1.उत्तराखंड में कोरोनाः बुधवार को मिले 227 नए केस, 5 मरीजों की मौत
प्रदेश में अभी 3515 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92,593 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है.
2.प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्र पहाड़ में नहीं बनाये जाने पर यूथ कांग्रेस में आक्रोश, फूंका पुतला
प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र पहाड़ों में नहीं बनाएं जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 10 जनवरी को आबकारी विभाग की परीक्षाएं होनी है, लेकिन सरकार ने राज्य में सिर्फ देहरादून और हल्द्वानी में केन्द्र बनाए हैं.
3.CM त्रिवेंद्र ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना से जंग जीतने के बाद वापस देहरादून लौट आए हैं. इस मौके पर सीएम ने स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी है.
4.देहरादून पहुंचते ही सड़कों के लिए सीएम ने जारी किया बजट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून पहुंचते ही कई क्षेत्रों के लिए सड़कों के कार्यों को मंजूरी दी है. सीएम ने कई विधानसभा क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग के तहत नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्यों के साथ ही दूसरे कई कामों के लिए भी वित्तीय स्वीकृति दी है. साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए धनराशि भी जारी की है.
5.रानीखेत पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, लगाए गो बैक के नारे
रानीखेत पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. उनके काफिले को घेरकर कांग्रेसियों ने गो बैक के नारे लगाए.
6.'आप' ने संगठन का किया विस्तार, बनाये 5 नये उपाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने 5 और उपाध्यक्षों को दायित्व सौंपा है. इसके अलावा चार ज्वाइंट सेक्रेट्री भी बनाये गये हैं.
7.एलटी की भर्ती में MA फाइन आर्ट और चित्रकला के छात्र पात्रता से बाहर, फैसले का विरोध करेंगे हरदा
पूर्व सीएम हरीश रावत एलटी की भर्ती प्रक्रिया में MA फाइन आर्ट और चित्रकला के अभ्यर्थियों को पात्रता से बाहर किए जाने के खिलाफ गुरुवार को रखेंगे मौन उपवास.
8.छात्रवृत्ति घोटाला: UP के सहारनपुर स्थित यूनिवर्सिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार
उत्तराखंड का चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसएसटी के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले के दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ देहरादून के डालनवाला और विकास नगर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
9.कालाढूंगीः लाखों की खैर की लकड़ियां बरामद, तस्कर मौके से फरार
कालाढूंगी वन क्षेत्रों में कीमती लकड़ियों की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज बरहैनी रेंज में वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए कीमती खैर की लकड़ियां बरामद की. हालांकि, तस्कर भागने में कामयाब रहे.
10.दिल्ली-देहरादून हाईवे का कार्य पूरा करने के लिए दी गई नई डेडलाइन
दिल्ली- देहरादून हाईवे की डेडलाइन 15 जनवरी तक की तय की गई है. कुंभ की तैयारियों के चलते केंद्र और प्रदेश सरकार नेशनल हाईवे के कार्यों को प्राथमिकता से करा रही है.