ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

एम्स ऋषिकेश ने 600 अभ्यर्थी राजस्थान के भर्ती कर लिए. त्तराखंड एसडीआरएफ का जवान राजेंद्र नाथ अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के लिए रवाना. रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर के किनारे सेल्फी ले रहे मेरठ और बागपत के दो युवक संदीप और भरत डूबे. पिथौरागढ़ डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जिला सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली. आगे पढ़ें शाम 5 बजे की बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 5:00 PM IST

1- AIIMS ऋषिकेश में नियुक्त कर दिए राजस्थान के 600 लोग, सवालों में नर्सिंग संवर्ग भर्ती: एक बार फिर से एम्स ऋषिकेश सवालों के घेरे में आ गया है. 2018 से लेकर वर्ष 2020 के बीच एम्स ऋषिकेश ने नर्सिंग संवर्ग के लिए 800 पदों की भर्तियां निकाली थी. जिसमें एम्स ऋषिकेश ने 600 अभ्यर्थी राजस्थान के भर्ती कर लिए गए. जबकि यह भर्तियां पूरे देश से होनी थी. चौंकाने वाली बात ये है कि राजस्थान के एक ही परिवार के 6 सदस्यों को भी नौकरी दी गई है.

2- अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट किलिमंजारो' को फतह करने निकला SDRF जवान, सेनानायक ने किया फ्लैग ऑफ: उत्तराखंड एसडीआरएफ का जवान राजेंद्र नाथ अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के लिए निकल पड़ा है. एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा राजेंद्र नाथ को प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया.

3- मसूरी घूमने निकले थे यूपी के चार दोस्त, दो सेल्फी लेते समय रुड़की की गंगनगर में बह गए: रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर के किनारे सेल्फी ले रहे मेरठ और बागपत के दो युवक संदीप और भरत डूब गए. उनके साथ दो युवक और भी थे. चारों मसूरी घूमने निकले थे

4- पिथौरागढ़: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, अभियंता की गैरहाजिरी पर DM ने रोका वेतन: पिथौरागढ़ डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जिला सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली. बैठक में अधिशासी अभियंता मौजूद नहीं रहे. इस दौरान डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.

5- सड़क हादसे में पुलिसकर्मी ने गंवाई थी जान, परिजनों को मिला 30 लाख का मुआवजा: बीते 18 अगस्त 2021 को रुद्रप्रयाग जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आज रक्षक प्लस योजना के तहत पीएनबी ने उनकी पत्नी को 30 लाख रुपए का चेक दिया है. अभी तक PNB और SBI से 20 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की रकम जारी की जा चुकी है.

6- उत्तराखंड: 27 फरवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, 13943 बच्चे होंगे शामिल: उत्तराखंड में 27 फरवरी को राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा होने जा रही है. प्रवेश परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी नोडल अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई.

7- प्रमुख वन संरक्षक ने रामनगर में जांची व्यवस्थाएं, कॉर्बेट में जल्द नजर आ सकते हैं गैंडे: उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने रामनगर में वनाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बारीकी से चर्चा की गई.

8- खुशखबरी: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, 76 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश: नेशनल मेडिकल काउंसिल की मान्यता मिलने के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शुरू कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता मिली है. इसमें 85 फीसदी स्टेट कोटा और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा रखा गया है.

9- महर्षि वेदव्यास ने इसी गुफा में की थी तपस्या, भादों में होती है विशेष पूजा: पिथौरागढ़ जनपद में व्यास गुफा कालापानी में मां काली के मंदिर के समीप स्थित एक पहाड़ी के ऊंचे स्थान पर मौजूद है. चीन सीमा से सटे इस क्षेत्र में आईटीबीपी और भारतीय सेना का चौबीसों घंटे पहरा रहता है. यहां के लोग भगवान शिव के साथ ही महर्षि वेदव्यास को भी अपना आराध्य मानते हैं. हर साल भादो माह में धूमधाम से यहां महर्षि वेदव्यास की पूजा-अर्चना की जाती है.

10- पूर्व मेयर एवं सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि: देहरादून में पूर्व मेयर और सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. 18 फरवरी 2015 को मनोरमा डोबरियाल शर्मा की गुड़गांव के निजी अस्पताल में निधन हो गया था.

1- AIIMS ऋषिकेश में नियुक्त कर दिए राजस्थान के 600 लोग, सवालों में नर्सिंग संवर्ग भर्ती: एक बार फिर से एम्स ऋषिकेश सवालों के घेरे में आ गया है. 2018 से लेकर वर्ष 2020 के बीच एम्स ऋषिकेश ने नर्सिंग संवर्ग के लिए 800 पदों की भर्तियां निकाली थी. जिसमें एम्स ऋषिकेश ने 600 अभ्यर्थी राजस्थान के भर्ती कर लिए गए. जबकि यह भर्तियां पूरे देश से होनी थी. चौंकाने वाली बात ये है कि राजस्थान के एक ही परिवार के 6 सदस्यों को भी नौकरी दी गई है.

2- अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट किलिमंजारो' को फतह करने निकला SDRF जवान, सेनानायक ने किया फ्लैग ऑफ: उत्तराखंड एसडीआरएफ का जवान राजेंद्र नाथ अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के लिए निकल पड़ा है. एसडीआरएफ मुख्यालय से सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा राजेंद्र नाथ को प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया.

3- मसूरी घूमने निकले थे यूपी के चार दोस्त, दो सेल्फी लेते समय रुड़की की गंगनगर में बह गए: रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर के किनारे सेल्फी ले रहे मेरठ और बागपत के दो युवक संदीप और भरत डूब गए. उनके साथ दो युवक और भी थे. चारों मसूरी घूमने निकले थे

4- पिथौरागढ़: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, अभियंता की गैरहाजिरी पर DM ने रोका वेतन: पिथौरागढ़ डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जिला सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली. बैठक में अधिशासी अभियंता मौजूद नहीं रहे. इस दौरान डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.

5- सड़क हादसे में पुलिसकर्मी ने गंवाई थी जान, परिजनों को मिला 30 लाख का मुआवजा: बीते 18 अगस्त 2021 को रुद्रप्रयाग जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आज रक्षक प्लस योजना के तहत पीएनबी ने उनकी पत्नी को 30 लाख रुपए का चेक दिया है. अभी तक PNB और SBI से 20 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की रकम जारी की जा चुकी है.

6- उत्तराखंड: 27 फरवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, 13943 बच्चे होंगे शामिल: उत्तराखंड में 27 फरवरी को राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा होने जा रही है. प्रवेश परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी नोडल अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई.

7- प्रमुख वन संरक्षक ने रामनगर में जांची व्यवस्थाएं, कॉर्बेट में जल्द नजर आ सकते हैं गैंडे: उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने रामनगर में वनाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बारीकी से चर्चा की गई.

8- खुशखबरी: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, 76 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश: नेशनल मेडिकल काउंसिल की मान्यता मिलने के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शुरू कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता मिली है. इसमें 85 फीसदी स्टेट कोटा और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा रखा गया है.

9- महर्षि वेदव्यास ने इसी गुफा में की थी तपस्या, भादों में होती है विशेष पूजा: पिथौरागढ़ जनपद में व्यास गुफा कालापानी में मां काली के मंदिर के समीप स्थित एक पहाड़ी के ऊंचे स्थान पर मौजूद है. चीन सीमा से सटे इस क्षेत्र में आईटीबीपी और भारतीय सेना का चौबीसों घंटे पहरा रहता है. यहां के लोग भगवान शिव के साथ ही महर्षि वेदव्यास को भी अपना आराध्य मानते हैं. हर साल भादो माह में धूमधाम से यहां महर्षि वेदव्यास की पूजा-अर्चना की जाती है.

10- पूर्व मेयर एवं सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि: देहरादून में पूर्व मेयर और सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. 18 फरवरी 2015 को मनोरमा डोबरियाल शर्मा की गुड़गांव के निजी अस्पताल में निधन हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.