1-PM मोदी आज देवभूमि को देंगे एम्स की सौगात, 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये की 23 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टर से संबंधित हैं. इसके साथ ही कुमाऊं को आज एम्स की सौगात मिलेगी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य मंच पर 33 लोग मौजूद रहेंगे.
2-Cyber Crime in Uttarakhand: साल 2021 में पिछले सालों की तुलना में 100% अधिक मुकदमे दर्ज
साल 2021 में उत्तराखंड STF और क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी तादाद में साइबर के गढ़ों में छापेमारी की. साइबर पुलिस ने 1 जनवरी 2021 से 30 नवंबर वर्ष 2021 तक 174 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसके साथ ही साल 2021 साइबर क्राइम में पिछले सालों की तुलना उत्तराखंड में 100% अधिक मुकदमे दर्ज किये.
3-मसूरी में व्यापारियों ने की नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया है. लेकिन मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मसूरी में नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग की है.
4-उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है. मौमस विभाग ने ठंड के लिहाज से प्रदेश के दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौमस विभाग की मानें तो हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले शीतलहर और कोहरा (Cold Wave Grips North India) रहने की संभावना है.
5-उत्तराखंड चुनाव : कांग्रेस की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन
दिल्ली में हुई उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में राज्य की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि अगली बैठक चार जनवरी को होने की उम्मीद है. बता दें, उत्तराखंड में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
6-नानकमत्ता हत्याकांड को लेकर लोगों का हंगामा, परिजन बोले- पहले करो खुलासा, फिर करेंगे अंतिम संस्कार
नानकमत्ता में रस्तोगी ज्वैलर्स परिवार के चार लोगों के शव बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आज पीड़ित परिजनों ने शहर के चौक पर जाम लगाया है.
7-टिहरी ट्रेजरी के दो लेखाकार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, ऋषिकेश में मिली कार, 100 से अधिक फाइलें बरामद
बीती 25 दिसंबर से टिहरी जिले में ट्रेजरी में तैनात लेखाकार यशपाल सिंह नेगी और जय प्रकाश शाह लापता हैं. आज एक लेखाकार की कार ऋषिकेश से बरामद हुई है.
8-हल्द्वानी: PM मोदी की रैली में जाने से पहले जानें ट्रैफिक रूट, इन जगहों पर मिलेगी पार्किंग
हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी भी व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं. रैली में काफी संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में नैनीताल पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था भी तैयार की है.
9-चुनाव से पहले सुमित तिवारी 'हाथ' छोड़ 'साइकिल' पर चढ़ें, कांग्रेस नेतृत्व पर लगाया ये आरोप
हरिद्वार विधानसभा से कांग्रेस प्रभारी सुमित तिवारी ने चुनाव से पहले ही पार्टी को झटका दिया है. सुमित तिवारी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
10-माल्टे का समर्थन मूल्य नहीं हुआ घोषित, मायूस हुए रुद्रप्रयाग के काश्तकार
माल्टे का समर्थन मूल्य घोषित न होने से रुद्रप्रयाग के काश्तकार मायूस हैं.