ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7AM - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 51 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है. मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख की धनराशि देने की घोषणा की है. वहीं हाथियों के संघर्ष में घायल हाथी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पढ़िए सुबह 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top
top
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:58 AM IST

  • प्रदेश में कोरोना के 51 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 400

प्रवासियों के भारी तादात में उत्तराखंड वापसी के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. आज 51 नए केस मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है. अब तक 64 स्वास्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 329 हैं.

  • CM त्रिवेंद्र ने कोरोना वॉरियर्स को सराहा, 50 लाख की धनराशि देने की घोषणा की

वैश्विक महामारी कोरोना से इस समय पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. उत्तराखंड में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं राज्य सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना में सहयोग कर रहे ऐसे योद्धाओं के लिए एक स्कीम का एलान किया है.

  • आसान होगी चारधाम यात्रा, चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार

बीआरओ ने 440 मीटर लंबी चंबा टनल खोदने में सफलता हासिल की है. अक्टूबर से इस टनल में यातायात शुुरू हो जाएगा.

  • ऋषिकेश: एम्स के डॉक्टर का तूफानी कारनामा, पुलिस पिकेट को हवा में उड़ाया

डॉक्टर की कार ने एम्स गेट के पास बने पुलिस पिकेट को टक्कर मारते हुए उसके परखच्चे उड़ा दिए.

  • राजाजी टाइगर रिजर्व में ट्रैंक्यूलाइज किये गए हाथी की इलाज के दौरान मौत

ट्रैकुलाइज किए गए हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथियों के बीच संघर्ष में ये घायल हो गया था.

  • देवस्थानम बोर्ड का मामला फिर पहुंचा HC, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज करने की मांग

देहरादून की रूरल लिटिगेशन संस्था ने हाईकोर्ट में पत्र देकर सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को निरस्त करने की मांग की है.

  • कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा

मंगलवार को सतपाल महाराज के घर आये लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया. इसके साथ ही उनके घर के बाहर होम क्वारंटाइन का स्टीकर भी चस्पा कर दिया गया है. ऐसे में अब न ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर कोई आ सकता है और न ही कोई घर से कोई बाहर जा सकता है.

  • कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कार्यक्रम में मौजूद था कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

कोरोना से अबतक अछूते रहे हरिद्वार शहर क्षेत्र में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शहर में आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जिनमें से एक जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स है जबकि दूसरा हरिद्वार के सप्त ऋषि क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति है. बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन में रह रहे इस व्यक्ति ने सोमवार (25 मई) को भूपतवाला क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में हुए राशन वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया था.

  • प्रवासियों के लिए बने कैंप से 900 चादर गायब, प्रशासन की अपील- न करें ऐसा

राज्य और जनपद में भेजने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में बनाए गए कैंप में रहने की व्यवस्था की गई है. जहां से 900 चादरें गायब मिली हैं. जिला प्रशासन ने इस तरह की समस्या खड़ी कर रहे लोगों से अपील किया है कि वो यहां आने वाले अन्य लोगों का भी ध्यान रखें और ऐसा ना करें. फिलहाल प्रशासन ने दो से तीन दिन में इस व्यवस्था को सही करने की बात कही है.

  • पिथौरागढ़ में एक साथ मिले कोरोना के 14 नए मरीज

उत्तराखंड में कोरोना वायरस बम फूटा है. प्रवासियों के आने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

  • प्रदेश में कोरोना के 51 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 400

प्रवासियों के भारी तादात में उत्तराखंड वापसी के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. आज 51 नए केस मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है. अब तक 64 स्वास्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 329 हैं.

  • CM त्रिवेंद्र ने कोरोना वॉरियर्स को सराहा, 50 लाख की धनराशि देने की घोषणा की

वैश्विक महामारी कोरोना से इस समय पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. उत्तराखंड में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं राज्य सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना में सहयोग कर रहे ऐसे योद्धाओं के लिए एक स्कीम का एलान किया है.

  • आसान होगी चारधाम यात्रा, चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार

बीआरओ ने 440 मीटर लंबी चंबा टनल खोदने में सफलता हासिल की है. अक्टूबर से इस टनल में यातायात शुुरू हो जाएगा.

  • ऋषिकेश: एम्स के डॉक्टर का तूफानी कारनामा, पुलिस पिकेट को हवा में उड़ाया

डॉक्टर की कार ने एम्स गेट के पास बने पुलिस पिकेट को टक्कर मारते हुए उसके परखच्चे उड़ा दिए.

  • राजाजी टाइगर रिजर्व में ट्रैंक्यूलाइज किये गए हाथी की इलाज के दौरान मौत

ट्रैकुलाइज किए गए हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथियों के बीच संघर्ष में ये घायल हो गया था.

  • देवस्थानम बोर्ड का मामला फिर पहुंचा HC, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज करने की मांग

देहरादून की रूरल लिटिगेशन संस्था ने हाईकोर्ट में पत्र देकर सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को निरस्त करने की मांग की है.

  • कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का घर सील, होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा

मंगलवार को सतपाल महाराज के घर आये लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया. इसके साथ ही उनके घर के बाहर होम क्वारंटाइन का स्टीकर भी चस्पा कर दिया गया है. ऐसे में अब न ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर कोई आ सकता है और न ही कोई घर से कोई बाहर जा सकता है.

  • कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कार्यक्रम में मौजूद था कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

कोरोना से अबतक अछूते रहे हरिद्वार शहर क्षेत्र में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शहर में आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जिनमें से एक जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स है जबकि दूसरा हरिद्वार के सप्त ऋषि क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति है. बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन में रह रहे इस व्यक्ति ने सोमवार (25 मई) को भूपतवाला क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में हुए राशन वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया था.

  • प्रवासियों के लिए बने कैंप से 900 चादर गायब, प्रशासन की अपील- न करें ऐसा

राज्य और जनपद में भेजने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में बनाए गए कैंप में रहने की व्यवस्था की गई है. जहां से 900 चादरें गायब मिली हैं. जिला प्रशासन ने इस तरह की समस्या खड़ी कर रहे लोगों से अपील किया है कि वो यहां आने वाले अन्य लोगों का भी ध्यान रखें और ऐसा ना करें. फिलहाल प्रशासन ने दो से तीन दिन में इस व्यवस्था को सही करने की बात कही है.

  • पिथौरागढ़ में एक साथ मिले कोरोना के 14 नए मरीज

उत्तराखंड में कोरोना वायरस बम फूटा है. प्रवासियों के आने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.