1- उत्तराखंड में हुआ 7,500 करोड़ का निवेश, CM ने दिया 'रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म' का मंत्र
उत्तराखंड में बंपर निवेश हुआ है. देहरादून में आयोजित निवेशक सम्मान समारोह में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड योग, आध्यात्म और आयुष की भूमि है. वहीं ये अब उद्योग की भूमि भी बन रही है. देशभर से लोग यहां आना चाहते हैं. जनवरी 2020 से लेकर अबतक प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश आया और ये एक बड़ी उपलब्धि है.
2- पूर्व IAS रामविलास की पत्नी कुसुम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी विजिलेंस, भगोड़ा घोषित करने की तैयारी
पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव के खिलाफ विजिलेंस चार्जशीट दाखिल करेगी. इसके अलावा विजिलेंस की पकड़ से फरार चल रही आरोपी कुसुम यादव को भगोड़ा घोषित किया जा सकता है. कुसुम शुरू से ही जांच में सहयोग करने विजिलेंस के समक्ष नहीं पहुंच रही हैं.
3- व्यापम घोटाले में ब्लैकलिस्टेड कंपनी से कराई वन दारोगा परीक्षा, रडार पर संतोष बडोनी सहित 5 अधिकारी
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी समेत पांच अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच हो सकती है. आयोग ने व्यापम घोटाले में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को वन दारोगा ऑनलाइन परीक्षा कराने का जिम्मा दिया था.
4- हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव: BSP ने की उम्मीदवारों की सूची जारी
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर बीएसपी जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने 27 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. उन्होंने कहा शेष प्रत्याशियों की भी सूची जल्द जारी कर दी जाएगी. बता दें कि हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी.
5- सुस्त स्मार्ट सिटी कार्यों पर नाराज हुए BJP MLA खजान दास, अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना
देहरादून स्मार्ट सिटी के काम से नाराज भाजपा विधायक खजान दास ने धरना देने की चेतावनी दी है. खजान दास ने 25 सितंबर से अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की बात कही है. वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने सरकार से कुछ और समय मांगा है, क्योंकि बरसात के चलते सड़कों पर पैचवर्क का कार्य नहीं किया जा सकता है.
6- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: कन्याकुमारी जाएंगे हरीश रावत, बोले- करोड़ों की भावनाएं हैं साथ
पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने कन्याकुमारी रवाना होंगे. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी है. हरीश रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक करोड़ों भारतवासी चलेंगे. जो नहीं चल पाएंगे उनकी भावनाएं यात्रा के साथ चलेंगी.
7- उत्तराखंड भू कानून: CM धामी बोले- निवेशकों को नहीं रोक रहे, जमीन लूटने नहीं देंगे
भू कानून समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 80 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी. सीएम धामी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमारे पास जमीनों के दुरुपयोग की कई शिकायतें आयी थीं. इसलिए, हमने भूमि कानून की सिफारिशों की जांच करने का निर्णय लिया है. हम किसी को यहां आने से नहीं रोक रहे हैं. निवेशकों को भी नहीं रोक रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड की जमीन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.
8- 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे दुष्यंत गौतम, हरिद्वार पंचायत चुनाव की रणनीति पर करेंगे बैठक
भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम कल से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी के अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही हरिद्वार पंचायत चुनाव और भाजपा के आगामी सेवा सप्ताह कार्यक्रमों को लेकर बैठक करेंगे.
9- HNB केंद्रीय विवि का नया कारनामाः बिना कॉपी चेक किए दे दिए जीरो नंबर, RTI में खुलासा
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में बिना कॉपी चेक किए जीरो नंबर देने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा छात्र द्वारा मांगी गई आरटीआई से हुआ है. छात्रों ने विवि से अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने ऐसे प्रोफेसरों पर कार्रवाई की मांग की है.
10- केदारनाथ की 18 किमी चढ़ाई से मिलेगी मुक्ति, जल्द बनने वाला है पीएम का ड्रीम रोपवे
गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण की कवायद अब तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी केदारनाथ धाम के लिए रोपवे निर्माण को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है. ऐसे में इस रोपवे निर्माण के लिए सर्वे का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. लिहाजा, आने वाले सालों में रोपवे निर्माण के बाद केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को 18 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी.