ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - चारधाम यात्रा

अमित शाह का देहरादून दौरा कल. कॉन्सटेबल के पत्र से मचा बवाल. गुर्जरों के सहारे प्रणव चैंपियन ने मांगा मंत्रीपद. DFO अल्मोड़ा के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट. HC ने मंत्री यतीश्वरानंद को जारी किया अवमानना नोटिस. संतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:01 PM IST

  1. अमित शाह का देहरादून दौरा कल, मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का करेंगे शुभारंभ
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बातचीत की.
  2. कॉन्सटेबल के पत्र से बवाल, लिखा- अधिकारी सैल्यूट पर सिर तक नहीं हिलाते, महसूस होता है अपमानित
    उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही अधिकारियों के रवैये से खुद को अपमानित महसूस कर रहा है. इस संबंध में उसने डीआईजी गढ़वाल को एक शिकायत पत्र भी लिखा है, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.
  3. गुर्जरों के सहारे चैंपियन ने मांगा मंत्रीपद, संगठन की चेतावनी- नहीं मिला तो नतीजे भुगतेगी बीजेपी
    अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंत्री बनाने की मांग की है. खुद चैंपियन ने भी उदाहरण पेश करते हुए इसे आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए फायदेमंद बताया है. चैंपियन का ये दांव कहीं न कहीं यशपाल आर्य के बीजेपी से जाने के बाद खाली पड़े मंत्री पद पर निशाना माना जा रहा है.
  4. DFO अल्मोड़ा के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानिए क्या है मामला
    नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) माहातिम यादव को अवमानना का दोषी करार दिया है. साथ ही गैर जमानती वारंट जारी कर 16 नवंबर तक जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
  5. HC ने मंत्री यतीश्वरानंद को जारी किया अवमानना नोटिस, 16 नवंबर तक जवाब देने का आदेश
    नैनीताल हाईकोर्ट ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और डिप्टी रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी हरिद्वार नीतू भंडारी को अवमानना नोटिस जारी किया है. मामला महाविद्यालय महासभा ज्वालापुर हरिद्वार से जुड़ा है.
  6. MLA महेंद्र भाटी हत्याकांड: HC ने पाल सिंह की शार्ट टर्म बेल याचिका निरस्त की
    नैनीताल हाईकोर्ट ने विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड के आरोपी पाल सिंह की अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दी है. आरोपी पाल सिंह ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर शार्ट टर्म जमानत मांगी थी.
  7. टी-स्टेट छात्रा हत्याकांड: आरोपी की उम्र पर संशय बरकरार, कल कोर्ट में जन्म प्रमाण पत्र पेश करेगी पुलिस
    थाना प्रेम नगर क्षेत्र के टी-स्टेट में 2 दिन पहले 15 साल की छात्रा की हत्या मामले में आरोपी की उम्र को लेकर संशय बना हुआ है. इसी वजह से आज (शुक्रवार) आरोपी वयस्क है या नहीं इसका जन्म प्रमाण पत्र सीजेएम कोर्ट में उपलब्ध न होने के चलते सुनवाई टल गई. शनिवार को आरोपी का जन्म प्रमाण पत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसी के बाद सुनवाई होगी.
  8. चमोली: संतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी, दो से तीन फीट तक जमी बर्फ
    पहाड़ों में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दोपहर बाद ऊंचाई वाली जगहों रोजाना पर बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम से 20 किलोमीटर दूर सतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिसके बाद सतोपंथ ट्रैक बर्फ की आगोश में आ गया है. पूरे ट्रैक पर दो से तीन फीट तक मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछी गई है.
  9. चोरों का मुखबिर निकला सिपाही, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने खोला राज
    देहरादून में पुलिस ने चार चोरों के साथ एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया है. सिपाही का नाम स्वप्निल ऋषि है, वो लालतप्पड़ में तैनात था. जो लगातार आरोपियों तक पुलिस की जानकारी पहुंचाता था. इसकी एवज में वो अपनी जेब गर्म करता था.
  10. बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में निर्माण पर लगी रोक रहेगी जारी, HC ने सुनाया फैसला
    उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बिनसर वन्यजीव अभयारण्य अल्मोड़ा में निर्माण कार्यों पर लगी रोक को जारी रखा है. वहीं, स्पेयर हैड एडवेंचर (नंदा देवी स्टेट) को बिल्डिंग की मरम्मत करने की अनुमति दे दी है.

  1. अमित शाह का देहरादून दौरा कल, मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का करेंगे शुभारंभ
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बातचीत की.
  2. कॉन्सटेबल के पत्र से बवाल, लिखा- अधिकारी सैल्यूट पर सिर तक नहीं हिलाते, महसूस होता है अपमानित
    उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही अधिकारियों के रवैये से खुद को अपमानित महसूस कर रहा है. इस संबंध में उसने डीआईजी गढ़वाल को एक शिकायत पत्र भी लिखा है, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.
  3. गुर्जरों के सहारे चैंपियन ने मांगा मंत्रीपद, संगठन की चेतावनी- नहीं मिला तो नतीजे भुगतेगी बीजेपी
    अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंत्री बनाने की मांग की है. खुद चैंपियन ने भी उदाहरण पेश करते हुए इसे आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए फायदेमंद बताया है. चैंपियन का ये दांव कहीं न कहीं यशपाल आर्य के बीजेपी से जाने के बाद खाली पड़े मंत्री पद पर निशाना माना जा रहा है.
  4. DFO अल्मोड़ा के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानिए क्या है मामला
    नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) माहातिम यादव को अवमानना का दोषी करार दिया है. साथ ही गैर जमानती वारंट जारी कर 16 नवंबर तक जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
  5. HC ने मंत्री यतीश्वरानंद को जारी किया अवमानना नोटिस, 16 नवंबर तक जवाब देने का आदेश
    नैनीताल हाईकोर्ट ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और डिप्टी रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी हरिद्वार नीतू भंडारी को अवमानना नोटिस जारी किया है. मामला महाविद्यालय महासभा ज्वालापुर हरिद्वार से जुड़ा है.
  6. MLA महेंद्र भाटी हत्याकांड: HC ने पाल सिंह की शार्ट टर्म बेल याचिका निरस्त की
    नैनीताल हाईकोर्ट ने विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड के आरोपी पाल सिंह की अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दी है. आरोपी पाल सिंह ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर शार्ट टर्म जमानत मांगी थी.
  7. टी-स्टेट छात्रा हत्याकांड: आरोपी की उम्र पर संशय बरकरार, कल कोर्ट में जन्म प्रमाण पत्र पेश करेगी पुलिस
    थाना प्रेम नगर क्षेत्र के टी-स्टेट में 2 दिन पहले 15 साल की छात्रा की हत्या मामले में आरोपी की उम्र को लेकर संशय बना हुआ है. इसी वजह से आज (शुक्रवार) आरोपी वयस्क है या नहीं इसका जन्म प्रमाण पत्र सीजेएम कोर्ट में उपलब्ध न होने के चलते सुनवाई टल गई. शनिवार को आरोपी का जन्म प्रमाण पत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसी के बाद सुनवाई होगी.
  8. चमोली: संतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी, दो से तीन फीट तक जमी बर्फ
    पहाड़ों में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दोपहर बाद ऊंचाई वाली जगहों रोजाना पर बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम से 20 किलोमीटर दूर सतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिसके बाद सतोपंथ ट्रैक बर्फ की आगोश में आ गया है. पूरे ट्रैक पर दो से तीन फीट तक मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछी गई है.
  9. चोरों का मुखबिर निकला सिपाही, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने खोला राज
    देहरादून में पुलिस ने चार चोरों के साथ एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया है. सिपाही का नाम स्वप्निल ऋषि है, वो लालतप्पड़ में तैनात था. जो लगातार आरोपियों तक पुलिस की जानकारी पहुंचाता था. इसकी एवज में वो अपनी जेब गर्म करता था.
  10. बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में निर्माण पर लगी रोक रहेगी जारी, HC ने सुनाया फैसला
    उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बिनसर वन्यजीव अभयारण्य अल्मोड़ा में निर्माण कार्यों पर लगी रोक को जारी रखा है. वहीं, स्पेयर हैड एडवेंचर (नंदा देवी स्टेट) को बिल्डिंग की मरम्मत करने की अनुमति दे दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.