ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7AM

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के कुल 14 पॉजिटिव केस आए सामने हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 146 पहुंच गई है. उत्तराखंड शासन में 16 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. पढ़िए सुबह 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top
top
author img

By

Published : May 22, 2020, 6:58 AM IST

  • गुरुवार को कुल 14 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 146

प्रदेशभर में आज 14 संक्रमितों की पुष्टि होने से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 146 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 54 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. राजधानी देरादून में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या 51 है.

  • बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS-5 PCS अफसरों के तबादले

लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड शासन में 16 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को लोक निर्माण विभाग से हटाया गया है. वहीं वित्त सचिव अमित नेगी को आपदा प्रबंधन विभाग हटाकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है, साथ ही टीएचडीसी के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

  • उत्तराखंड: कोरोना संकट के बीच बड़ी लापरवाही, डेढ़ घंटे एम्बुलेंस में इंतजार करते रहे 4 कोरोना मरीज

टिहरी जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला स्वास्थ चिकिसा विभाग की लापरवाही के चलते घंटों एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा.

  • देहरादून की सब्जी मंडी में आढ़ती निकला कोरोना पॉजिटिव, 22 दुकानें कराई गई बंद

देहरादून की सब्जी मंडी में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आढ़ती के पूरे ब्लॉक की 22 दुकानों को खाली कराकर बन्द कर दिया गया है.

  • उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजेंद्र पंवार का निधन

उत्तराखंड में अलग राज्य की अलख जगाने और राज्य आंदोलन की शुरुआत करने वाले नेता स्वर्गीय हुकुम सिंह पंवार के पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र पंवार का बीती रात ह्रदयगति रुकने से देहांत हो गया. बुधवार की शाम को अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां रात लगभग आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

  • NSG ने कुपवाड़ा में शहीद देवेंद्र और संजीव के परिजनों को दिया 11 लाख का ड्राफ्ट

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बीते पांच अप्रैल को शहीद हुए तिनसोली निवासी देवेंद्र सिंह के परिजनों को एनएसजी ने गांव में आकर सहयोग राशि का ड्राफ्ट सौंपा. साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया.

  • खबर का असर: बायोमेडिकल वेस्ट में लगायी गयी आग

बायोमेडिकल वेस्ट फेंकने और जलाने के मामले में रेलवे प्रशासन को नोटिस जारी किया गया है. हल्द्वानी में परीक्षण के बाद पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स खुले मे फेंकी जा रही थी. ईटीवी भारत पर ये खबर प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद प्रशासन कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने जा रहा है.

  • इस साल तबादला सत्र को शून्य करने पर भड़के शिक्षक

उत्तराखंड राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए इस वर्ष तबादला सत्र शून्य करने का आदेश जारी कर चुकी है. जिसका प्रदेश के शिक्षक पुरजोर विरोध कर रहे हैं. क्योंकि तबादला सत्र शून्य होने से दुर्गम क्षेत्रों में तैनात उन कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है, जो वर्षों से दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, अब सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सरकार के इस निर्णय को प्रदेश, विभाग और शिक्षकों के हित में बताया है.

  • कार हादसे में 15 साल के बच्चे की मौत, 4 गंभीर घायल

थराली में डूंगरी मोटरमार्ग पर आज दोपहर एक ऑल्टो कार दुर्घनाग्रस्त हो गई. हादसे में 15 वर्षीय एक बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि परिवार के 4 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • लॉकडाउन के चलते कुंभ की तैयारियां प्रभावित, संत बोले- 2022 में हो कुंभ स्नान

धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ के आयोजन की तैयारियां लंबे समय से की जा रही हैं. देशभर में जारी लॉकडाउन का असर हरिद्वार में कुंभ की तैयारियों पर भी पड़ा है. ऐसे में हरिद्वार के साधू-संतों ने साल 2022 में कुंभ के आयोजन की बात कही है.

  • गुरुवार को कुल 14 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 146

प्रदेशभर में आज 14 संक्रमितों की पुष्टि होने से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 146 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 54 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. राजधानी देरादून में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या 51 है.

  • बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS-5 PCS अफसरों के तबादले

लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड शासन में 16 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को लोक निर्माण विभाग से हटाया गया है. वहीं वित्त सचिव अमित नेगी को आपदा प्रबंधन विभाग हटाकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है, साथ ही टीएचडीसी के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

  • उत्तराखंड: कोरोना संकट के बीच बड़ी लापरवाही, डेढ़ घंटे एम्बुलेंस में इंतजार करते रहे 4 कोरोना मरीज

टिहरी जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला स्वास्थ चिकिसा विभाग की लापरवाही के चलते घंटों एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा.

  • देहरादून की सब्जी मंडी में आढ़ती निकला कोरोना पॉजिटिव, 22 दुकानें कराई गई बंद

देहरादून की सब्जी मंडी में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आढ़ती के पूरे ब्लॉक की 22 दुकानों को खाली कराकर बन्द कर दिया गया है.

  • उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजेंद्र पंवार का निधन

उत्तराखंड में अलग राज्य की अलख जगाने और राज्य आंदोलन की शुरुआत करने वाले नेता स्वर्गीय हुकुम सिंह पंवार के पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र पंवार का बीती रात ह्रदयगति रुकने से देहांत हो गया. बुधवार की शाम को अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां रात लगभग आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

  • NSG ने कुपवाड़ा में शहीद देवेंद्र और संजीव के परिजनों को दिया 11 लाख का ड्राफ्ट

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बीते पांच अप्रैल को शहीद हुए तिनसोली निवासी देवेंद्र सिंह के परिजनों को एनएसजी ने गांव में आकर सहयोग राशि का ड्राफ्ट सौंपा. साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया.

  • खबर का असर: बायोमेडिकल वेस्ट में लगायी गयी आग

बायोमेडिकल वेस्ट फेंकने और जलाने के मामले में रेलवे प्रशासन को नोटिस जारी किया गया है. हल्द्वानी में परीक्षण के बाद पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स खुले मे फेंकी जा रही थी. ईटीवी भारत पर ये खबर प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद प्रशासन कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने जा रहा है.

  • इस साल तबादला सत्र को शून्य करने पर भड़के शिक्षक

उत्तराखंड राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए इस वर्ष तबादला सत्र शून्य करने का आदेश जारी कर चुकी है. जिसका प्रदेश के शिक्षक पुरजोर विरोध कर रहे हैं. क्योंकि तबादला सत्र शून्य होने से दुर्गम क्षेत्रों में तैनात उन कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है, जो वर्षों से दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, अब सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सरकार के इस निर्णय को प्रदेश, विभाग और शिक्षकों के हित में बताया है.

  • कार हादसे में 15 साल के बच्चे की मौत, 4 गंभीर घायल

थराली में डूंगरी मोटरमार्ग पर आज दोपहर एक ऑल्टो कार दुर्घनाग्रस्त हो गई. हादसे में 15 वर्षीय एक बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि परिवार के 4 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • लॉकडाउन के चलते कुंभ की तैयारियां प्रभावित, संत बोले- 2022 में हो कुंभ स्नान

धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ के आयोजन की तैयारियां लंबे समय से की जा रही हैं. देशभर में जारी लॉकडाउन का असर हरिद्वार में कुंभ की तैयारियों पर भी पड़ा है. ऐसे में हरिद्वार के साधू-संतों ने साल 2022 में कुंभ के आयोजन की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.