ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड टॉप टेन खबरें

दून के निर्माणाधीन क्रीड़ा भवन में CM धामी का छापा. देहरादून में बिंदाल ने बरपाया कहर, कई घरों में आई दरारें. देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजे घोषित, शताक्षी ने किया टॉप. अब दो चरणों में खुलेंगे उत्तराखंड के स्कूल. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand-top-ten-news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:58 PM IST

  1. दून के निर्माणाधीन क्रीड़ा भवन में CM धामी का छापा, घटिया काम के जांच के आदेश
    देहरादून के परेड ग्राउंड में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का सीएम पुष्कर धामी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता में कमी देखकर सीएम ने डीएम को जांच के आदेश दिए.
  2. देहरादून में बिंदाल ने बरपाया कहर, कई घरों में आई दरारें, खौफ में गुजारी रात
    गुरुवार रात को अचानक बिंदाल नदी उफान पर आ गई थी. बिंदाल नदी के उफान पर आने से सत्तोवाली घाटी में पुश्ता टूट गया. इसकी वजह से कई घरों में दरारें आ गईं. लोगों ने डर के मारे रात जागकर गुजारी.
  3. CBSE Results 2021: देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजे घोषित, शताक्षी ने किया टॉप
    सीबीएसई बोर्ड ने देहरादून रीजन के 12 वीं के छात्रों के परिणाम जारी कर दिये हैं. ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल की शताक्षी गुप्ता ने 500 में से 498 अंक हासिल कर टॉप किया है.
  4. जरूरी खबर: अब दो चरणों में खुलेंगे उत्तराखंड के स्कूल, ये रहा नया कार्यक्रम
    उत्तराखंड में स्कूल खुलने के समय में थोड़ा बदलाव हुआ है. नए कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 2 अगस्त से खुलेंगे. कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल अब 16 अगस्त से खोले जाएंगे.
  5. उत्तराखंड की जेलों में लग रहे CCTV कैमरे, कुख्यातों की निगरानी Body on Camera से
    जेल आईजी एपी अंशुमान ने बताया कि सभी जिलों में 300 हाईटेक सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे की निगरानी के लिए लगा दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त 300 और सीसीटीवी कैमरे इसी वित्तीय वर्ष में लगाने का प्रयास जारी है.
  6. थराली के युवाओं का सतलुज जल विद्युत निगम पर रोजगार छीनने का आरोप
    थराली के युवकों ने सतलुज जल विद्युत निगम पर रोजगार छीनने का आरोप लगाया है. युवकों ने कंपनी से दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की है.
  7. मंत्री रेखा आर्य ने बांटे महालक्ष्मी किट, कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
    हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने महालक्ष्मी किट का वितरण किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी.
  8. 60 के पार का सपना देख रही BJP को 6 से ऊपर नहीं बढ़ने देंगे- बेहड़
    उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने शुक्रवार को रुद्रपुर में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.
  9. बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे तो मदद को आए सेना के जवान, सड़क से हटाया मलबा
    बदरीनाथ के पास लामबगड़ में बरसाती नाला उफान पर आया तो हाईवे बंद हो गया. जवानों ने बंद हो चुके हाईवे को वाहनों के आवागमन करने लायक बनाया.
  10. उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल, राज्य की 154 सड़कें हैं बंद
    उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल हो गये हैं. बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड व सड़कों पर मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रदेशभर में इस वक्त 154 सड़कें बंद हैं.

  1. दून के निर्माणाधीन क्रीड़ा भवन में CM धामी का छापा, घटिया काम के जांच के आदेश
    देहरादून के परेड ग्राउंड में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का सीएम पुष्कर धामी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता में कमी देखकर सीएम ने डीएम को जांच के आदेश दिए.
  2. देहरादून में बिंदाल ने बरपाया कहर, कई घरों में आई दरारें, खौफ में गुजारी रात
    गुरुवार रात को अचानक बिंदाल नदी उफान पर आ गई थी. बिंदाल नदी के उफान पर आने से सत्तोवाली घाटी में पुश्ता टूट गया. इसकी वजह से कई घरों में दरारें आ गईं. लोगों ने डर के मारे रात जागकर गुजारी.
  3. CBSE Results 2021: देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजे घोषित, शताक्षी ने किया टॉप
    सीबीएसई बोर्ड ने देहरादून रीजन के 12 वीं के छात्रों के परिणाम जारी कर दिये हैं. ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल की शताक्षी गुप्ता ने 500 में से 498 अंक हासिल कर टॉप किया है.
  4. जरूरी खबर: अब दो चरणों में खुलेंगे उत्तराखंड के स्कूल, ये रहा नया कार्यक्रम
    उत्तराखंड में स्कूल खुलने के समय में थोड़ा बदलाव हुआ है. नए कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 2 अगस्त से खुलेंगे. कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल अब 16 अगस्त से खोले जाएंगे.
  5. उत्तराखंड की जेलों में लग रहे CCTV कैमरे, कुख्यातों की निगरानी Body on Camera से
    जेल आईजी एपी अंशुमान ने बताया कि सभी जिलों में 300 हाईटेक सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे की निगरानी के लिए लगा दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त 300 और सीसीटीवी कैमरे इसी वित्तीय वर्ष में लगाने का प्रयास जारी है.
  6. थराली के युवाओं का सतलुज जल विद्युत निगम पर रोजगार छीनने का आरोप
    थराली के युवकों ने सतलुज जल विद्युत निगम पर रोजगार छीनने का आरोप लगाया है. युवकों ने कंपनी से दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की है.
  7. मंत्री रेखा आर्य ने बांटे महालक्ष्मी किट, कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
    हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने महालक्ष्मी किट का वितरण किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी.
  8. 60 के पार का सपना देख रही BJP को 6 से ऊपर नहीं बढ़ने देंगे- बेहड़
    उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने शुक्रवार को रुद्रपुर में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.
  9. बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे तो मदद को आए सेना के जवान, सड़क से हटाया मलबा
    बदरीनाथ के पास लामबगड़ में बरसाती नाला उफान पर आया तो हाईवे बंद हो गया. जवानों ने बंद हो चुके हाईवे को वाहनों के आवागमन करने लायक बनाया.
  10. उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल, राज्य की 154 सड़कें हैं बंद
    उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल हो गये हैं. बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड व सड़कों पर मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रदेशभर में इस वक्त 154 सड़कें बंद हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.