ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7AM -   uttarakhand top ten news

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है. काशीपुर में छह साल के बच्चे में कोरोना की पुष्टि हुई है. रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे सीएम ने आने वाले 10 दिनों को अहम बताया है. वहीं जल्द ही यूपी के लिए उत्तराखंड से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. पढ़िए सुबह 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top
top
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:57 AM IST

  • कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 17 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 349 हुई संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है, अब तक 58 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 291 पहुंच गई है.

  • भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,021 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 मई को सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1,38,845 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

  • काशीपुर में छह साल के मासूम में कोरोना की पुष्टि, मां समेत 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद से काशीपुर आए एक परिवार के छह वर्षीय मासूम में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां से प्रशासनिक अमले की देख-रेख में मां और तीनों बच्चों को इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है.

  • रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे सीएम ने कहा- आने वाले 10 दिन अहम

एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत शिविर और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम ने रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज के 300 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

  • जल्द प्रवासियों को लेकर उत्तर प्रदेश के इन तीन जिलों में पहुंचेगी ट्रेन

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों गोरखपुर, रायबरेली और फैजाबाद के लिए देहरादून से ट्रेन रवाना होगी. जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान किया जाएगा.

  • वतन वापसी से खुश हुए नेपाली मजदूर, भारत सरकार का किया धन्यवाद

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर फंसे नेपाली मजदूरों को लंबे समय बाद घर वापसी का अवसर मिला. वहीं, नेपाली मजदूर ने भारत सरकार का धन्यवाद दिया.

  • विदेशों से लाये जाएंगे उत्तराखंड प्रवासी, प्रशासन का ये है एक्शन प्लन

प्रदेश में राज्य सरकार के निर्देश पर अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को बसों और स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाजा जा रहा है. वहीं, अब जिला प्रशासन विदेश में फंसे लोगों को लाने की तैयारी में है. जिलाधिकारी ने वंदे भारत योजना के तहत विदेश आने-जाने वाले लोगों के लिये पास जारी करने के निर्देश दिये हैं.

  • नैनीताल में क्वारंटाइन सेंटर में सांप के काटने से मासूम की मौत

प्रदेश भर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 337 हो गई है. वहीं इस बीमारी से स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 58 है. आज नैनीताल जिले के बेतालघाट में क्वारंटाइन सेंटर में एक छह साल की मासूम की मौत हो गई है. उत्तराखंड के इस खस्ता हाल क्वारंटाइन सेंटर में छह साल की बच्ची को सांप ने काट लिया जिसके चलते मासूम की मौत हो गई.

  • लक्सर में मिल में गन्ना ले जा रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहे युवक को आपसी विवाद के चलते गोली मार दी गयी. इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इतेश नाम के युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

  • महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी 95 वर्षीय बलबीर सिंह सीनियर का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ सेक्टर-25 के शमशान घाट में किया गया.

  • कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 17 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 349 हुई संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है, अब तक 58 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 291 पहुंच गई है.

  • भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,021 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 मई को सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1,38,845 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

  • काशीपुर में छह साल के मासूम में कोरोना की पुष्टि, मां समेत 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद से काशीपुर आए एक परिवार के छह वर्षीय मासूम में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां से प्रशासनिक अमले की देख-रेख में मां और तीनों बच्चों को इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है.

  • रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे सीएम ने कहा- आने वाले 10 दिन अहम

एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत शिविर और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम ने रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज के 300 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

  • जल्द प्रवासियों को लेकर उत्तर प्रदेश के इन तीन जिलों में पहुंचेगी ट्रेन

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों गोरखपुर, रायबरेली और फैजाबाद के लिए देहरादून से ट्रेन रवाना होगी. जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान किया जाएगा.

  • वतन वापसी से खुश हुए नेपाली मजदूर, भारत सरकार का किया धन्यवाद

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर फंसे नेपाली मजदूरों को लंबे समय बाद घर वापसी का अवसर मिला. वहीं, नेपाली मजदूर ने भारत सरकार का धन्यवाद दिया.

  • विदेशों से लाये जाएंगे उत्तराखंड प्रवासी, प्रशासन का ये है एक्शन प्लन

प्रदेश में राज्य सरकार के निर्देश पर अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को बसों और स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाजा जा रहा है. वहीं, अब जिला प्रशासन विदेश में फंसे लोगों को लाने की तैयारी में है. जिलाधिकारी ने वंदे भारत योजना के तहत विदेश आने-जाने वाले लोगों के लिये पास जारी करने के निर्देश दिये हैं.

  • नैनीताल में क्वारंटाइन सेंटर में सांप के काटने से मासूम की मौत

प्रदेश भर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 337 हो गई है. वहीं इस बीमारी से स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 58 है. आज नैनीताल जिले के बेतालघाट में क्वारंटाइन सेंटर में एक छह साल की मासूम की मौत हो गई है. उत्तराखंड के इस खस्ता हाल क्वारंटाइन सेंटर में छह साल की बच्ची को सांप ने काट लिया जिसके चलते मासूम की मौत हो गई.

  • लक्सर में मिल में गन्ना ले जा रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहे युवक को आपसी विवाद के चलते गोली मार दी गयी. इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इतेश नाम के युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

  • महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी 95 वर्षीय बलबीर सिंह सीनियर का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ सेक्टर-25 के शमशान घाट में किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.