ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबर

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले सिर्फ दो नए कोरोना संक्रमित. अतिक्रमण पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की दो टूक, प्रशासन कार्रवाई करे सरकार देगी साथ. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू. रामनवमी के मौके पर CM धामी ने किया कन्या पूजन. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:00 PM IST

1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले सिर्फ दो नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 152

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 7 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, रविवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

2- दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे: पेड़ और कुल्हाड़ी के बीच 'ढाल' बने युवा, आशारोड़ी में पेड़ काटने का विरोध

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे तैयार ​करने के लिए हजारों पेड़ों की बलि दी जा रही है. जिसके विरोध में सामाजिक संगठन उतर गए हैं. आज आशारोड़ी के पास पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

3- अतिक्रमण पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की दो टूक, प्रशासन कार्रवाई करे सरकार देगी साथ

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस कार्य में सरकार प्रशासन के साथ कड़ी है. श्रीनगर को अतिक्रमण मुक्त करना और साफ सुंदर शहर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में है.

4- कोऑपरेटिव बैंक घोटाला: कल सचिवालय के सामने धरना देंगे गणेश गोदियाल

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कल 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उत्तराखंड सहकारिता विभाग की बैंक भर्ती में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ सचिवालय गेट के सामने धरने पर बैठेंगे.

5- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू, संस्कृति-धर्म के लिए हर जरूरी काम करेंगे'

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार स्थित नकलंक धाम भारतमातापुरम भूपतवाला पहुंचे, जहां उन्होंने आश्रम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही लागू जाएगा.

6- पैदल रास्ता नाप तिब्बत को दुनिया के नक्शे पर लाए थे नैन सिंह, राज्यपाल ने वंशज को किया सम्मानित

राष्ट्रीय सर्वेक्षण दिवस के मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के रहने वाले महान सर्वेक्षक पंडित नैन सिंह रावत की पांचवीं पीढ़ी की कमला रावत को सम्मानित किया. कमला रावत नैन सिंह रावत की प्रपौत्र बहू हैं. राज्यपाल ने कहा कि सर्वेक्षक नैन सिंह रावत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

7- रामनवमी के मौके पर CM धामी ने किया कन्या पूजन, बोले- आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं भगवान राम के आदर्श

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. चैत्र नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से कन्या-पूजन किया. जिसमें कन्याओं को भोजन करवाया गया.

8- Russia-Ukraine War: भारत के रवैये से नाराज यूक्रेनियन शिक्षक, भारतीय छात्रों को पढ़ाने से किया इनकार

यूक्रेन के शिक्षकों ने स्वदेश लौटे भारतीय छात्रों को पढ़ाने से इनकार कर दिया है. यूक्रेनियन मेडिकल शिक्षक युद्ध के दौरान भारत के रवैये से नाराज हैं. छात्रों ने बताया यूक्रेन के शिक्षक एन्टी इंडियन हो गये हैं.

9- चमोली के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, लापरवाही बरतने वाले होंगे सस्पेंड

नंदानगर ब्लॉक के लांखी गांव के नखुना व कोपटरा के जंगल में दो दिनों से लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि देर शाम तक भी वन विभाग की टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची है. वहीं, डीएफओ का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले वन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा.

10- नवरात्रि पर सुरकंडा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, यहां मां सती के शीर्ष भाग की होती है पूजा

टिहरी जिले के कद्दूखाल के ऊपर पहाड़ की चोटी पर मां सुरकंडा मंदिर स्थित है. मंदिर के गर्भ गृह मां की एक सुंदर प्रतिमा है. चैत्र नवरात्र में लोग भारी संख्या में मां के दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं. यहां मां सती के शीर्ष वाले भाग की पूजा होती है.

1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले सिर्फ दो नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 152

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 7 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, रविवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

2- दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे: पेड़ और कुल्हाड़ी के बीच 'ढाल' बने युवा, आशारोड़ी में पेड़ काटने का विरोध

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे तैयार ​करने के लिए हजारों पेड़ों की बलि दी जा रही है. जिसके विरोध में सामाजिक संगठन उतर गए हैं. आज आशारोड़ी के पास पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

3- अतिक्रमण पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की दो टूक, प्रशासन कार्रवाई करे सरकार देगी साथ

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस कार्य में सरकार प्रशासन के साथ कड़ी है. श्रीनगर को अतिक्रमण मुक्त करना और साफ सुंदर शहर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में है.

4- कोऑपरेटिव बैंक घोटाला: कल सचिवालय के सामने धरना देंगे गणेश गोदियाल

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कल 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उत्तराखंड सहकारिता विभाग की बैंक भर्ती में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ सचिवालय गेट के सामने धरने पर बैठेंगे.

5- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू, संस्कृति-धर्म के लिए हर जरूरी काम करेंगे'

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार स्थित नकलंक धाम भारतमातापुरम भूपतवाला पहुंचे, जहां उन्होंने आश्रम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही लागू जाएगा.

6- पैदल रास्ता नाप तिब्बत को दुनिया के नक्शे पर लाए थे नैन सिंह, राज्यपाल ने वंशज को किया सम्मानित

राष्ट्रीय सर्वेक्षण दिवस के मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के रहने वाले महान सर्वेक्षक पंडित नैन सिंह रावत की पांचवीं पीढ़ी की कमला रावत को सम्मानित किया. कमला रावत नैन सिंह रावत की प्रपौत्र बहू हैं. राज्यपाल ने कहा कि सर्वेक्षक नैन सिंह रावत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

7- रामनवमी के मौके पर CM धामी ने किया कन्या पूजन, बोले- आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं भगवान राम के आदर्श

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. चैत्र नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से कन्या-पूजन किया. जिसमें कन्याओं को भोजन करवाया गया.

8- Russia-Ukraine War: भारत के रवैये से नाराज यूक्रेनियन शिक्षक, भारतीय छात्रों को पढ़ाने से किया इनकार

यूक्रेन के शिक्षकों ने स्वदेश लौटे भारतीय छात्रों को पढ़ाने से इनकार कर दिया है. यूक्रेनियन मेडिकल शिक्षक युद्ध के दौरान भारत के रवैये से नाराज हैं. छात्रों ने बताया यूक्रेन के शिक्षक एन्टी इंडियन हो गये हैं.

9- चमोली के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, लापरवाही बरतने वाले होंगे सस्पेंड

नंदानगर ब्लॉक के लांखी गांव के नखुना व कोपटरा के जंगल में दो दिनों से लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि देर शाम तक भी वन विभाग की टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची है. वहीं, डीएफओ का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले वन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा.

10- नवरात्रि पर सुरकंडा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, यहां मां सती के शीर्ष भाग की होती है पूजा

टिहरी जिले के कद्दूखाल के ऊपर पहाड़ की चोटी पर मां सुरकंडा मंदिर स्थित है. मंदिर के गर्भ गृह मां की एक सुंदर प्रतिमा है. चैत्र नवरात्र में लोग भारी संख्या में मां के दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं. यहां मां सती के शीर्ष वाले भाग की पूजा होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.