम के आदेश पर पुलिस की मौजूदी में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुई.
8-जानिए आज प्रदेश में क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम
देहरादून में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हरिद्वार में भी इसके दामों में बढ़त दर्ज की गई है. उधर हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
9-प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार, 6 जनपदों में बिजली गिरने की आशंका
प्रदेश के 9 जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 6 जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. वहीं, पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों का मौसम भी बदला रहेगा.
10-त्रिवेंद्र के इस्तीफे पर BJP MLA अवतार सिंह भड़ाना बोले- CM को लगी गरीबों की हाय
त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफे पर मुजफ्फरनगर के मीरापुर बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीएम को गरीब जनता की हाय लगी है.