उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो हाथरस मामले की जांच : कांग्रेस
कांग्रेस ने हाथरस मामले की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है. - 12 अक्टूबर को फिर होगी भारत-चीन सैन्य कमांडर स्तरीय वार्ता
भारत और चीन के बीच फिर एक बार फिर सैन्य कमांडर स्तर पर बातचीत होने जा रही है. बातचीत का यह दौर 12 अक्टूबर को शुरू होगा. - मंत्रियों को प्रभारी जनपदों में हाजिरी लगाने के दिए निर्देश, जनता की समस्या सुनेंगे मंत्री
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मंत्रियों को प्रभारी जिले में जाकर नाइट स्टे करने, कार्यकर्ता के घर खाने और आम लोगों की शिकायतों को सुनने के निर्देश दिए गए हैं. - उत्तराखंड में आज मिले 1419 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 652 की मौत
सूबे में आज कोरोना वायरस के 1419 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 51,481 हो गई है. वहीं, अब तक 41,780 (253 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. - उत्तराखंड में माटी कला के लिए खोला जाएगा प्रशिक्षण केंद्र, मिट्टी के बर्तनों को बढ़ावा
उत्तराखंड में माटी कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कला से जुड़े लोगों को बढ़ावा देने और सरकारी क्षेत्र में भी मिट्टी के उपकरणों के उपयोग करने का निर्णय लिया है. - पर्यटकों से गुलजार होने लगी सरोवर नगरी, नैनीताल पार्किंग हुई फुल
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर से सरोवर नगरी नैनीताल गुलजार होने लगी है. यहां धीरे-धीरे पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. पर्यटकों के नैनीताल की ओर रुख करने से बीते 6 महीनों से वीरान पड़े पर्यटक स्थल अब गुलजार होने लगे हैं. - डोबरा-चांठी पुल पर लोड टेस्टिंग के लिए खड़े किये गये 14 लोडेड ट्रक
डोबरा-चांठी मोटरेबल झूला पुल बनकर तैयार हो गया है. बहुत जल्द ही इसका उद्घाटन भी होने वाला है. उद्घाटन से पहले आज इस पुल की टेस्टिंग के लिए इसके उपर 14 लोडेड ट्रक खड़े किये गये . - भारत के आखिरी माणा गांव में अभी भी लॉकडाउन, पंचायत ने सर्वसम्मति से लिया फैसला
भारत-चीन सीमा से लगे देश के अंतिम गांव माणा में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है. गांव में हुई ग्राम पंचायत की आम बैठक में सर्वसम्मति से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. - पिथौरागढ़: जल्द स्थापित होंगी दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं, DPR तैयार करने में जुटा यूजेवीएनएल
यूजेवीएनएल कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जनपद में दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने जा रहा है. जिसकी डीपीआर बनाने का काम इन दिनों जोरों पर है. - हरिद्वार में श्रमिक कल्याण परिषद की बैठक, सात अक्टूबर से बड़े आंदोलन की चेतावनी
श्रमिक कल्याण परिषद ने आज हरिद्वार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सात अक्टूबर से बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है.