ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निशंक ने की मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक हालातों पर हुई चर्चा. श्रीनगर में विदेशी सैलानियों को चढ़ा बैठकी होली का सुरूर, होल्यारों ने जमकर लगाये ठुमके. धीमी गति से चल रहा काकड़ा-गुप्तकाशी बाईपास रोड का कार्य, देरी पर उठ रहे सवाल. उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 8:59 AM IST

1-बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निशंक ने की मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक हालातों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम आने से पहले बीजेपी सियासी गुणा भाग करने में जुट गई है. इसी क्रम में आज दिल्ली में पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और राजनीतिक हालातों पर चर्चा की.

2-श्रीनगर में विदेशी सैलानियों को चढ़ा बैठकी होली का सुरूर, होल्यारों ने जमकर लगाये ठुमके

श्रीनगर गढ़वाल में बैठकी होली का दौर शुरू हो गया है. होल्यारों में श्रीनगरवासियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुरूआत कर दी है. इस दौरान हारमोनियम, ढोलक की थाप पर होल्यारों ने जमकर ठुमके लगाए. शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली का देर रात तक गायन किया जा रहा है, जिससे लोग उमड़ रहे हैं.

3-SDRF जवान राजेंद्र ने माउंट किलिमंजारो को किया फतह, उत्तराखंड पुलिस का बढ़ाया मान

21 फरवरी को वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा द्वारा फ्लैग ऑफ किए जाने के बाद रवाना हुए कॉन्स्टेबल राजेंद्र नाथ ने अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर लिया है.

4-धीमी गति से चल रहा काकड़ा-गुप्तकाशी बाईपास रोड का कार्य, देरी पर उठ रहे सवाल

काकड़ा-ल्वारा-गुप्तकाशी बाईपास राजमार्ग निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.ऐसे में इस बाईपास के बनने में कई वर्षों का समय लग जायेगा. एनएच विभाग के सहायक अभियंता राजबीर ने बताया कि काकड़ा में पुल निर्माण को लेकर पुश्ता तथा आधार स्तम्भ का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन मंदाकिनी नदी की दूसरी साइड पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

5-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज प्रदेश के जनपदों में मौसम साफ रहने से लोगों को थोड़ा राहत मिल सकती है.

6-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 93.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिला है. बात हल्द्वानी और रुद्रपुर की करें तो यहां पर आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

7-कॉर्बेट नेशनल पार्क में 119 बीटों पर है सुरक्षा का जिम्मा, फोरेस्ट गार्ड ऐसे करते हैं निगरानी

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन 119 वन बीट के माध्यम से पार्क के वनों और वन्यजीवों की रक्षा करता है. एक बीट का क्षेत्रफल 1 हजार से 14 हेक्टेयर तक होता है.

8-रुद्रपुर: अवैध खनन में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, दो चौकी इंचार्ज सहित 5 लाइन हाजिर

उधम सिंह नगर एसएसपी ने अवैध खनन में संलिप्त दो चौकी इंचार्ज और 3 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर किया है. साथ ही स्टोन क्रशर और खनन वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

9-ऋषिकेश: केरोसिन टैंकर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ऋषिकेश में बंद पड़े केरोसिन गोदाम में खड़े एक कंटेनर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

10-उत्तराखंड लौटीं छात्राओं ने सरकार को कहा- थैंक्यू, ईटीवी भारत से बयां किए यूक्रेन के खौफनाक हालात

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही उत्तराखंड की 4 छात्राएं रविवार को दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजनों भी भावुक नजर आए. वहीं, छात्राओं ने ETV भारत को आपबीती सुनाई है.

1-बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निशंक ने की मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक हालातों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम आने से पहले बीजेपी सियासी गुणा भाग करने में जुट गई है. इसी क्रम में आज दिल्ली में पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और राजनीतिक हालातों पर चर्चा की.

2-श्रीनगर में विदेशी सैलानियों को चढ़ा बैठकी होली का सुरूर, होल्यारों ने जमकर लगाये ठुमके

श्रीनगर गढ़वाल में बैठकी होली का दौर शुरू हो गया है. होल्यारों में श्रीनगरवासियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुरूआत कर दी है. इस दौरान हारमोनियम, ढोलक की थाप पर होल्यारों ने जमकर ठुमके लगाए. शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली का देर रात तक गायन किया जा रहा है, जिससे लोग उमड़ रहे हैं.

3-SDRF जवान राजेंद्र ने माउंट किलिमंजारो को किया फतह, उत्तराखंड पुलिस का बढ़ाया मान

21 फरवरी को वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा द्वारा फ्लैग ऑफ किए जाने के बाद रवाना हुए कॉन्स्टेबल राजेंद्र नाथ ने अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर लिया है.

4-धीमी गति से चल रहा काकड़ा-गुप्तकाशी बाईपास रोड का कार्य, देरी पर उठ रहे सवाल

काकड़ा-ल्वारा-गुप्तकाशी बाईपास राजमार्ग निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.ऐसे में इस बाईपास के बनने में कई वर्षों का समय लग जायेगा. एनएच विभाग के सहायक अभियंता राजबीर ने बताया कि काकड़ा में पुल निर्माण को लेकर पुश्ता तथा आधार स्तम्भ का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन मंदाकिनी नदी की दूसरी साइड पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

5-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज प्रदेश के जनपदों में मौसम साफ रहने से लोगों को थोड़ा राहत मिल सकती है.

6-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कमी देखी जा रही है. यहां आज पेट्रोल 93.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिला है. बात हल्द्वानी और रुद्रपुर की करें तो यहां पर आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

7-कॉर्बेट नेशनल पार्क में 119 बीटों पर है सुरक्षा का जिम्मा, फोरेस्ट गार्ड ऐसे करते हैं निगरानी

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन 119 वन बीट के माध्यम से पार्क के वनों और वन्यजीवों की रक्षा करता है. एक बीट का क्षेत्रफल 1 हजार से 14 हेक्टेयर तक होता है.

8-रुद्रपुर: अवैध खनन में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, दो चौकी इंचार्ज सहित 5 लाइन हाजिर

उधम सिंह नगर एसएसपी ने अवैध खनन में संलिप्त दो चौकी इंचार्ज और 3 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर किया है. साथ ही स्टोन क्रशर और खनन वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

9-ऋषिकेश: केरोसिन टैंकर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ऋषिकेश में बंद पड़े केरोसिन गोदाम में खड़े एक कंटेनर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

10-उत्तराखंड लौटीं छात्राओं ने सरकार को कहा- थैंक्यू, ईटीवी भारत से बयां किए यूक्रेन के खौफनाक हालात

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही उत्तराखंड की 4 छात्राएं रविवार को दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजनों भी भावुक नजर आए. वहीं, छात्राओं ने ETV भारत को आपबीती सुनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.