उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए सीएम योगी हुए रवाना
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को दो दिवसीय दौर को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रुद्रप्रयाग और चमोली एसपी के साथ देहरादून एसएसपी को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. - छात्रवृत्ति घोटाले के बाद की सख्ती जरूरतमंदों पर पड़ी भारी, भौतिक सत्यापन न कराने के पक्ष में मंत्री
छात्रवृत्ति घोटाले के बाद उत्तराखंड में छात्रों की भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया अपनाई गई, लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुई. नतीजन कई जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब विभागीय मंत्री भौतिक सत्यापन न कराने के पक्ष हैं. - बिहार में एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार
बिहार में नई सरकार बनाने को लेकर एनडीए ने पहल कर दी है. आज की बैठक में एक बार फिर से एनडीए ने नीतीश कुमार के नाम पर अपनी मुहर लगा दी. नीतीश सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. - हल्द्वानी में गोवर्धन पूजा की धूम, गौ आश्रम में की गई पूजा-अर्चना
हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित हरे कृष्णा हरे रामा गौ सेवा आश्रम में गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाया गया. - गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद, मुखबा के लिए रवाना हुई डोली
गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 12:15 मिनट पर विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं. मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना हो गई है. - अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना, ये है कारण
उत्तराखंड में अभी तक मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है. इसकी मुख्य वजह राज्यमंत्री रेखा आर्य और विभाग के निदेशक के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है. - उत्तराखंडः मंदिरों और धामों में होगी फूलों की खपत, महाकुंभ के लिए भी तैयारियां तेज
उत्तराखंड में उत्पादित होने वाले फूलों को चारधाम और मंदिरों में इस्तेमाल किए जाएंगे. साथ ही धामों और बड़े मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में फूलों की खेती की जाएगी. - पर्यटकों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व, वन्यजीवों का कर सकेंगे दीदार
हरिद्वार में कोरोना की वजह से पांच माह की वार्षिक बन्दी के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पार्क को खोलने के लिए पहले संशय की स्थिति थी. मगर, शासन के आदेश के बाद आज पार्क की सभी रेंज को खोल दिया गया है. - मसूरी: असामाजिक तत्वों ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, लोगों में नाराजगी
मसूरी के लंढोर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल पार्क में स्थापित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है. - एटीएम बदलकर खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं पुलिस ने ठगी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.