- PM की केदारनाथ यात्राः पुलिस सुरक्षा तंत्र सतर्क, जौलीग्रांट से ऐसी रहेगी SECURITY
पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम तक पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में एसपीजी ने डेरा डाल लिया है.
- PM मोदी का केदारनाथ दौरा रचेगा धार्मिक इतिहास, चुनाव से कोई मतलब नहीं- कौशिक
पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को भाजपा ने शुद्ध धार्मिक यात्रा करार दिया है. भाजपा ने कहा कि संस्कृति धर्म में आस्था और संस्कारों का यह अनूठा संगम 5 नवंबर को न केवल देश देखेगा, बल्कि पूरा विश्व इस बात का गवाह बनेगा कि भारत और भारत के प्रधानमंत्री ऐसा भी कर सकते हैं.
- उत्तराखंड रोडवेज ने दिया दीपावली गिफ्ट, 4 हजार कर्मियों को मिला बोनस
उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन ने बुधवार को दीपावली बोनस के आदेश जारी कर दिए हैं. उत्तराखंड रोडवेज के करीब चार हजार कर्मचारियों को दीपावली का बोनस दिया जाएगा.
- मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हाथापाई, फर्जी MLA कहने का आरोप
केदारनाथ विधायक मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच जमकर हाथापाई हुई. बताया जा रहा है कि प्रबंधक ने मनोज रावत को फर्जी विधायक कह डाला था. जिससे कार्यकर्ता भड़क गए. मारपीट के बाद हेली सेवा प्रबंधकों ने हेली सेवाएं रोक दी. जिससे यात्रियों की जमकर फजीहत हुई. फिलहाल, मामले में क्रॉस तहरीर दी गई है.
- उल्लुओं के लिए 'कालरात्रि' से कम नहीं दीपावली, तंत्र-मंत्र के लिए दी जाती है बलि
देश में उल्लू को भले ही एक मूर्खता का प्रतीक समझा जाता हो, लेकिन कुछ लोग हैं, जो इसी पक्षी की बदौलत अंधविश्वास के चलते रातों-रात किस्मत बदलने की सोच रखते हैं. इसी सोच के चलते देश में उल्लुओं की तमाम प्रजातियां संकट में हैं. हालत यह है कि वन विभाग को हर साल दीपावली से पहले वन महकमे में अलर्ट जारी करना पड़ता है. ताकि पारिस्थितिकी तंत्र में अहम योगदान रखने वाले उल्लुओं को बचाया जा सके.
- लोकल उत्पादों के पेटेंट से मिलेगी 4 गुना कीमत, स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरूरतः कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरूरत है. साथ ही लोकल उत्पादों के पेटेंट से 4 गुना कीमत मिलने की बात भी कही.
- दीपावली पर अपनों से मिला एक साल से बिछड़ा तैयब, दरभंगा से आए पिता के चेहरे पर आई 'स्माइल'
दरभंगा का तैयब एक साल पहले अपने माता-पिता से कोटद्वार में बिछड़ गया था. तैयब बोलने-सुनने में सक्षम नहीं है. वहीं, दीपावली पर तैयब को उसके पिता से उत्तराखंड पुलिस ने मिलवाया. ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने तैयब को कोटद्वार से ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया. पिता ने भी पुलिस टीम का आभार जताया है.
- सकुशल मिल गया तमिलनाडु में लापता हुआ चंपावत का विपिन, भाई का शव लेकर आ रही पुलिस
तमिलनाडु में चंपावत के प्रमोद चंद शर्मा की मौत गई थी. जिसके बाद तीमारदारी में गया छोटा भाई विपिन भी लापता हो गया था. विपिन को उत्तराखंड पुलिस ने सकुशल ढूंढ लिया है. अब पुलिस शव और विपिन को उत्तराखंड ला रही है.
- PM मोदी के केदारनाथ दौरे से पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत को रखा जाएगा दूर, जानें वजह
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ धाम पहुंचे थे. वहां उन्हें पंडा-पुरोहितों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं त्रिवेंद्र को पुरोहितों ने मंदिर में बाबा केदार के दर्शन तक नहीं करने दिए. इसे देखते हुए 5 नंवबर को पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचने के कार्यक्रम से त्रिवेंद्र को दूर रखा जा रहा है.
- त्योहारी सीजन में ट्रैफिक बना चुनौती, कोटद्वार में जाम में फंसे लोग
पौड़ी जिले में त्योहारी सीजन में ट्रैफिक चुनौती बन गया है. कोटद्वार में अव्यवस्था के चलते घंटों जाम लग रहा है, लेकिन पुलिस मौके पर नजर नहीं आ रही है. पौड़ी जिले में भीड़ को देखते हुए मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - छोटी दिवाली
PM के केदारनाथ दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा तंत्र सतर्क. उत्तराखंड रोडवेज के 4 हजार कर्मियों को मिला बोनस. विधायक मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हाथापाई. भगत सिंह कोश्यारी बोले लोकल उत्पादों के पेटेंट से मिलेगी 4 गुना कीमत. तमिलनाडु में लापता चंपावत का विपिन सकुशल मिला. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- PM की केदारनाथ यात्राः पुलिस सुरक्षा तंत्र सतर्क, जौलीग्रांट से ऐसी रहेगी SECURITY
पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम तक पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में एसपीजी ने डेरा डाल लिया है.
- PM मोदी का केदारनाथ दौरा रचेगा धार्मिक इतिहास, चुनाव से कोई मतलब नहीं- कौशिक
पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को भाजपा ने शुद्ध धार्मिक यात्रा करार दिया है. भाजपा ने कहा कि संस्कृति धर्म में आस्था और संस्कारों का यह अनूठा संगम 5 नवंबर को न केवल देश देखेगा, बल्कि पूरा विश्व इस बात का गवाह बनेगा कि भारत और भारत के प्रधानमंत्री ऐसा भी कर सकते हैं.
- उत्तराखंड रोडवेज ने दिया दीपावली गिफ्ट, 4 हजार कर्मियों को मिला बोनस
उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन ने बुधवार को दीपावली बोनस के आदेश जारी कर दिए हैं. उत्तराखंड रोडवेज के करीब चार हजार कर्मचारियों को दीपावली का बोनस दिया जाएगा.
- मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हाथापाई, फर्जी MLA कहने का आरोप
केदारनाथ विधायक मनोज रावत और हेली सेवा प्रबंधक के बीच जमकर हाथापाई हुई. बताया जा रहा है कि प्रबंधक ने मनोज रावत को फर्जी विधायक कह डाला था. जिससे कार्यकर्ता भड़क गए. मारपीट के बाद हेली सेवा प्रबंधकों ने हेली सेवाएं रोक दी. जिससे यात्रियों की जमकर फजीहत हुई. फिलहाल, मामले में क्रॉस तहरीर दी गई है.
- उल्लुओं के लिए 'कालरात्रि' से कम नहीं दीपावली, तंत्र-मंत्र के लिए दी जाती है बलि
देश में उल्लू को भले ही एक मूर्खता का प्रतीक समझा जाता हो, लेकिन कुछ लोग हैं, जो इसी पक्षी की बदौलत अंधविश्वास के चलते रातों-रात किस्मत बदलने की सोच रखते हैं. इसी सोच के चलते देश में उल्लुओं की तमाम प्रजातियां संकट में हैं. हालत यह है कि वन विभाग को हर साल दीपावली से पहले वन महकमे में अलर्ट जारी करना पड़ता है. ताकि पारिस्थितिकी तंत्र में अहम योगदान रखने वाले उल्लुओं को बचाया जा सके.
- लोकल उत्पादों के पेटेंट से मिलेगी 4 गुना कीमत, स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरूरतः कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरूरत है. साथ ही लोकल उत्पादों के पेटेंट से 4 गुना कीमत मिलने की बात भी कही.
- दीपावली पर अपनों से मिला एक साल से बिछड़ा तैयब, दरभंगा से आए पिता के चेहरे पर आई 'स्माइल'
दरभंगा का तैयब एक साल पहले अपने माता-पिता से कोटद्वार में बिछड़ गया था. तैयब बोलने-सुनने में सक्षम नहीं है. वहीं, दीपावली पर तैयब को उसके पिता से उत्तराखंड पुलिस ने मिलवाया. ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने तैयब को कोटद्वार से ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया. पिता ने भी पुलिस टीम का आभार जताया है.
- सकुशल मिल गया तमिलनाडु में लापता हुआ चंपावत का विपिन, भाई का शव लेकर आ रही पुलिस
तमिलनाडु में चंपावत के प्रमोद चंद शर्मा की मौत गई थी. जिसके बाद तीमारदारी में गया छोटा भाई विपिन भी लापता हो गया था. विपिन को उत्तराखंड पुलिस ने सकुशल ढूंढ लिया है. अब पुलिस शव और विपिन को उत्तराखंड ला रही है.
- PM मोदी के केदारनाथ दौरे से पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत को रखा जाएगा दूर, जानें वजह
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ धाम पहुंचे थे. वहां उन्हें पंडा-पुरोहितों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं त्रिवेंद्र को पुरोहितों ने मंदिर में बाबा केदार के दर्शन तक नहीं करने दिए. इसे देखते हुए 5 नंवबर को पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचने के कार्यक्रम से त्रिवेंद्र को दूर रखा जा रहा है.
- त्योहारी सीजन में ट्रैफिक बना चुनौती, कोटद्वार में जाम में फंसे लोग
पौड़ी जिले में त्योहारी सीजन में ट्रैफिक चुनौती बन गया है. कोटद्वार में अव्यवस्था के चलते घंटों जाम लग रहा है, लेकिन पुलिस मौके पर नजर नहीं आ रही है. पौड़ी जिले में भीड़ को देखते हुए मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.