1- 8 दिसंबर को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ये रहा कार्यक्रम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (President Draupadi Murmu Uttarakhand visit) आ रही हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगी. राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए शासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
2- पिथौरागढ़ में नेपाल की तरफ से पथराव का मामला, बुधवार को दोनों देशों के बीच होगी बैठक
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में नेपाल सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है. यहां बीते कुछ दिनों से नेपाल की तरफ से भारतीय मजदूरों पर पथराव किया जा रहा है. मजदूर झूलाघाट के पास काली नदी में चैनलाइज का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक धारचूला क्षेत्र में ये पत्थरबाजी हुई. यहां काली नदी पर तटबंध निर्माण चल रहा था. जिसको लेकर ये विवाद बताया जा रहा है. इस निर्माण का नेपाली नागरिक विरोध कर रहे थे.
3- मेरठ-कोटद्वार एनएच पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल
गुमखाल सतपुली के बीच कुल्हाड़ी बैंड के पास सड़क हादसा (Road accident near Gumkhal satpuli) हो गया है. यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त (car crash near khulhadi band) हो गई है. इस सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
4- परिवहन मंत्री चंदन राम दास को हुआ डेंगू, देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के देहरादून के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार है. इससे पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, तब भी उन्हें दून के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
5- लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीनों लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जो लूट का वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दो आरोपियों पर हरियाणा में डकैती और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है.
6- 10 हजार का इनामी बदमाश यूपी के रामपुर से गिरफ्तार, चरस तस्कर भी चढ़ा हत्थे
एसओजी और केलाखेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई (action of sog and kelakheda police) करते हुए 10 हजाप के इनामी को गिरफ्तार (10000 reward arrested) किया है. आरोपी को रामपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार (Accused arrested from Rampur) किया गया है. वहीं, चरस तस्करी के मामले में भी एक को गिरफ्तार किया है.
7- नए कलेवर में आ रहा 'बेडू पाको' का फ्यूजन वर्जन, पवनदीप राजन ने दी आवाज
उत्तराखंड के लोकगीत बेडू पाको का नया फ्यूजन वर्जन (New fusion version of folk song Bedu Pako) तैयार किया गया है. बेडू पाको का फ्यूजन वर्जन सोशल मीडिया पर धमाल (Bedu Pako new fusion version on social media) मचा रहा है. बेडू पाको का फ्यूजन वर्जन को पवनदीप राजन( Pavandeep Rajan sings fusion version of Bedu Pako) ने गाया है. सिंगर कंपोजर सलीम- सुलेमान ने इसे कंपोज किया है.
8- 'सरकार ने जनता के मुद्दों को नकारा', विस सत्र दो दिन में समाप्त करने पर फिर बिफरे यशपाल
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र दो दिन में ही खत्म करने को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं थी कि सत्र ठीक से चले. क्योंकि सरकार के पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है.
9- विक्रम संचालकों ने फूंका सरकार का पुतला, 10 साल पुराने डीजल विक्रम हटाने का विरोध
उत्तराखंड विक्रम ऑटो रिक्शा परिवहन महासंघ ने देहरादून में सरकार का पुतला फूंका है. विक्रम और ऑटो चालकों ने 10 साल पुराने डीजल विक्रम और ऑटो हटाए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, डोईवाला विक्रम यूनियन ने भी सरकार का पुतला दहन करते हुए गरीबों के पेट में लात मारने की बात कही.
10- बीजेपी पार्षदों ने लगाया मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा पर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप
हरिद्वार नगर निगम में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी पार्षदों ने मेयर अनीता शर्मा के पति और प्रतिनिधि अशोक शर्मा पर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि वो किसी भी हाल में गड़बड़ी नहीं करने देंगे.