1. टनकपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, लखनऊ के 10 श्रद्धालु भी जख्मी
उत्तराखंड के चंपावत जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं लखनऊ के 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जिनमें से कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है. सभी श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.
2. उत्तराखंड में पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर
उत्तराखंड में कोरोना महामारी की वजह से पटरी से उतरी पर्यटन व्यवसाय को एक बार फिर से बूस्ट देने के लिए पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खासकर Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
3. रेलवे के लिए स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री की चिमनी गिरी, बड़ा हादसा टला
लालकुआं स्थित रेलवे के स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री की भारी-भरकम 65 फीट की चिमनी अचानक भरभरा कर ढह गई. चिमनी गिरते ही फैक्टरी प्रशासन में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि चिमनी की चपेट में कोई कर्मचारी नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. चिमनी गिरने से फैक्ट्री के एक हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
4. उत्तराखंड में तपने लगे पहाड़, मौसम विभाग का रेड अलर्ट, गर्मी ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड
उत्तराखंड में भी गर्मी का सितम जारी है. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पहाड़ों से बर्फ गायब हो चुकी है. उत्तराखंड में ये स्थिति इससे पहले साल 1994 और 2009 में दिखने को मिली थी. आगामी एक हफ्ते तक उत्तराखंड को गर्मी से कोई राहत मिलने से आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
5. पीठसैंण में 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा 'क्रांति दिवस', कैबिनेट मंत्री ने सीएम धामी को दिया निमंत्रण
पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि पीठसैंण में आगामी 23 अप्रैल 2022 को क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जन विकास समिति के तत्वाधान में पीठसैंण में भव्य मेले के आयोजन भी किया जाएगा.
6. कोविड से उभरकर एक फिर उत्तराखंड तोड़ेगा पर्यटन के सारे रिकॉर्ड, पर्यटन मंत्री ने साझा की रणनीति
कोरोना काल में पटरी से उतरे पर्यटन कारोबार को दोबार से रफ्तार देने के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जहां सूबे के पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन कारोबारियों से बातचीत और कुछ विषयों पर चर्चा भी हुई. इस दौरान ईटीवी भारत ने भी पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज से खास बातचीत की.
7. दो युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी अभी भी फरार, गुस्साए लोगों का हाईवे जाम
जौलीग्रांट के पास 5 दिन पहले कुछ अपराधियों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर उनको घायल कर दिया था. इसमें से एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम किया.
8. 35 घंटे बाद भी नहीं खुला ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, राहगीर परेशान
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे भूल्खलन के कारण पिछले 35 घंटे से बंद है. नेशनल हाईवे-94 को खोलने के काम जारी है लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण मार्ग खोलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, मार्ग बंद होने से आवश्यक सेवाओं और यात्री वाहन फंसे हैं.
9. मां चंदोमती की पूजा से होती है संतान की प्राप्ति, नवरात्रि में मिलता है विशेष फल
उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में मल्ला के पास एक ऐसा मंदिर है. जिसकी महिमा दूर दूर तक है. यहां मां चंदोमती की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है. इस मंदिर के बारे में कई मान्यताएं भी हैं. जिससे आपको रूबरू कराने जा रहे हैं.
10. देहरादून के डीआईटी की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट
डीआईटी की एक छात्रा ने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है.