1.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली से हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद सीएम, उनकी पत्नी और बेटी को बीते दिनों बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्स में भर्ती किया गया था.
2.तीन जनवरी को दून आएंगे मनीष सिसोदिया, खुली बहस के लिए मदन कौशिक को लिखा पत्र
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को चुनौती देते हुए 4 जनवरी को सुबह 11 बजे आईआरडीटी ऑडिटोरियम में 'केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल' पर खुली बहस के लिए निमंत्रण दिया है.
3.उत्तराखंडः शनिवार को मिले 263 नए संक्रमित, 7 मरीजों की मौत
प्रदेश में अभी 4364 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 91,544 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हुई है.
4.घरेलू टी-20 खेलने उत्तराखंड की टीम गुजरात रवाना, 10 जनवरी को बड़ौदा से है पहला मैच
उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम गुजरात के लिए रवाना हो गई है. बड़ौदा में उत्तराखंड की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) खेलेगी. टीम के कप्तान इकबाल अब्दुल्ला हैं. इकबाल पहले मुंबई से खेलते थे.
5.बस में हुक्का पीना पड़ा महंगा, विशेष श्रेणी के तीनों कर्मचारियों को रोडवेज प्रबंधन ने किया बर्खास्त
उत्तराखंड रोडवेज के तीन कर्मचारियों का बस में हुक्का पीने का वीडियो वायरल हुआ था. जिससे बाद मामले की जांच की गई थी. जांच में तीनों कर्मचारियों के बस में हुक्का पीने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
6.नए साल पर नशे में धुत होकर जश्न मना रहे थे यूपी के दो PCS अधिकारी, पुलिस ले आई थाने
उत्तर प्रदेश के 2 पीसीएस अधिकारियों को नैनीताल में हंगामा करना महंगा पड़ गया. दोनों अधिकारियों ने नए साल के जश्न में देर रात तक खूब हंगामा किया. पुलिस ने मामले में दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
7.महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी की अपील, पहले कोरोना जांच फिर आएं हरिद्वार
अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सभी लोग पहले कोरोना जांच कराए और फिर हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने सभी अखाड़ों से उनके अनुयायियों के भी जांच करवाने की अपील की है.
8.जहरीली घास खाने से दो घोड़ों की मौत, पांच की हालत गंभीर
हल्द्वानी के राजपुरा में जहरीली घास खाने से दो घोड़े की मौत हो गई, जबकि पांच घोड़े गंभीर रूप से बीमार हैं. डॉक्टरों की टीम घोड़ों के इलाज में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बीती देर रात घोड़ा मालिक बाजार से घास खरीद कर लाया था. जिस घास को खाने से घोड़े बीमार हो गये.
9.हरिद्वार में चरमराई सफाई व्यवस्था, धरने पर बैठे मेयर के पति
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से कूड़ा उठाने वाली सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी केआरएल के काम बंद करे 26 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. जिसके बाद शहर में सफाई-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. हालांकि, नगर निगम में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी थी, लेकिन धरातल पर सही से नहीं उतर पाई है, जिसको लेकर हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा के पति ने विरोध प्रदर्शन किया.
10.हाट बाजार खोलने के लिए सड़क पर उतरे पार्षद, नगर निगम को दी तालाबंदी की चेतावनी
हल्द्वानी शहर में लगने वाले शनि बाजार और हाट बाजार को खोलने की मांग को लेकर पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया. मांग पूरी नहीं होने पर नगर निगम में तालाबंदी की चेतावनी दी है.