ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में वोट शेयर में किसका चलेगा जादू, BJP और कांग्रेस के अब तक ये रहे आंकड़े. श्याम मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री कैसो चटक रंग डारो....लालकुआं-भोजीपुरा ट्रैक पर विद्युतीकरण ट्रेन का ट्रायल, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन. उत्तराखंड की राजनीति में सबसे ऊपर हिंदुत्ववाद, चुनावी मैदान में दिलचस्प भिड़ंत. उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 9:05 AM IST

1-उत्तराखंड में वोट शेयर में किसका चलेगा जादू, BJP और कांग्रेस के अब तक ये रहे आंकड़े

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. परिणाम तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या रहा आज तक उत्तराखंड में वोट शेयर.

2-श्याम मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री कैसो चटक रंग डारो...

नैनीताल में नौ दिवसीय फागोत्सव (होली महोत्सव) का रंगारंग आगाज हो गया है. फागोत्सव (होली महोत्सव) 8 से 19 मार्च तक होने जा रहा है. नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा आयोजित होली महोत्सव में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों से 20 से अधिक दल प्रतिभाग कर रहे हैं और होली के रंगों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

3-लालकुआं-भोजीपुरा ट्रैक पर विद्युतीकरण ट्रेन का ट्रायल, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.पूर्वोत्तर रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान एवं मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विद्युत ट्रैक पर ट्रेन का ट्रायल किया.लालकुआं से भोजीपुरा 65 किलोमीटर की दूरी 110 की स्पीड से 45 मिनट में ट्रेन ने तय की.

4-उत्तराखंड की राजनीति में सबसे ऊपर हिंदुत्ववाद, चुनावी मैदान में दिलचस्प भिड़ंत

उत्तराखंड में चुनावों के दौरान धार्मिक ध्रुवीकरण और हिंदुत्व एक बड़ा फैक्टर रहा है. देवभूमि होने के नाते यहां के चुनावों में इन धार्मिक स्थानों का काफी महत्व है. उत्तराखंड में साल 2017 चुनाव में 57 सीट पाकर बीजेपी की अगर प्रचंड जीत हुई तो उसमें इन धार्मिक स्थलों और हिंदुत्व का एजेंडा सबसे बड़ा फैक्टर रहा. ऐसे में 2022 के चुनावी परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हैं कि इस बार जनता किस मुद्दे पर और किसे अपना नेता चुनती है.

5-शिकारियों के बिछाए फंदे में फंसा गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज में झाड़ियों में शिकारियों द्वारा वन्यजीवों के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में एक गुलदार फंस गया. ग्रामीणों ने जैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना दी महकमे में हड़कंप मच गया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइजर कर रानीबाग रिसर्च सेंटर भेजा.

6-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहने के आसार हैं.

7-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ है.

8-डालनवाला में अधिकारियों की शह पर निगम की भूमि पर कब्जा, पार्षदों ने की कार्रवाई की मांग

पार्षदों का कहना है कि निगम के अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिला. ऐसे में कहीं न कहीं यह लगता है कि भू माफिया के साथ नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत है. जिसके कारण भू माफिया निगम की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं.

9-Eelection 2022: काउंटिंग को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कसी कमर, शराब की दुकानें भी रहेगी बंद

10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आएगे. 10 मार्च की मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासन में पूरी व्यवस्था कर रखी है. कुछ जिलों में एतिहयात के तौर अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा गया है. मतगणना से एक दिन पहले शराब की दुकानें भी बंद दी जाएगी.

10-साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में पुलिस ने लौटाये ₹7.50 लाख

पौड़ी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ित के खाते में 7 लाख 51 हजार रुपये वापस लौटाए हैं. वहीं, पीड़ित ने पैसे मिलने पर पौड़ी पुलिस टीम का आभार जताया है.

1-उत्तराखंड में वोट शेयर में किसका चलेगा जादू, BJP और कांग्रेस के अब तक ये रहे आंकड़े

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. परिणाम तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा, लेकिन चुनावी मौसम में वोट शेयर का गणित समझना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या रहा आज तक उत्तराखंड में वोट शेयर.

2-श्याम मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री कैसो चटक रंग डारो...

नैनीताल में नौ दिवसीय फागोत्सव (होली महोत्सव) का रंगारंग आगाज हो गया है. फागोत्सव (होली महोत्सव) 8 से 19 मार्च तक होने जा रहा है. नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा आयोजित होली महोत्सव में नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों से 20 से अधिक दल प्रतिभाग कर रहे हैं और होली के रंगों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

3-लालकुआं-भोजीपुरा ट्रैक पर विद्युतीकरण ट्रेन का ट्रायल, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.पूर्वोत्तर रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान एवं मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विद्युत ट्रैक पर ट्रेन का ट्रायल किया.लालकुआं से भोजीपुरा 65 किलोमीटर की दूरी 110 की स्पीड से 45 मिनट में ट्रेन ने तय की.

4-उत्तराखंड की राजनीति में सबसे ऊपर हिंदुत्ववाद, चुनावी मैदान में दिलचस्प भिड़ंत

उत्तराखंड में चुनावों के दौरान धार्मिक ध्रुवीकरण और हिंदुत्व एक बड़ा फैक्टर रहा है. देवभूमि होने के नाते यहां के चुनावों में इन धार्मिक स्थानों का काफी महत्व है. उत्तराखंड में साल 2017 चुनाव में 57 सीट पाकर बीजेपी की अगर प्रचंड जीत हुई तो उसमें इन धार्मिक स्थलों और हिंदुत्व का एजेंडा सबसे बड़ा फैक्टर रहा. ऐसे में 2022 के चुनावी परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हैं कि इस बार जनता किस मुद्दे पर और किसे अपना नेता चुनती है.

5-शिकारियों के बिछाए फंदे में फंसा गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज में झाड़ियों में शिकारियों द्वारा वन्यजीवों के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में एक गुलदार फंस गया. ग्रामीणों ने जैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना दी महकमे में हड़कंप मच गया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइजर कर रानीबाग रिसर्च सेंटर भेजा.

6-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहने के आसार हैं.

7-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ है.

8-डालनवाला में अधिकारियों की शह पर निगम की भूमि पर कब्जा, पार्षदों ने की कार्रवाई की मांग

पार्षदों का कहना है कि निगम के अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिला. ऐसे में कहीं न कहीं यह लगता है कि भू माफिया के साथ नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत है. जिसके कारण भू माफिया निगम की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं.

9-Eelection 2022: काउंटिंग को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कसी कमर, शराब की दुकानें भी रहेगी बंद

10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आएगे. 10 मार्च की मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासन में पूरी व्यवस्था कर रखी है. कुछ जिलों में एतिहयात के तौर अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा गया है. मतगणना से एक दिन पहले शराब की दुकानें भी बंद दी जाएगी.

10-साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में पुलिस ने लौटाये ₹7.50 लाख

पौड़ी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ित के खाते में 7 लाख 51 हजार रुपये वापस लौटाए हैं. वहीं, पीड़ित ने पैसे मिलने पर पौड़ी पुलिस टीम का आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.