उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- उत्तराखंड से महापंचायत के लिए रवाना हुए किसान, नारसन बॉर्डर पर पुलिस से झड़प
मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जगहों से किसान बड़ी तादाद में निकल रहे हैं. वहीं नारसन बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों को रोकने पर दोनों के बीच नोकझोंक हुई. - उपद्रव में शामिल उत्तराखंड के किसानों की होगी पहचान, दिल्ली पुलिस ने मांगी मदद
26 जनवरी को दिल्ली में हुए किसानों के हुड़दंग की जांच हो रही है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से हुड़दंग में शामिल उत्तराखंड के किसानों की पहचान करने को कहा है. - कुंभ की SOP पर नरेंद्र गिरि का बयान, कहा- संत करेंगे गाइडलाइन का पालन
उत्तराखंड सरकार हरिद्वार कुंभ में कोरोना को लेकर जल्द एसओपी जारी करने जा रही है. इसको लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि कुंभ के आयोजन से पहले संतों की राय लेना जरूरी है. - EXCLUSIVE : बजट खर्च के मामले में ये विभाग हैं सबसे फिसड्डी, देखें 40 विभागों की परफॉर्मेंस
टॉप परफॉर्मेंस वाले विभागों के अगर बात करें तो पंचायती राज विभाग, गृह विभाग, जलागम प्रबंधन, राजस्व, और एलोपैथिक चिकित्सा विभाग कुछ ऐसे विभाग हैं जिन्होंने अपने स्वीकृत बजट में से सबसे ज्यादा प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं. - पिछले 10 दिन से केदारनाथ में नहीं हुआ हिमपात, पिघलने लगी जमी बर्फ
केदारनाथ मंदिर परिसर से इन दिनों बर्फ पिघल गई है. पिछले सप्ताह तक मंदिर परिसर में स्थित नंदी की मूर्ति तक बर्फ जमी थी. मौसम साफ होने के बाद बर्फ पिघल गई है. - पर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल, पार्किंग और जाम से बुरा हाल
लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. वहीं, इन दिनों नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से शहर में पार्किंग की समस्या हो रही है. - जॉर्ज एवरेस्ट का कायाकल्प, ब्रिटिशकालीन इमारत का हुआ जीर्णोधार
जॉर्ज एवरेस्ट जीर्णोद्धार का काम मार्च अंत तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के पुराने स्वरूप के साथ नई सुविधा देखने को मिलेगा. - ये आम बस नहीं चलता-फिरता 'होटल' है, इसके सवार करेंगे उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार
जीएमवीएन ने लग्जरी बसों से आपकी यात्रा को यादगार बनाने का रोडमैप तैयार किया है. जल्द ही आप भी उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार फाइव स्टार सुविधा के साथ कर सकेंगे. - गौशाला में लगी आग, 4 मवेशियों की मौत
उत्तरकाशी के स्यालब गांव में देर रात एक गौशाला में आग लगने से 4 मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. - लाल किले की घटना केंद्र सरकार की साजिश- गोविंद सिंह कुंजवाल
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर तिरंगे का अपमान कर दूसरा झंडा फहराए जाने को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के वर्तमान विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने इस घटना को केंद्र सरकार की साजिश बताया है.