ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - नेताजी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़

'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है' ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान. नेताजी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़. देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग संपन्न. केदारनाथ यात्रा में बना एक और रिकॉर्ड! ठंड और हार्ट अटैक से 146 यात्रियों की मौत. रुद्रप्रयाग जिपं उपचुनाव में दो प्रत्याशियों ने भरा नॉमिनेशन. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:04 PM IST

1. 'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है', ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान

अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी के मुताबिक यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है. यह बयान उस वक्त दिया है. जब दोनों प्रदेश की पुलिस कुंडा फायरिंग केस के बाद आमने-सामने हैं.

2. जब हत्या की दो वारदातों से दहला काशीपुर, तब 'खादी' के आगे खाकी हो रही थी 'नतमस्तक'

उत्तराखंड का वो जिला जो दो-दो हत्याओं से दहल उठा हो, वहां पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बीजेपी नेता की भक्ति में लगी है. जिस दिन उधमसिंह नगर जिले में खनन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी, उसी दिन पुलिसकर्मी बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन मनाने और उनके पैर छूने में लगे हुए थे.

3. नेताजी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़! चेहरा दिखाने की होड़ में एक-दूसरे पर गिरे सपाई

हरिद्वार में सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव की एक झलक पाने और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए कार्यकर्ता अपने आप को रोक नहीं पाए और इसी वजह से वहां पर भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का भी प्रयास किया. हालांकि इस बीच सुरक्षा घेरे में अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ वहां से निकल गए थे.

4. देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग संपन्न, मतपेटी सील, कुल 209 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हो गया है, कुल 223 पीसीसी डेलीगेट्स में से 197 ने देहरादून में वोटिंग में हिस्सा लिया. जबकि, 12 डेलीगेट्स ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण वहीं मतदान किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत अन्य सभी दिग्गजों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया.

5. केदारनाथ यात्रा में बना एक और रिकॉर्ड! ठंड और हार्ट अटैक से 146 यात्रियों की मौत

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा में इस साल रिकार्ड 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. वहीं इस बार ठंड एवं हार्ट अटैक से भी केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड मौतें हुई हैं. केदारनाथ में इस बार ठंड एवं हार्ट अटैक से 146 लोगों की मौत भी हुई है. यह मौतें अभी तक साढ़े पांच माह की यात्रा के दौरान हुई है.

6. हरिद्वार हेट स्पीच केस: जितेंद्र नारायण त्यागी की याचिका पर SC 4 हफ्ते बाद करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के हेट स्पीच मामले में सुनवाई हुई. अब मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी.

7. रुद्रप्रयाग जिपं उपचुनाव में दो प्रत्याशियों ने भरा नॉमिनेशन, कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर

रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत उ चुनाव (District Panchayat by election in Rudraprayag) की तैयारियां चल रही हैं. आज रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत उपचुनाव के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. भाजपा ने उपचुनाव में अमरदेई शाह पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने ज्योति सुमरियाल को चुनावी मैदान में उतारा है. 20 अक्टूबर को मतदान और मतगणना की जाएगी.

8. देहरादून में मिलावटखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, अब तक 52 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

दीपावली का पर्व मुंह मीठा किए बिना अधूरा सा लगता है, लेकिन बाजार से मिलावट वाली मिठाइयां भी बिक रही हैं. जिसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम छापेमारी कर सैंपल भर रही है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी की मानें तो अब तक 52 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.

9. आप भी हैं जुबिन की आवाज के दिवाने तो लाइव कॉन्सर्ट के लिए हो जाइए तैयार, यहां परफॉर्म करेंगे सिंगर

'कुछ तो बता जिंदगी', 'राता लम्बियां', 'तुम ही आना' जैसे गानों के लिए फेमस प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल अपने प्रशंसकों के लिए 27 नवंबर, 2022 को एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए तैयार हैं. सिंगर दुबई में एक म्यूजिकल ट्रीट देने के लिए तैयार हैं. जुबिन ने इस दौरान बताया कि दुबई में परफॉर्म करते हुए काफी अच्छा अनुभव रहा है. उन्होंने बताया कि वह दुबई में परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं.

10. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक के बाद जागी रेलवे पुलिस, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए पुलिसकर्मी

ईटीवी भारत के रियलिटी चेक के बाद रेलवे पुलिस एक्शन में आ गया है. रेलवे के आला अधिकारियों ने खबर को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाई है. अधिकारियों ने तत्काल हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता करने के सख्त दिशा निर्देश दिये हैं. साथ ही चेकिंग करने की बात भी कही है.

1. 'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है', ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान

अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी के मुताबिक यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है. यह बयान उस वक्त दिया है. जब दोनों प्रदेश की पुलिस कुंडा फायरिंग केस के बाद आमने-सामने हैं.

2. जब हत्या की दो वारदातों से दहला काशीपुर, तब 'खादी' के आगे खाकी हो रही थी 'नतमस्तक'

उत्तराखंड का वो जिला जो दो-दो हत्याओं से दहल उठा हो, वहां पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बीजेपी नेता की भक्ति में लगी है. जिस दिन उधमसिंह नगर जिले में खनन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी, उसी दिन पुलिसकर्मी बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन मनाने और उनके पैर छूने में लगे हुए थे.

3. नेताजी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़! चेहरा दिखाने की होड़ में एक-दूसरे पर गिरे सपाई

हरिद्वार में सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव की एक झलक पाने और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए कार्यकर्ता अपने आप को रोक नहीं पाए और इसी वजह से वहां पर भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का भी प्रयास किया. हालांकि इस बीच सुरक्षा घेरे में अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ वहां से निकल गए थे.

4. देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग संपन्न, मतपेटी सील, कुल 209 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हो गया है, कुल 223 पीसीसी डेलीगेट्स में से 197 ने देहरादून में वोटिंग में हिस्सा लिया. जबकि, 12 डेलीगेट्स ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण वहीं मतदान किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत अन्य सभी दिग्गजों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया.

5. केदारनाथ यात्रा में बना एक और रिकॉर्ड! ठंड और हार्ट अटैक से 146 यात्रियों की मौत

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा में इस साल रिकार्ड 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. वहीं इस बार ठंड एवं हार्ट अटैक से भी केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड मौतें हुई हैं. केदारनाथ में इस बार ठंड एवं हार्ट अटैक से 146 लोगों की मौत भी हुई है. यह मौतें अभी तक साढ़े पांच माह की यात्रा के दौरान हुई है.

6. हरिद्वार हेट स्पीच केस: जितेंद्र नारायण त्यागी की याचिका पर SC 4 हफ्ते बाद करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के हेट स्पीच मामले में सुनवाई हुई. अब मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी.

7. रुद्रप्रयाग जिपं उपचुनाव में दो प्रत्याशियों ने भरा नॉमिनेशन, कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर

रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत उ चुनाव (District Panchayat by election in Rudraprayag) की तैयारियां चल रही हैं. आज रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत उपचुनाव के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. भाजपा ने उपचुनाव में अमरदेई शाह पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने ज्योति सुमरियाल को चुनावी मैदान में उतारा है. 20 अक्टूबर को मतदान और मतगणना की जाएगी.

8. देहरादून में मिलावटखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, अब तक 52 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

दीपावली का पर्व मुंह मीठा किए बिना अधूरा सा लगता है, लेकिन बाजार से मिलावट वाली मिठाइयां भी बिक रही हैं. जिसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम छापेमारी कर सैंपल भर रही है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी की मानें तो अब तक 52 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.

9. आप भी हैं जुबिन की आवाज के दिवाने तो लाइव कॉन्सर्ट के लिए हो जाइए तैयार, यहां परफॉर्म करेंगे सिंगर

'कुछ तो बता जिंदगी', 'राता लम्बियां', 'तुम ही आना' जैसे गानों के लिए फेमस प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल अपने प्रशंसकों के लिए 27 नवंबर, 2022 को एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए तैयार हैं. सिंगर दुबई में एक म्यूजिकल ट्रीट देने के लिए तैयार हैं. जुबिन ने इस दौरान बताया कि दुबई में परफॉर्म करते हुए काफी अच्छा अनुभव रहा है. उन्होंने बताया कि वह दुबई में परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं.

10. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक के बाद जागी रेलवे पुलिस, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए पुलिसकर्मी

ईटीवी भारत के रियलिटी चेक के बाद रेलवे पुलिस एक्शन में आ गया है. रेलवे के आला अधिकारियों ने खबर को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाई है. अधिकारियों ने तत्काल हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता करने के सख्त दिशा निर्देश दिये हैं. साथ ही चेकिंग करने की बात भी कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.