1-दिल्ली लाया गया जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज उनके आवास कैंट बरार स्क्वायर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.
2-रिहायशी इलाके में गुलदार की धमक रोकने के लिए वन प्रभाग ने शुरू की तैयारी, बनाया प्लान
डीएफओ राजीव धीमान (Narendranagar DFO Rajeev Dhiman) ने बताया कि गुलदार को रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है. जिसके लिए वो लगातार प्रयासरत रहेंगे.
3-दिल्ली में CDS बिपिन रावत के परिवार से मिले सीएम धामी, बंधाया ढांढस
दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया.
4-चुनावी तैयारियों में जुटा नौकरशाह, मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश
2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान ने सीएस ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
5-सड़क दुर्घटना में युवक घायल, मंत्री सुबोध उनियाल अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मानवता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. साथ ही घायल व्यक्ति के इलाज के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
6-सादगीपूर्ण तरीके से होगी IMA देहरादून की POP, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड निर्धारित समय पर ही होगी. बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे. हालांकि सीडीएस के निधन के चलते 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न होगी.
7-हरिद्वार में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में रेट
राजधानी देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखे गए है. वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखी गई है.
8-उत्तराखंड में पाला और कोहरा बढ़ा सकता है टेंशन, ऐसा रहेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है.
9-प्रदेशवासियों ने कैंडल जलाकर अपने 'हीरो' को दी श्रद्धांजलि, लोगों की आंखें हुईं नम
तमिलनाडु के कन्नूर में हुए दुखद हादसे में देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को खो दिया है. उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका और सेना के 11 अधिकारियों का भी निधन हो गया. इन हादसे के बाद पूरे देश में दुख की लहर है. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सभी सैन्य अधिकारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि (people paid tribute to cds bipin rawat) दी गई.
10-CEO सौजन्या की बैठक: उत्तराखंड में इस बार होंगे 4 लाख नए वोटर, बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट
2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की. इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव से संबंधित तैयारियों को लेकर चर्चा की. साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के भी सुझाव सुने. निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था रहेगी. उत्तराखंड में इस बार 4 लाख नए वोटरों ने पंजीकरण कराया है.