ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

हरीश रावत-गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह दिल्ली तलब. सीएम धामी ने भव्य एवं दिव्य सैन्यधाम बनाने की कही बात. अगले 48 घंटे में मैदान से पहाड़ चढ़ सकते हैं दारोगा-इंस्पेक्टर. टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से सड़कों-मकानों में पड़ने लगीं दरारें. फर्जी डिग्री वाले 19 शिक्षक बर्खास्त. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 4:58 PM IST

  1. उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं! हरीश रावत-गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह दिल्ली तलब
    कांग्रेस आलाकमान राज्य का क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने के साथ-साथ पार्टी की गुटबाजी को खत्म करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी के लिए हरीश रावत, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को दिल्ली बुलाया गया है.
  2. भव्य एवं दिव्य बनेगा सैन्यधाम, सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का होगा प्रतीक: धामी
    देहरादून में आज सीएम धामी की अध्यक्षता में सैन्यधाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई. सीएम धामी ने कहा कि सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनेगा. इसके साथ ही यह धाम सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक भी होगा.
  3. अगले 48 घंटे में मैदान से पहाड़ चढ़ सकते हैं दारोगा-इंस्पेक्टर, मुख्यालय से मिली अनुमति
    उत्तराखंड के मैदानी जिलों में पिछले कई सालों से जमे दारोगा और इंस्पेक्टरों को पहाड़ चढ़ाने के आदेश अगले 2 दिन में जारी हो सकते हैं. शासन से अनुमति के बाद मुख्यालय से भी अनुमति मिल चुकी है.
  4. खतरा: हर घंटे बढ़ रहा टिहरी झील का जलस्तर, सड़कों-मकानों में पड़ने लगीं दरारें
    टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. झील के आसपास के गांव एक बार फिर खतरे की जद में आ गए हैं. दबाव पड़ने से सड़कों और मकानों में दरारें पड़ने लगी हैं. गांवों के नीचे जमीन खिसकने लगी है. इससे ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं.
  5. अनर्गल बयानबाजी से बचें वरिष्ठ कांग्रेसी, मदन बिष्ट ने दी नसीहत
    सूबे में चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अनर्गल बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है. इसके अलावा बीजेपी को भी जमकर आड़े हाथों लिया है.
  6. गुरु घंटाल: फर्जी डिग्री वाले 19 शिक्षक बर्खास्त, दो निलंबित, 7 की हो रही जांच
    रुद्रप्रयाग में फर्जी शिक्षक मामले में शिक्षा विभाग अब तक 19 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर चुका है. दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है. एक अशासकीय शिक्षक के खिलाफ विद्यालय प्रबंधन समिति को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है. एसआईटी सात अन्य शिक्षकों की डिग्रियों की जांच कर रही है.
  7. खेतों से गायब हुई देहरादून की विश्व प्रसिद्ध बासमती , अफगानिस्तान से रहा है कनेक्शन
    देहरादून को जानने वालों के जेहन में यहां पैदा होने वाली बासमती चावल की खेती हमेशा ही रही है. इसकी मिठास, महक और स्वाद के कारण इसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है. मगर अब बदलते दौर के साथ देहरादून में बासमती चावल की खेती का प्रचलन कम हो गया है.
  8. सरकारी और पार्टी कार्यक्रम में कीर्तिनगर नहीं पहुंचे हरक, क्या नाराजगी है वजह
    कीर्तिनगर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को करना था, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि उनके न पहुंचने का कारण तबीयत खराब होना बताया जा रहा है. लेकिन सियासी हलकों ने चर्चाएं हैं कि उन्होंने नाराजगी के चलते कार्यक्रम से दूरी बनाई है.
  9. UPNL के 700 कर्मियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, STH में तीमारदार खींच रहे स्ट्रेचर
    उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. हॉस्पिटल का अधिकांश मेडिकल स्टाफ हड़ताल है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों और उनके तीमारदारों को हो रही है. तीमारदार ही मरीज का स्ट्रेचर खींचने को मजबूर हैं.
  10. गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए किसानों का शुगर मिल में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
    डोईवाला में किसानों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शुगर मिल के गेट पर प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की है.

  1. उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं! हरीश रावत-गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह दिल्ली तलब
    कांग्रेस आलाकमान राज्य का क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने के साथ-साथ पार्टी की गुटबाजी को खत्म करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी के लिए हरीश रावत, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को दिल्ली बुलाया गया है.
  2. भव्य एवं दिव्य बनेगा सैन्यधाम, सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का होगा प्रतीक: धामी
    देहरादून में आज सीएम धामी की अध्यक्षता में सैन्यधाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई. सीएम धामी ने कहा कि सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनेगा. इसके साथ ही यह धाम सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक भी होगा.
  3. अगले 48 घंटे में मैदान से पहाड़ चढ़ सकते हैं दारोगा-इंस्पेक्टर, मुख्यालय से मिली अनुमति
    उत्तराखंड के मैदानी जिलों में पिछले कई सालों से जमे दारोगा और इंस्पेक्टरों को पहाड़ चढ़ाने के आदेश अगले 2 दिन में जारी हो सकते हैं. शासन से अनुमति के बाद मुख्यालय से भी अनुमति मिल चुकी है.
  4. खतरा: हर घंटे बढ़ रहा टिहरी झील का जलस्तर, सड़कों-मकानों में पड़ने लगीं दरारें
    टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. झील के आसपास के गांव एक बार फिर खतरे की जद में आ गए हैं. दबाव पड़ने से सड़कों और मकानों में दरारें पड़ने लगी हैं. गांवों के नीचे जमीन खिसकने लगी है. इससे ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं.
  5. अनर्गल बयानबाजी से बचें वरिष्ठ कांग्रेसी, मदन बिष्ट ने दी नसीहत
    सूबे में चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अनर्गल बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है. इसके अलावा बीजेपी को भी जमकर आड़े हाथों लिया है.
  6. गुरु घंटाल: फर्जी डिग्री वाले 19 शिक्षक बर्खास्त, दो निलंबित, 7 की हो रही जांच
    रुद्रप्रयाग में फर्जी शिक्षक मामले में शिक्षा विभाग अब तक 19 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर चुका है. दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है. एक अशासकीय शिक्षक के खिलाफ विद्यालय प्रबंधन समिति को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है. एसआईटी सात अन्य शिक्षकों की डिग्रियों की जांच कर रही है.
  7. खेतों से गायब हुई देहरादून की विश्व प्रसिद्ध बासमती , अफगानिस्तान से रहा है कनेक्शन
    देहरादून को जानने वालों के जेहन में यहां पैदा होने वाली बासमती चावल की खेती हमेशा ही रही है. इसकी मिठास, महक और स्वाद के कारण इसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है. मगर अब बदलते दौर के साथ देहरादून में बासमती चावल की खेती का प्रचलन कम हो गया है.
  8. सरकारी और पार्टी कार्यक्रम में कीर्तिनगर नहीं पहुंचे हरक, क्या नाराजगी है वजह
    कीर्तिनगर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को करना था, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि उनके न पहुंचने का कारण तबीयत खराब होना बताया जा रहा है. लेकिन सियासी हलकों ने चर्चाएं हैं कि उन्होंने नाराजगी के चलते कार्यक्रम से दूरी बनाई है.
  9. UPNL के 700 कर्मियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, STH में तीमारदार खींच रहे स्ट्रेचर
    उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. हॉस्पिटल का अधिकांश मेडिकल स्टाफ हड़ताल है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों और उनके तीमारदारों को हो रही है. तीमारदार ही मरीज का स्ट्रेचर खींचने को मजबूर हैं.
  10. गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए किसानों का शुगर मिल में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
    डोईवाला में किसानों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शुगर मिल के गेट पर प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.