उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
1- बागेश्वर की पुलिस कप्तान रचिता जुयाल बनीं राज्यपाल की एडीसी
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की नई एडीसी की जिम्मेदारी बागेश्वर की एसपी रचिता जुयाल को सौंपी गयी है. जल्द ही रचिता अपना पदभार संभालेंगी.
2- रंग लाई अजय की पहल, हरिद्वार में दिव्यांगजनों के लिए बनेगा घरौंदा
डोईवाला के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार की पहल के बाद हरिद्वार में मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए घरौंदा बनने जा रहा है. हरिद्वार में बनने वाले घरौंदे में 50 दिव्यांग बच्चे रह सकते हैं.
3- पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर नाबालिग की तस्वीरें लेकर किया ब्लैकमेल
एक युवक ने पहले नाबालिग को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती का झांसा दिया. इसके बाद उसने नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो ले ली और ब्लैकमेल करने लगा. किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
4- उच्च स्तरीय जांच का राज्यमंत्री रेखा आर्य ने किया स्वागत, जांच अधिकारी को लेकर खड़े किये सवाल
राज्यमंत्री रेखा आर्य और आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के बीच चल रहे विवाद को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है. जांच का रेखा आर्य ने स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने कमेटी की जांच एक आईएएस अधिकारी को सौंपने पर सवाल खड़े किये हैं.
5- खटीमा: 17 लोग कोरोना से संक्रमित, 5 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए
खटीमा में 17 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी संक्रमितों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, 5 नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं.
6- राज्यमंत्री रेखा आर्य बनाम IAS मामले में कूदी कांग्रेस, सीएम त्रिवेंद्र से मांगा इस्तीफा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार और प्रशासन के बीच इतना अंतर्विरोध इससे पहले राज्य में कभी देखने को नहीं मिला.
7- नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष का आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी
नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट मुक्त करने की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं
8- पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसे जेठ-ननदोई, विवाहिता से किया सामूहिक दुष्कर्म
घर में अकेला पाकर जेठ और ननदोई ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
9- गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में 1 नवम्बर से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, UGC ने जारी की गाइडलाइन
यूजीसी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय को एक नवंबर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 की कक्षाएं शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.यूजीसी ने 31 अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कर एक नवंबर से कक्षाएं शुरू करने को कहा है.
10- उत्तराखंड में 'पढ़ना-लिखना' अभियान चलाएगी केंद्र सरकार, 4 महीनों में 120 घंटे पढ़ाएंगे वॉलिंटियर्स
केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड में पढ़ना-लिखना अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत राज्य के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाया जाएगा. इस अभियान के तहत वॉलिंटियर्स को 4 महीनों में 120 घंटे पढ़ाने का लक्ष्य दिया जाएगा.