- 15 घंटे बाद खुला केदारनाथ हाईवे, अलकनंदा नदी के ऊपर बना पुल गिन रहा अंतिम सांसें
बारिश के बीच केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन का दौर जारी है. हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे 15 घंटों तक फाटा के निकट बंद रहा. यहां पर हाईवे बंद रहने से राजमार्ग के दोनों ओर हजारों तीर्थयात्री फंसे रहे. राजमार्ग के खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. - मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड मिलने पर बोले अभिनव कुमार, 'जल्द उत्तराखंड में बनेगी फिल्म सिटी'
उत्तराखंड को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार मिला है. ऐसे में प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बेहतर माहौल स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयास का असर दिखाई दे रहा है. शायद यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में निर्माताओं की पहली पसंद उत्तराखंड बना है. - स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीकोट बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टरों को लगाई फटकार
कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के बेस अस्तपाल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिली खामियों पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन एवं मौके पर मौजूद डॉक्टरों को फटकार लगाई. उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से डॉक्टरों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. - उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी, शासनादेश जारी
उत्तराखंड पुलिस विभाग में हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल सहित सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. इस मामले में राज्यपाल की स्वीकृति के बाद शासनदेश जारी किया गया है. राज्य सरकार गृह विभाग आदेश पत्र अनुसार, अब पुलिस विभाग में नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को हर साल मिलने वाले वर्दी भत्ते को 2250 रुपए को बढ़ाकर 3300 कर दिया गया है. - ऋषिकेश में युवक करने जा रहा था सुसाइड, छत्तीसगढ़ से आए एक फोन कॉल से बची जान
पूरा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से जुड़ा है. ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल को छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव का फोन आया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ का एक युवक ऋषिकेश पहुंचा है और उसने फोन पर घरवालों को सुसाइड करने की बात कई है. - CRPF कैंप में SI ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
काठगोदाम के सीआरपीएफ कैंप में सब इंस्पेक्टर के आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने से पहले सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था. वीडियो कॉल करते हुए ही सब इंस्पेक्टर ने खुद को फांसी लगाई. सब इंस्पेक्टर की तीन माह पहले ही शादी हुई थी. - 9 से 15 अगस्त तक कांग्रेस मनाएगी अगस्त क्रांति दिवस, निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा यात्रा को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे बड़े नेता शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. बैठक में 9 अगस्त से शुरू होने जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर मंथन किया गया. - नीलकंठ महादेव मार्ग पर 12 किमी पैदल चले पौड़ी जिलाधिकारी, कांवड़ मेले के इंतजामों की जानी हकीकत
उत्तराखंड भाले के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार, ऋषिकेश और पौड़ी जिले में नीलकंठ महादेव के मंदिर में पहुंच रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन की तरफ से भी कांवड़ियों की हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन के आलाअधिकारी खुद ग्राउंड लेवल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों का जायजा ले रहे हैं. शनिवार को पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी कांवड़ियों के साथ आम आदमी की तरह नीलकंठ महादेव मार्ग पर करीब 12 किमी पैदल चले और हालात का जायजा लिया. - उत्तराखंड में हरियाणा की तर्ज पर होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने गठित की कमेटी
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की और से हरियाणा की तबादला नीति के तर्ज पर शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नीति तैयार करने की पूरी तैयारी कर दी गई है. इस ट्रांसफर नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग की और से 9 सदस्ययीय कमेटी का गठन किया गया है, जो कि एक सप्ताह भीतर नई ट्रांसफर नीति का ड्राफ्ट तैयार कर शिक्षा विभाग को सौपेंगी. जिसके बाद इस ड्राफ्ट को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा. - Kanwar Yatra: डाक कांवड़ वाहनों के लिए 26 जुलाई तक हरिद्वार में टोल प्लाजा फ्री
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा अपने पूरे शबाब पर है. धर्मनगरी हरिद्वार में रोजना लाखों की संख्या में कांवड़ियां गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े, इसलिए हरिद्वार में टोल प्लाजा को कांवड़ियों के लिए फ्री कर दिया गया है. हरिद्वार जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों सुविधा को देखते हुए भगवानपुर और बहादराबाद टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया है. 26 जुलाई तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9 PM - 9 pm big news
15 घंटे बाद खुला केदारनाथ हाईवे. जल्द उत्तराखंड में बनेगी फिल्म सिटी.स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीकोट बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण. उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी. ऋषिकेश में युवक करने जा रहा था सुसाइड.CRPF कैंप में SI ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी. पढ़े रात 9 बजे की दस बड़ी खबरें...
UTTARAKHAND
- 15 घंटे बाद खुला केदारनाथ हाईवे, अलकनंदा नदी के ऊपर बना पुल गिन रहा अंतिम सांसें
बारिश के बीच केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन का दौर जारी है. हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे 15 घंटों तक फाटा के निकट बंद रहा. यहां पर हाईवे बंद रहने से राजमार्ग के दोनों ओर हजारों तीर्थयात्री फंसे रहे. राजमार्ग के खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. - मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड मिलने पर बोले अभिनव कुमार, 'जल्द उत्तराखंड में बनेगी फिल्म सिटी'
उत्तराखंड को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार मिला है. ऐसे में प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बेहतर माहौल स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयास का असर दिखाई दे रहा है. शायद यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में निर्माताओं की पहली पसंद उत्तराखंड बना है. - स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीकोट बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टरों को लगाई फटकार
कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के बेस अस्तपाल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिली खामियों पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन एवं मौके पर मौजूद डॉक्टरों को फटकार लगाई. उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से डॉक्टरों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. - उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी, शासनादेश जारी
उत्तराखंड पुलिस विभाग में हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल सहित सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. इस मामले में राज्यपाल की स्वीकृति के बाद शासनदेश जारी किया गया है. राज्य सरकार गृह विभाग आदेश पत्र अनुसार, अब पुलिस विभाग में नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को हर साल मिलने वाले वर्दी भत्ते को 2250 रुपए को बढ़ाकर 3300 कर दिया गया है. - ऋषिकेश में युवक करने जा रहा था सुसाइड, छत्तीसगढ़ से आए एक फोन कॉल से बची जान
पूरा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से जुड़ा है. ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल को छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव का फोन आया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ का एक युवक ऋषिकेश पहुंचा है और उसने फोन पर घरवालों को सुसाइड करने की बात कई है. - CRPF कैंप में SI ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
काठगोदाम के सीआरपीएफ कैंप में सब इंस्पेक्टर के आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने से पहले सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था. वीडियो कॉल करते हुए ही सब इंस्पेक्टर ने खुद को फांसी लगाई. सब इंस्पेक्टर की तीन माह पहले ही शादी हुई थी. - 9 से 15 अगस्त तक कांग्रेस मनाएगी अगस्त क्रांति दिवस, निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा यात्रा को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे बड़े नेता शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. बैठक में 9 अगस्त से शुरू होने जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर मंथन किया गया. - नीलकंठ महादेव मार्ग पर 12 किमी पैदल चले पौड़ी जिलाधिकारी, कांवड़ मेले के इंतजामों की जानी हकीकत
उत्तराखंड भाले के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार, ऋषिकेश और पौड़ी जिले में नीलकंठ महादेव के मंदिर में पहुंच रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन की तरफ से भी कांवड़ियों की हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन के आलाअधिकारी खुद ग्राउंड लेवल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों का जायजा ले रहे हैं. शनिवार को पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी कांवड़ियों के साथ आम आदमी की तरह नीलकंठ महादेव मार्ग पर करीब 12 किमी पैदल चले और हालात का जायजा लिया. - उत्तराखंड में हरियाणा की तर्ज पर होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने गठित की कमेटी
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की और से हरियाणा की तबादला नीति के तर्ज पर शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नीति तैयार करने की पूरी तैयारी कर दी गई है. इस ट्रांसफर नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग की और से 9 सदस्ययीय कमेटी का गठन किया गया है, जो कि एक सप्ताह भीतर नई ट्रांसफर नीति का ड्राफ्ट तैयार कर शिक्षा विभाग को सौपेंगी. जिसके बाद इस ड्राफ्ट को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा. - Kanwar Yatra: डाक कांवड़ वाहनों के लिए 26 जुलाई तक हरिद्वार में टोल प्लाजा फ्री
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा अपने पूरे शबाब पर है. धर्मनगरी हरिद्वार में रोजना लाखों की संख्या में कांवड़ियां गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े, इसलिए हरिद्वार में टोल प्लाजा को कांवड़ियों के लिए फ्री कर दिया गया है. हरिद्वार जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों सुविधा को देखते हुए भगवानपुर और बहादराबाद टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया है. 26 जुलाई तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.