ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7AM - लॉकडाउन 4.0

देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 पहुंच गई है. हरिद्वार कोरोना मुक्त हो गया है. वहीं हरीश रावत प्रवासियों को लेकर काफी चिंतित हैं. पढ़िए सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top
top
author img

By

Published : May 18, 2020, 6:57 AM IST

  • हरिद्वार कोरोना मुक्त, मरीजों का आंकड़ा 92, अबतक 52 स्वस्थ

उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. हरिद्वार जनपद कोरोना मुक्त हो गया है, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 है. बीजे रोज प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 केस सामने आये थे.

  • देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच पूरे भारत में पिछले लगभग दो माह से जारी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.

  • LOCKDOWN 4.0 का उत्तराखंड पर क्या पड़ेगा असर

31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस रिपोर्ट के जरिए जानिए लॉकडाउन के चौथे चरण का उत्तराखंड के लोगों पर क्या असर पड़ेगा.

  • उत्तराखंड में लॉन्च किया गया UKBOCW एप

उत्तराखंड श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए UKBOCW नाम का एक विशेष एप तैयार किया गया है. इस एप में खुद को रजिस्टर कर पंजीकृत निर्माण श्रमिक कोरोना संकट के बीच 2000 रुपये की सहायता धनराशि हासिल कर सकते हैं. इसके लिए श्रमिकों को इस एप को डाउनलोड कर अपना आधार कार्ड और बैंक संबंधी जानकारियां उपलब्ध करानी होगी. जिसके बाद वे इसका लाभ उठा सकते हैं.

  • हरिद्वार से 1188 प्रवासियों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिस कारण उत्तराखंड राज्य में हजारों बंगाली प्रवासी लोग फंसे हुए थे. बंगाल सरकार से प्रवासियों को वापस अपने राज्य में लाने की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड के 11 जिलों से आए 1188 बंगाली प्रवासियों को हरिद्वार लाया गया. जहां उनको स्पेशल ट्रेन द्वारा बंगाल भेजा गया.

  • अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला, वन दरोगा की वर्दी फाड़ी

टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक के धनौल्टी-नागटिब्बा वन मोटरमार्ग पर अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले वन क्षेत्राधिकारी अनूप राणा और उनकी टीम पर 3 लोगों ने हमला कर वन दरोगा की वर्दी फाड़ डाली.

  • काशीपुर: फरियादी की शिकायत पर पहुंची पुलिस से अभद्रता

काशीपुर में पुलिसकर्मी से अभद्रता और हाथापाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है तो वहीं दर्जन से ज्यादा अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

  • हरीश रावत ने वापस लौट रहे प्रवासियों और गांववालों के बीच पनप रहे तनाव पर जताई चिंता

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांव-घर वापस लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों और ग्राम वासियों के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर चिंता जाहिर की है. इसे लेकर हरीश रावत ने लोगों से भावुक अपील की है. हरीश रावत ने कहा है बाहर से लौट रहे प्रवासी हमारे अपने हैं, ऐसे में गांवों में अगर इनके खिलाफ द्वेष पनपता है तो यह एक बहुत चिंतनीय है.

  • मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार

करोना के कहर से जनता को बचाने को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. इसी बीच लोग अपने घरों को जाने के लिए तमाम जुगत में जुटे हुए हैं. लॉकडाउन में चंपावत के रहने वाले राहुल सिंह मलेशिया में फंसे हुए हैं. राहुल ने एक वीडियो के जरिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

  • अहमदाबाद से 'घर वापसी' पर प्रवासी हुए खुश, बोले- थैंक्यू मुख्यमंत्री जी

1400 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन लालकुआं पहुंची. सकुशल अपने प्रदेश पहुंचने पर यात्रियों ने थैंक्यू मुख्यमंत्री जी बोलकर सीएम रावत का शुक्रिया अदा किया.

  • हरिद्वार कोरोना मुक्त, मरीजों का आंकड़ा 92, अबतक 52 स्वस्थ

उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. हरिद्वार जनपद कोरोना मुक्त हो गया है, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 है. बीजे रोज प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 केस सामने आये थे.

  • देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच पूरे भारत में पिछले लगभग दो माह से जारी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.

  • LOCKDOWN 4.0 का उत्तराखंड पर क्या पड़ेगा असर

31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस रिपोर्ट के जरिए जानिए लॉकडाउन के चौथे चरण का उत्तराखंड के लोगों पर क्या असर पड़ेगा.

  • उत्तराखंड में लॉन्च किया गया UKBOCW एप

उत्तराखंड श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए UKBOCW नाम का एक विशेष एप तैयार किया गया है. इस एप में खुद को रजिस्टर कर पंजीकृत निर्माण श्रमिक कोरोना संकट के बीच 2000 रुपये की सहायता धनराशि हासिल कर सकते हैं. इसके लिए श्रमिकों को इस एप को डाउनलोड कर अपना आधार कार्ड और बैंक संबंधी जानकारियां उपलब्ध करानी होगी. जिसके बाद वे इसका लाभ उठा सकते हैं.

  • हरिद्वार से 1188 प्रवासियों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिस कारण उत्तराखंड राज्य में हजारों बंगाली प्रवासी लोग फंसे हुए थे. बंगाल सरकार से प्रवासियों को वापस अपने राज्य में लाने की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड के 11 जिलों से आए 1188 बंगाली प्रवासियों को हरिद्वार लाया गया. जहां उनको स्पेशल ट्रेन द्वारा बंगाल भेजा गया.

  • अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला, वन दरोगा की वर्दी फाड़ी

टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक के धनौल्टी-नागटिब्बा वन मोटरमार्ग पर अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले वन क्षेत्राधिकारी अनूप राणा और उनकी टीम पर 3 लोगों ने हमला कर वन दरोगा की वर्दी फाड़ डाली.

  • काशीपुर: फरियादी की शिकायत पर पहुंची पुलिस से अभद्रता

काशीपुर में पुलिसकर्मी से अभद्रता और हाथापाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है तो वहीं दर्जन से ज्यादा अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

  • हरीश रावत ने वापस लौट रहे प्रवासियों और गांववालों के बीच पनप रहे तनाव पर जताई चिंता

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांव-घर वापस लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों और ग्राम वासियों के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर चिंता जाहिर की है. इसे लेकर हरीश रावत ने लोगों से भावुक अपील की है. हरीश रावत ने कहा है बाहर से लौट रहे प्रवासी हमारे अपने हैं, ऐसे में गांवों में अगर इनके खिलाफ द्वेष पनपता है तो यह एक बहुत चिंतनीय है.

  • मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार

करोना के कहर से जनता को बचाने को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. इसी बीच लोग अपने घरों को जाने के लिए तमाम जुगत में जुटे हुए हैं. लॉकडाउन में चंपावत के रहने वाले राहुल सिंह मलेशिया में फंसे हुए हैं. राहुल ने एक वीडियो के जरिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

  • अहमदाबाद से 'घर वापसी' पर प्रवासी हुए खुश, बोले- थैंक्यू मुख्यमंत्री जी

1400 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन लालकुआं पहुंची. सकुशल अपने प्रदेश पहुंचने पर यात्रियों ने थैंक्यू मुख्यमंत्री जी बोलकर सीएम रावत का शुक्रिया अदा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.