ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - इगास पर्व

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हरक रावत को बताया भाई. इगास पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे अनिल बलूनी. उत्तराखंड में मिले 29 कोरोना मरीज. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा कल. हरीश रावत जमकर खेला भैलो. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 7:00 PM IST

  1. चुनावी घड़ी आई तो विरोधी बने भाई, जानें हरक को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या कहा?
    उत्तराखंड बीजेपी में दो विरोधी अब एक दूसरे के मुरीद होने लगे हैं. कभी त्रिवेंद्र और हरक अपनी राजनीतिक दुश्मनी के लिए जाने जाते थे. वहीं, अब त्रिवेंद्र रावत इस दूरी को पाटने की कोशिश कर रहे हैं. तभी तो हरक को लेकर हमलावर रहने वाले त्रिवेंद्र ने उन्हें अपना भाई बता रहे हैं.
  2. इगास पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे अनिल बलूनी, ग्रामीणों ने गले लगाकर किया स्वागत
    राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आज को अपने पैतृक गांव पौड़ी के नकोट पहुंचे. गांव पहुंचने पर उनका स्थानीय विधायक मुकेश कोली के साथ ही ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. बलूनी इगास पर्व मनाने के लिए अपने गांव पहुंचे हैं. वे पिछले लगातार तीन सालों से ये पर्व अपने गांव में ही मना रहे हैं.
  3. उत्तराखंड में रविवार को मिले 29 नए मरीज, 10 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 177
    उत्तराखंड में रविवार (14 नवंबर) को कोरोना के 29 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
  4. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा कल, ताबड़तोड़ बैठक कर संगठन को देंगे धार
    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 और 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा चुनावी हुंकार भरेंगे. साथ ही पदाधिकारियों की बैठक कर चुनाव को धार देंगे.
  5. इगास पर हरीश रावत ने दिखाया हुनर का जौहर, जमकर खेला 'भैलो'
    इगास पर कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी भैलो खेलते नजर आए. इतना ही नहीं हरदा ने जमकर भैलो घुमाया. जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. वहीं, हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को इगास की बधाई दी.
  6. सितारगंजः CM धामी ने 68 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सितारगंज में 68.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम ने बहुप्रतीक्षित शक्ति फार्म-सिरसा मार्ग रोड का लोकार्पण कर आम जनता को रोड समर्पित की.
  7. बाल कलाकार यज्ञ भसीन को महसूस हुई उत्तराखंड के बच्चों की पीड़ा, CM धामी से की ये अपील
    बाल कलाकार यज्ञ भसीन का बाल दिवस पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें यज्ञ बाल दिवस की बधाई देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक अपील भी किया है. जिसमें यज्ञ ने बच्चों की परेशानी को बताया है. साथ ही यज्ञ ने बच्चों के लिए उचित कदम उठाने और अच्छी व्यवस्था करने को कहा है.
  8. ऋषिकेश: चौरासी कुटिया में लगा टेलीस्कोप, अब वन्यजीवों का भी हो सकेगा दीदार
    राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में जानवरों का दीदार करने के लिए चौरासी कुटिया में दो टेलीस्कोप लगाये गये हैं. फिलहाल, इस टेलीस्कोप से वनकर्मी ने जंगलों में निगरानी रखने का काम करेंगे.
  9. गुलेल से शीशे तोड़कर करते थे टप्पेबाजी, 3 आरोपी पहुंचे हवालात, दो चोर भी गिरफ्तार
    पुलिस ने गुलेल से वाहनों के शीशे तोड़कर टप्पेबाजी करने वाले 3 आरोपियों को 6 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के सामान को Olx पर बेच देते थे. उधर, पित्थूवाला क्षेत्र में बंद मकान से 2 लाख रुपए और जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. आरोपी चोरी की पैसे से स्कूटी खरीदी कर फर्राटे भर रहे थे. जो अब हवालात पहुंच गए.
  10. जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, निजी अस्पतालों को भी दिए निर्देश
    उत्तराखंड में जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. देहरादून सीएमओ की तरफ से तमाम अस्पतालों को जीका वायरस से संक्रमित मरीजों के लक्षण पर निगरानी रखने और केरल या कानपुर से ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों को भी चिन्हित करने के लिए कहा गया है.

  1. चुनावी घड़ी आई तो विरोधी बने भाई, जानें हरक को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या कहा?
    उत्तराखंड बीजेपी में दो विरोधी अब एक दूसरे के मुरीद होने लगे हैं. कभी त्रिवेंद्र और हरक अपनी राजनीतिक दुश्मनी के लिए जाने जाते थे. वहीं, अब त्रिवेंद्र रावत इस दूरी को पाटने की कोशिश कर रहे हैं. तभी तो हरक को लेकर हमलावर रहने वाले त्रिवेंद्र ने उन्हें अपना भाई बता रहे हैं.
  2. इगास पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे अनिल बलूनी, ग्रामीणों ने गले लगाकर किया स्वागत
    राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आज को अपने पैतृक गांव पौड़ी के नकोट पहुंचे. गांव पहुंचने पर उनका स्थानीय विधायक मुकेश कोली के साथ ही ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. बलूनी इगास पर्व मनाने के लिए अपने गांव पहुंचे हैं. वे पिछले लगातार तीन सालों से ये पर्व अपने गांव में ही मना रहे हैं.
  3. उत्तराखंड में रविवार को मिले 29 नए मरीज, 10 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 177
    उत्तराखंड में रविवार (14 नवंबर) को कोरोना के 29 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
  4. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा कल, ताबड़तोड़ बैठक कर संगठन को देंगे धार
    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 और 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा चुनावी हुंकार भरेंगे. साथ ही पदाधिकारियों की बैठक कर चुनाव को धार देंगे.
  5. इगास पर हरीश रावत ने दिखाया हुनर का जौहर, जमकर खेला 'भैलो'
    इगास पर कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी भैलो खेलते नजर आए. इतना ही नहीं हरदा ने जमकर भैलो घुमाया. जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. वहीं, हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को इगास की बधाई दी.
  6. सितारगंजः CM धामी ने 68 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सितारगंज में 68.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम ने बहुप्रतीक्षित शक्ति फार्म-सिरसा मार्ग रोड का लोकार्पण कर आम जनता को रोड समर्पित की.
  7. बाल कलाकार यज्ञ भसीन को महसूस हुई उत्तराखंड के बच्चों की पीड़ा, CM धामी से की ये अपील
    बाल कलाकार यज्ञ भसीन का बाल दिवस पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें यज्ञ बाल दिवस की बधाई देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक अपील भी किया है. जिसमें यज्ञ ने बच्चों की परेशानी को बताया है. साथ ही यज्ञ ने बच्चों के लिए उचित कदम उठाने और अच्छी व्यवस्था करने को कहा है.
  8. ऋषिकेश: चौरासी कुटिया में लगा टेलीस्कोप, अब वन्यजीवों का भी हो सकेगा दीदार
    राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में जानवरों का दीदार करने के लिए चौरासी कुटिया में दो टेलीस्कोप लगाये गये हैं. फिलहाल, इस टेलीस्कोप से वनकर्मी ने जंगलों में निगरानी रखने का काम करेंगे.
  9. गुलेल से शीशे तोड़कर करते थे टप्पेबाजी, 3 आरोपी पहुंचे हवालात, दो चोर भी गिरफ्तार
    पुलिस ने गुलेल से वाहनों के शीशे तोड़कर टप्पेबाजी करने वाले 3 आरोपियों को 6 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के सामान को Olx पर बेच देते थे. उधर, पित्थूवाला क्षेत्र में बंद मकान से 2 लाख रुपए और जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. आरोपी चोरी की पैसे से स्कूटी खरीदी कर फर्राटे भर रहे थे. जो अब हवालात पहुंच गए.
  10. जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, निजी अस्पतालों को भी दिए निर्देश
    उत्तराखंड में जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. देहरादून सीएमओ की तरफ से तमाम अस्पतालों को जीका वायरस से संक्रमित मरीजों के लक्षण पर निगरानी रखने और केरल या कानपुर से ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों को भी चिन्हित करने के लिए कहा गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.