- COVID TEST: उत्तराखंड पुलिस विभाग में 13 हजार से ज्यादा जांच, 50 के पार पॉजिटिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित केस फिर बढ़ने लगे हैं. मंगलवार 30 नवंबर से शुरू टेस्टिंग प्रक्रिया में गुरुवार सुबह तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में 13062 से अधिक पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट किए हैं. इसमें 50 से अधिक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
- ADR REPORT: उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस, 2 पर है हत्या का मुकदमा
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR और उत्तराखंड इलेक्शन वॉच ने राज्य के मंत्रियों और विधायकों का लेखा-जोखा जारी किया है. इसमें माननीयों का आपराधिक बैकग्राउंड, आर्थिक, शैक्षिक विवरण दिया गया है. राज्य की 70 विधानसभा सीटों के 65 विधायक का लेखा जोखा दिया गया है. पांच सीटें किन्हीं कारणों से खाली हैं.
- राजा राम के राजमा-चावल ने CM धामी को ललचाया, साथियों के साथ लिए चटकारे
रुद्रपुर सरस मेला में शामिल होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी जैसे ही गांधी पार्क से बाहर निकले तो पार्क के बगल में कई सालों से राजमा चावल बेच रहे राजा राम के ठेले पर पहुंचे. अचानक ठेले में सीएम को देख राजा राम कुर्सी से उठ खड़े हुए. सीएम ने राजा से राजमा चावल खाने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद राजा राम ने बड़े ही चाव से सीएम धामी सहित विधायक राज कुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा के लिए राजमा चावल परोसा.
- चैंपियन ने बदला गर्ल्स कॉलेज दल्लावाला का नाम, परदादी के नाम पर रखा, गुस्से में ग्रामीण
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम रानी धर्म कुंवर रखा है. ये नाम चैंपियन की परदादी का है. इस बात से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने विधायक पर सरकारी संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाया है.
- रुद्रपुरः कार हादसे में कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे की मौत, दोस्त गंभीर
रुद्रपुर में कार हादसे में कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे शिवम विश्वास की मौत हो गई है. हादसे में शिवम का दोस्त विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया है. मालती विश्वास 2017 में सितारगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रही हैं.
- केदारनाथ में -15 डिग्री तक गिरा तापमान, फिर भी पुनर्निर्माण में जुटे हैं श्रमिक
केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. तापमान -15 डिग्री तक गिर चुका है. वहीं, इस ठिठुरन भरी ठंड में भी केदारनाथ में मजदूर कार्य में जुटे हुए हैं. केदारनाथ प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ में बर्फ नहीं जमी है, जिससे निर्माण कार्य चल रहे हैं. जब तक बर्फ नहीं जम जाती, कार्य जारी रखा जाएगा.
- रुद्रपुर में डॉक्टरों ने भेजा वापस तो तड़पने लगी गर्भवती, MLA ने कराया भर्ती
सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद उधमसिंह नगर जिले में सरकारी हॉस्पिटलों की क्या हालत है, उसकी एक बानगी किच्छा स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली. यहां स्टाफ ने एक गर्भवती महिला को महिला डॉक्टर के छुट्टी पर होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया. इसके बाद महिला हॉस्पिटल के बाहर ही प्रसव पीड़ा से तड़पती रही.
- उत्तराखंड में AAP ने झोंकी ताकत, जसपुर में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने सरकार को ललकारा
आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन गुरूवार को जसपुर पहुंचे. यहां उन्होंने आप के उत्तराखंड जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
- शाबाश: कालाढूंगी के दीपक नेगी ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल
वाराणसी में आयोजित तृतीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कालाढूंगी के दीपक नेगी ने गोल्ड मेडल जीता है. यह पदक उन्होंने लंबी कूद में जीता है.
- 4 दिसंबर को है PM मोदी की रैली, भीड़ जुटाने के लिए BJP ने रवाना किए प्रचार वाहन
पीएम मोदी की 4 दिसंबर को होने जा रही जनसभा के लिए भाजपा ने प्रचार वाहन को रवाना कर दिया है. प्रचार वाहन के जरिए भाजपा पीएम की जनसभा में भीड़ जुटाने का काम कर रही है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - मालती विश्वास के बेटे की मौत
उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस. CM धामी ने खाए राजमा-चावल. चैंपियन ने बदला गर्ल्स कॉलेज दल्लावाला का नाम. कार हादसे में कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे की मौत. जसपुर में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने सरकार को ललकारा. कालाढूंगी के दीपक नेगी ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
![उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM uttarakhand top ten news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13797258-thumbnail-3x2-top---copy.jpg?imwidth=3840)
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- COVID TEST: उत्तराखंड पुलिस विभाग में 13 हजार से ज्यादा जांच, 50 के पार पॉजिटिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित केस फिर बढ़ने लगे हैं. मंगलवार 30 नवंबर से शुरू टेस्टिंग प्रक्रिया में गुरुवार सुबह तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में 13062 से अधिक पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट किए हैं. इसमें 50 से अधिक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
- ADR REPORT: उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस, 2 पर है हत्या का मुकदमा
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR और उत्तराखंड इलेक्शन वॉच ने राज्य के मंत्रियों और विधायकों का लेखा-जोखा जारी किया है. इसमें माननीयों का आपराधिक बैकग्राउंड, आर्थिक, शैक्षिक विवरण दिया गया है. राज्य की 70 विधानसभा सीटों के 65 विधायक का लेखा जोखा दिया गया है. पांच सीटें किन्हीं कारणों से खाली हैं.
- राजा राम के राजमा-चावल ने CM धामी को ललचाया, साथियों के साथ लिए चटकारे
रुद्रपुर सरस मेला में शामिल होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी जैसे ही गांधी पार्क से बाहर निकले तो पार्क के बगल में कई सालों से राजमा चावल बेच रहे राजा राम के ठेले पर पहुंचे. अचानक ठेले में सीएम को देख राजा राम कुर्सी से उठ खड़े हुए. सीएम ने राजा से राजमा चावल खाने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद राजा राम ने बड़े ही चाव से सीएम धामी सहित विधायक राज कुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा के लिए राजमा चावल परोसा.
- चैंपियन ने बदला गर्ल्स कॉलेज दल्लावाला का नाम, परदादी के नाम पर रखा, गुस्से में ग्रामीण
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम रानी धर्म कुंवर रखा है. ये नाम चैंपियन की परदादी का है. इस बात से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने विधायक पर सरकारी संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाया है.
- रुद्रपुरः कार हादसे में कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे की मौत, दोस्त गंभीर
रुद्रपुर में कार हादसे में कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे शिवम विश्वास की मौत हो गई है. हादसे में शिवम का दोस्त विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया है. मालती विश्वास 2017 में सितारगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रही हैं.
- केदारनाथ में -15 डिग्री तक गिरा तापमान, फिर भी पुनर्निर्माण में जुटे हैं श्रमिक
केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. तापमान -15 डिग्री तक गिर चुका है. वहीं, इस ठिठुरन भरी ठंड में भी केदारनाथ में मजदूर कार्य में जुटे हुए हैं. केदारनाथ प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ में बर्फ नहीं जमी है, जिससे निर्माण कार्य चल रहे हैं. जब तक बर्फ नहीं जम जाती, कार्य जारी रखा जाएगा.
- रुद्रपुर में डॉक्टरों ने भेजा वापस तो तड़पने लगी गर्भवती, MLA ने कराया भर्ती
सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद उधमसिंह नगर जिले में सरकारी हॉस्पिटलों की क्या हालत है, उसकी एक बानगी किच्छा स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली. यहां स्टाफ ने एक गर्भवती महिला को महिला डॉक्टर के छुट्टी पर होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया. इसके बाद महिला हॉस्पिटल के बाहर ही प्रसव पीड़ा से तड़पती रही.
- उत्तराखंड में AAP ने झोंकी ताकत, जसपुर में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने सरकार को ललकारा
आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन गुरूवार को जसपुर पहुंचे. यहां उन्होंने आप के उत्तराखंड जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
- शाबाश: कालाढूंगी के दीपक नेगी ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल
वाराणसी में आयोजित तृतीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कालाढूंगी के दीपक नेगी ने गोल्ड मेडल जीता है. यह पदक उन्होंने लंबी कूद में जीता है.
- 4 दिसंबर को है PM मोदी की रैली, भीड़ जुटाने के लिए BJP ने रवाना किए प्रचार वाहन
पीएम मोदी की 4 दिसंबर को होने जा रही जनसभा के लिए भाजपा ने प्रचार वाहन को रवाना कर दिया है. प्रचार वाहन के जरिए भाजपा पीएम की जनसभा में भीड़ जुटाने का काम कर रही है.