ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

सदन में परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती. विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू, यशपाल आर्य बोले- कर्ज से श्रीलंका जैसी न हो हालत. बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का होगा बीमा, दुर्घटना पर ₹1 लाख का कवर. कल राजभवन कूच करेगी कांग्रेस, 13 जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन. राशन कार्ड को लेकर विधानसभा में उठे सवाल, रेखा आर्य ने दिए जवाब. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 7:01 PM IST

1- Budget Session: सदन में परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की सदन में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने सांस लेने हो रही दिक्कत के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2- विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू, यशपाल आर्य बोले- कर्ज से श्रीलंका जैसी न हो हालत

आज विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचा. कांग्रेस आज चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा रही है. इसके साथ ही प्रीतम पंवार ने सरकार से अपात्र राशन कार्ड में आय बढ़ाने वाला सवाल पूछा. अभी बजट पर चर्चा शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड का कर्ज 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपए हो चुका है. कहीं कर्ज लेने के कारण हमारी हालत श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी ना हो जाए.

3- बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का होगा बीमा, दुर्घटना पर ₹1 लाख का कवर

चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. समिति के मुताबिक चारधाम मंदिर परिसर में दुर्घटना की स्थिति में प्रत्येक भक्त को एक लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है. अब तक चारों धामों में 166 तीर्थ यात्रियों की मौत भी हो चुकी है.

4- National Herald Case: कल राजभवन कूच करेगी कांग्रेस, 13 जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस में फंसे राहुल गांधी से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के विरोध में कल 16 जून को कांग्रेस उत्तराखंड राजभवन को कूच करेगी.

5- राशन कार्ड को लेकर विधानसभा में उठे सवाल, रेखा आर्य ने दिए जवाब

विधानसभा सत्र के दौरान खाद्यान्न योजना और राशन कार्ड को लेकर कई सवाल किए गए. जिसका कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जवाब दिया. वहीं, इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने भी रेखा आर्य से खास बातचीत की.

6- उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर HC में सुनवाई, सरकार ने पेश की 4,540 पेज की रिपोर्ट

उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार की तरफ से 4,540 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की गयी.

7- चालकों की 'नासमझी' से पुलिस और परिवहन विभाग हुए मालामाल, ऐसे हो रही करोड़ों की कमाई

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने में उत्तराखंड की जनता भी पीछे नहीं है. हालांकि इस तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके जहां लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं तो वहीं सरकार का खजाना भी भर रहे हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड पुलिस और परिवहन विभाग लोगों का चालान काटकर मालामाल हो रहे हैं.

8- अमित शाह के नाम से नूपुर शर्मा के परिजनों को सुरक्षा देने को लिखा फेक पत्र वायरल, मुकदमा दर्ज

पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के परिवार को जेड (Z) सुरक्षा प्रदान करने की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जांच के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस लेटर को फर्जी बताया है.

9- हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियां मांग रही चंदा, आयुष्मान कार्ड बना 'शोपीस'!

हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा ब्रेन हेमरेज से पीड़ित होकर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. अबतक परिवार ने जैसे तैसे दो लाख रुपये खर्च किए, इसके बावजूद गोपाल की स्थिति में सुधार नहीं है. वहीं, आर्थिक संकट की वजह से गोपाल की 2 बेटियां दान पेटी लेकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं.

10- कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर पर लगा भक्तों का तांता, यहां बदलती है किस्मत

बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से ही एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग आदि की किस्मत बदली थी. यही वजह है कि इस मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. खासकर कैंची धाम स्थापना दिवस और हनुमान जयंती पर. आज भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है.

1- Budget Session: सदन में परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की सदन में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने सांस लेने हो रही दिक्कत के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2- विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू, यशपाल आर्य बोले- कर्ज से श्रीलंका जैसी न हो हालत

आज विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचा. कांग्रेस आज चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा रही है. इसके साथ ही प्रीतम पंवार ने सरकार से अपात्र राशन कार्ड में आय बढ़ाने वाला सवाल पूछा. अभी बजट पर चर्चा शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड का कर्ज 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपए हो चुका है. कहीं कर्ज लेने के कारण हमारी हालत श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी ना हो जाए.

3- बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का होगा बीमा, दुर्घटना पर ₹1 लाख का कवर

चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. समिति के मुताबिक चारधाम मंदिर परिसर में दुर्घटना की स्थिति में प्रत्येक भक्त को एक लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है. अब तक चारों धामों में 166 तीर्थ यात्रियों की मौत भी हो चुकी है.

4- National Herald Case: कल राजभवन कूच करेगी कांग्रेस, 13 जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस में फंसे राहुल गांधी से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के विरोध में कल 16 जून को कांग्रेस उत्तराखंड राजभवन को कूच करेगी.

5- राशन कार्ड को लेकर विधानसभा में उठे सवाल, रेखा आर्य ने दिए जवाब

विधानसभा सत्र के दौरान खाद्यान्न योजना और राशन कार्ड को लेकर कई सवाल किए गए. जिसका कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जवाब दिया. वहीं, इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने भी रेखा आर्य से खास बातचीत की.

6- उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर HC में सुनवाई, सरकार ने पेश की 4,540 पेज की रिपोर्ट

उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार की तरफ से 4,540 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की गयी.

7- चालकों की 'नासमझी' से पुलिस और परिवहन विभाग हुए मालामाल, ऐसे हो रही करोड़ों की कमाई

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने में उत्तराखंड की जनता भी पीछे नहीं है. हालांकि इस तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके जहां लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं तो वहीं सरकार का खजाना भी भर रहे हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड पुलिस और परिवहन विभाग लोगों का चालान काटकर मालामाल हो रहे हैं.

8- अमित शाह के नाम से नूपुर शर्मा के परिजनों को सुरक्षा देने को लिखा फेक पत्र वायरल, मुकदमा दर्ज

पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के परिवार को जेड (Z) सुरक्षा प्रदान करने की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जांच के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस लेटर को फर्जी बताया है.

9- हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियां मांग रही चंदा, आयुष्मान कार्ड बना 'शोपीस'!

हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा ब्रेन हेमरेज से पीड़ित होकर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. अबतक परिवार ने जैसे तैसे दो लाख रुपये खर्च किए, इसके बावजूद गोपाल की स्थिति में सुधार नहीं है. वहीं, आर्थिक संकट की वजह से गोपाल की 2 बेटियां दान पेटी लेकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं.

10- कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर पर लगा भक्तों का तांता, यहां बदलती है किस्मत

बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से ही एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग आदि की किस्मत बदली थी. यही वजह है कि इस मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. खासकर कैंची धाम स्थापना दिवस और हनुमान जयंती पर. आज भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.