ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand-top-ten-news-at-7pm

उत्तराखंड हाईकोर्ट में वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को पद से हटाए जाने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. भगवान बदरी विशाल की गाडू घड़ा यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्रनगर से आरंभ होगी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand-top-ten-news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 6:59 PM IST

1. राजीव भरतरी को पद से हटाने की याचिका HC से निस्तारित, CAT में चुनौती देने का आदेश
उत्तराखंड हाईकोर्ट में सोमवार को वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को पद से हटाए जाने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी एवं आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने मामले को निस्तारित करते हुए उन्हें सरकार के इस आदेश के खिलाफ सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (Central Administrative Tribunal) में चुनौती देने को कहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने कैट (Central Administrative Tribunal) को निर्देश दिए हैं कि इस मामले को शीघ्र निस्तारित किया जाए.

2. बदरीनाथ यात्रा: 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर से शुरू होगी तेल कलश यात्रा, 8 मई को खुलेंगे धाम के कपाट
भगवान बदरी विशाल की गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्रनगर से आरंभ होगी. डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि 22 अप्रैल को गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर राज दरबार पहुंचेंगे.

3. कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
गैंगस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) की 153 करोड़ 30 लाख की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें रवाना की गई हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ इस गैंगस्टर की गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में जुटी है.

4. रुड़की: जलालपुर हिंसा में अब तक 11 गिरफ्तारियां, भारी पुलिस बल तैनात

डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके अलावा मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

5. VIDEO: हरिद्वार की गंगनहर में डूब रही थी महिला, युवकों ने जान पर खेलकर बचाया

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई..ऐसा ही कुछ हरिद्वार के कनखल में देखने को मिला. जहां गंगनहर में बहकर आ रही एक महिला को कुछ युवकों ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाल लिया. इस दौरान चौराहे पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया. महिला कुछ बोल पाने में अक्षम थी. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल भिजवा दिया गया है.

6. यशपाल आर्य ने संभाली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, कार्यक्रम से नदारद रहे कांग्रेस के 9 विधायक

यशपाल आर्य ने आज नेता प्रतिपक्ष और भुवन कापड़ी ने उप नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाला. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और हरीश रावत मौजूद रहे. कार्यक्रम से कांग्रेस के 9 विधायक नदारद दिखे. जिससे एक बार फिर से कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सबके सामने आ गई.

7. फर्जीवाड़ा: ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भास्कर को पता भी नहीं चला, पाइन एंड पीक कंपनी ने बना दिया डायरेक्टर !

उत्तराखंड के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले प्रवासी भास्कर काला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. भास्कर काला ने खुद कंपनी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. इस मामले में भास्कर काला ने सोमवार को देहरादून प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता की और मीडिया के सामने अपनी परेशानी रखी.

8. बस दो दिन और इंतजार, 20 अप्रैल के बाद बारिश देगी गर्मी से राहत

उत्तराखंडवासियों को जल्द ही गर्मी और वनाग्नि से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 21 और 22 अप्रैल को उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इससे जहां तापमान में गिरवाट आएगी तो वहीं वनाग्नि पर भी काबू पाया जा सकेगा.

9. अल्मोड़ा के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार, खूबसूरत वादियों का उठा रहे लुत्फ

इन दिनों पर्यटकों की आमद से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा गुलजार है. अल्मोड़ा के कसार देवी, बिनसर, चितई, जागेश्वर, रानीखेत समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ है. कोरोना के बाद पहली बार पर्यटकों की इतनी बड़ी आमद से होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

10. रेडक्रॉस की तरफ से बागेश्वर को मिली पहली एंबुलेंस, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

बागेश्वर जिले में पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी एम्बुलेंस का संचालन करने जा रही है. बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सोमवार को रेडक्रॉस सोसायटी की एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

1. राजीव भरतरी को पद से हटाने की याचिका HC से निस्तारित, CAT में चुनौती देने का आदेश
उत्तराखंड हाईकोर्ट में सोमवार को वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को पद से हटाए जाने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी एवं आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने मामले को निस्तारित करते हुए उन्हें सरकार के इस आदेश के खिलाफ सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (Central Administrative Tribunal) में चुनौती देने को कहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने कैट (Central Administrative Tribunal) को निर्देश दिए हैं कि इस मामले को शीघ्र निस्तारित किया जाए.

2. बदरीनाथ यात्रा: 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर से शुरू होगी तेल कलश यात्रा, 8 मई को खुलेंगे धाम के कपाट
भगवान बदरी विशाल की गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्रनगर से आरंभ होगी. डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि 22 अप्रैल को गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर राज दरबार पहुंचेंगे.

3. कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
गैंगस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) की 153 करोड़ 30 लाख की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें रवाना की गई हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ इस गैंगस्टर की गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में जुटी है.

4. रुड़की: जलालपुर हिंसा में अब तक 11 गिरफ्तारियां, भारी पुलिस बल तैनात

डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके अलावा मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

5. VIDEO: हरिद्वार की गंगनहर में डूब रही थी महिला, युवकों ने जान पर खेलकर बचाया

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई..ऐसा ही कुछ हरिद्वार के कनखल में देखने को मिला. जहां गंगनहर में बहकर आ रही एक महिला को कुछ युवकों ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाल लिया. इस दौरान चौराहे पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया. महिला कुछ बोल पाने में अक्षम थी. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल भिजवा दिया गया है.

6. यशपाल आर्य ने संभाली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, कार्यक्रम से नदारद रहे कांग्रेस के 9 विधायक

यशपाल आर्य ने आज नेता प्रतिपक्ष और भुवन कापड़ी ने उप नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाला. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और हरीश रावत मौजूद रहे. कार्यक्रम से कांग्रेस के 9 विधायक नदारद दिखे. जिससे एक बार फिर से कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सबके सामने आ गई.

7. फर्जीवाड़ा: ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भास्कर को पता भी नहीं चला, पाइन एंड पीक कंपनी ने बना दिया डायरेक्टर !

उत्तराखंड के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले प्रवासी भास्कर काला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. भास्कर काला ने खुद कंपनी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. इस मामले में भास्कर काला ने सोमवार को देहरादून प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता की और मीडिया के सामने अपनी परेशानी रखी.

8. बस दो दिन और इंतजार, 20 अप्रैल के बाद बारिश देगी गर्मी से राहत

उत्तराखंडवासियों को जल्द ही गर्मी और वनाग्नि से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 21 और 22 अप्रैल को उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इससे जहां तापमान में गिरवाट आएगी तो वहीं वनाग्नि पर भी काबू पाया जा सकेगा.

9. अल्मोड़ा के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार, खूबसूरत वादियों का उठा रहे लुत्फ

इन दिनों पर्यटकों की आमद से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा गुलजार है. अल्मोड़ा के कसार देवी, बिनसर, चितई, जागेश्वर, रानीखेत समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ है. कोरोना के बाद पहली बार पर्यटकों की इतनी बड़ी आमद से होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

10. रेडक्रॉस की तरफ से बागेश्वर को मिली पहली एंबुलेंस, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

बागेश्वर जिले में पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी एम्बुलेंस का संचालन करने जा रही है. बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सोमवार को रेडक्रॉस सोसायटी की एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.