1- UKSSSC paper leak के मास्टरमाइंड मूसा ने दारोगा भर्ती में की थी गड़बड़ी, रिमांड पर लेकर खुलेगा राज
यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड Syed Sadiq Musa का हाथ 2015-16 में आयोजित दारोगा भर्ती में भी सामने आया है. दारोगा भर्ती में भी सैयद सादिक मूसा ने गड़बड़ी की थी. मूसो को दो दिन पहले ही यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में गिरफ्तार किया गया है.
2- PM Modi Birthday: उत्तराखंड के चारधाम में हुई विशेष पूजा अर्चना, श्री हेमकुंड साहिब में की गई अरदास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर उत्तराखंड के चारधाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में उनके लिए विशेष पूजा अर्चना की गई है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.
3- पुणे में भारतीय छात्र संसद का आयोजन, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने UCC पर रखे विचार
विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद में प्रतिभाग किया. इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि भारत के संविधान-निर्माताओं ने समान नागरिक संहिता का वचन दिया था, भारतवासी को इसका पालन करना ही चाहिए.
4- केदारघाटी की पवित्रता पर अवैध शराब और मांस का दाग, गौरीकुंड में आस्था से खिलवाड़
केदारनाथ धाम के मुख्य यात्रा पड़ाव गौरीकुंड में खुलेआम शराब और मांस के सेवन का मामला सामने आया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसका खुलासा किया गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
5- 'मोदी शेर हैं, उनके लाए चीते कांग्रेस को खा जाएंगे', जन्मदिन पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की दहाड़
हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पीएम मोदी के जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों के साथ केक भी काटा. इस दौरान रविंद्र पुरी ने कहा कि मोदी शेर है और उनके नामीबिया से लाए चीते कांग्रेस को खा जाएंगे.
6- शांतिकुंज प्रमुख पर रेप के झूठे केस का मामला, त्रिपुरा की साजिशकर्ता महिला नैनीताल से अरेस्ट
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वारके प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को झूठे केस में फंसाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आई महिला पर आरोप है कि उसने ही डॉ प्रणव पंड्या को फंसाने के लिए साजिश रची थी. महिला मूल रूप से त्रिपुरा की रहने वाली है.
7- क्या सच में कलियर क्षेत्र है अपराध का अड्डा? आंकड़े शादाब शम्स के बयान की कर रहे तस्दीक
उत्तराखंड में इन दिनों पिरान कलियर को लेकर सियासत तेज हो गई है. ये सियासत उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के विवादित बयान के बाद शुरू हुई. शादाब शम्स के बयान के बाद ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर उतरकर आंकड़ों को जुटाने की कोशिश की. जिसमें पता चला कलियर थाने में पिछले 5 सालों में देह व्यापार के 8 मुकदमे दर्ज किये गये हैं.
8- एशियन यूथ पैसिफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रखर चमोली का जलवा, दो रजत पदक जीते
थाईलैंड में आयोजित एशियन यूथ पैसिफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रखर चमोली देश का मान बढ़ाया है. प्रखर ने मिक्स डबल और पुरुष डबल वर्ग में दो रजत पदक अपने नाम किए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है.
9- कुमाऊं में भारी बारिश से 68 सड़कें बंद, कमिश्नर ने तुरंत मुआवजा देने के दिए निर्देश
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर कुमाऊं मंडल में देखा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश होने से हुए भूस्खलन और बोल्डर गिरने से कुमाऊं मंडल में करीब 68 सड़कें बंद हैं. कुमाऊं कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं.
10- केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने का विरोध, तीर्थ पुरोहित दे रहे पहरा
केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने के विरोध में उतर आए हैं. तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के बाहर पहरा देना शुरू कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर जबरन सोने की परत चढ़ाई तो तीर्थ पुरोहित आंदोलन करेंगे.