ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

14 फरवरी को 81 लाख से ज्यादा मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोतवाली परिसर में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 5:02 PM IST

1- Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, मैदान में 632 प्रत्याशी, हॉट सीटों पर सबकी नजर: 14 फरवरी को 81 लाख से ज्यादा मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य में कुल 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हवाले हैं. इसके अलावा संवेदनशील केन्द्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है.

2- धारचूला BJP प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, ये है कारण: पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धारचूला कोतवाली में आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनसभा और रैली का आयोजन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

3- हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, BJP पर पैसा-शराब बांटने का आरोप: हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोतवाली परिसर में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी वोटर्स को शराब और पैसा बांट रहे हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

4- देहरादून: शाखा प्रबंधक ने किया 49 करोड़ का गबन, बैंक ऑडिट में हुआ खुलासा: देहरादून की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की निरंजनपुर शाखा में तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने फर्जी लोन सैंक्शन करके करोड़ों का गबन किया है. ऐसे में वर्तमान शाखा प्रबंधक ने इस मामले में पलेट नगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है.

5- रुद्रप्रयाग: UKD प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज: रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला हुआ है. मोहित डिमरी और उनसे दो साधियों पर शनिवार रात करीब 10 बजे दो बाइक सवार चार लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे मोहित डिमरी घायल हो गए. फिलहाल, मोहित डिमरी अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

6- लक्सर: वोटर्स को लुभाने के लिए प्रत्याशी कर रहा था 'बिरियानी दावत', एफएसटी ने डाला खलल: लक्सर में एक प्रत्याशी की ओर से वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी दावत की व्यवस्था की गई थी, तभी एफएसटी टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

7- उत्तराखंड चुनाव 2022: आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने पकड़ी 3 करोड़ की अवैध शराब: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है. इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आचार संहिता के दौरान सबसे ज्यादा शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक अवैध शराब तस्करी के 1101 मुकदमे दर्ज किए है और 1151 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

8- निर्माणाधीन सुरंग धंसने से मजदूर दबे, 7 निकाले गए 2 की तलाश जारी: मध्य प्रदेश के कटनी के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें मिट्टी धंसने से 9 मजदूर दब गए. अब तक पांच मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य चार की तलाश जारी है.

9- पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं, गर्भवती महिलाएं परेशान: पिथौरागढ़ के सबसे बड़े महिला अस्पताल में अब तक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि, प्रशासन ने जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के वैकल्पिक इंतजाम किए हैं.

10- रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से इन ट्रेनों में शुरू होगी खाने की सुविधा: 14 फरवरी से देहरादून सहित देश के सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा मिलने लगेगी. वहीं यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने प्रीमियम ट्रेन राजधानी,शताब्दी और दुरंतो में खानपान की सुविधा शुरू कर दी थी, लेकिन बाकी ट्रेन में खानपान की सुविधा शुरू नहीं की गई थी.

1- Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, मैदान में 632 प्रत्याशी, हॉट सीटों पर सबकी नजर: 14 फरवरी को 81 लाख से ज्यादा मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य में कुल 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हवाले हैं. इसके अलावा संवेदनशील केन्द्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है.

2- धारचूला BJP प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, ये है कारण: पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धारचूला कोतवाली में आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनसभा और रैली का आयोजन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

3- हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, BJP पर पैसा-शराब बांटने का आरोप: हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोतवाली परिसर में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी वोटर्स को शराब और पैसा बांट रहे हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

4- देहरादून: शाखा प्रबंधक ने किया 49 करोड़ का गबन, बैंक ऑडिट में हुआ खुलासा: देहरादून की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की निरंजनपुर शाखा में तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने फर्जी लोन सैंक्शन करके करोड़ों का गबन किया है. ऐसे में वर्तमान शाखा प्रबंधक ने इस मामले में पलेट नगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है.

5- रुद्रप्रयाग: UKD प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला, अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज: रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला हुआ है. मोहित डिमरी और उनसे दो साधियों पर शनिवार रात करीब 10 बजे दो बाइक सवार चार लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे मोहित डिमरी घायल हो गए. फिलहाल, मोहित डिमरी अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

6- लक्सर: वोटर्स को लुभाने के लिए प्रत्याशी कर रहा था 'बिरियानी दावत', एफएसटी ने डाला खलल: लक्सर में एक प्रत्याशी की ओर से वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी दावत की व्यवस्था की गई थी, तभी एफएसटी टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

7- उत्तराखंड चुनाव 2022: आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने पकड़ी 3 करोड़ की अवैध शराब: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है. इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आचार संहिता के दौरान सबसे ज्यादा शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक अवैध शराब तस्करी के 1101 मुकदमे दर्ज किए है और 1151 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

8- निर्माणाधीन सुरंग धंसने से मजदूर दबे, 7 निकाले गए 2 की तलाश जारी: मध्य प्रदेश के कटनी के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें मिट्टी धंसने से 9 मजदूर दब गए. अब तक पांच मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य चार की तलाश जारी है.

9- पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं, गर्भवती महिलाएं परेशान: पिथौरागढ़ के सबसे बड़े महिला अस्पताल में अब तक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि, प्रशासन ने जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के वैकल्पिक इंतजाम किए हैं.

10- रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से इन ट्रेनों में शुरू होगी खाने की सुविधा: 14 फरवरी से देहरादून सहित देश के सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा मिलने लगेगी. वहीं यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने प्रीमियम ट्रेन राजधानी,शताब्दी और दुरंतो में खानपान की सुविधा शुरू कर दी थी, लेकिन बाकी ट्रेन में खानपान की सुविधा शुरू नहीं की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.