उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- अधिकारी की नाराजगी से नहीं चलेगी सरकार, संभालना पड़ेगा कार्यभार: मदन कौशिक
अभी तक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बिना सचिव के ही चल रहा है. वहीं इस मामले पर मदन कौशिक ने दो टूक कहा कि किसी भी अधिकारी के नाराज होने से सरकार नहीं चलेगी. सरकार अपने एजेंडे पर चलती है. - ऑपरेशन सत्य के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, कराई युवाओं की काउंसलिंग
ऑपरेशन सत्य के तहत पुलिस ने अब तक नशे के चंगुल में फंसे 800 युवाओं को पकड़ा है. जिसमें से 200 युवाओं का मनोचिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग की गई. - सीएम की घोषणा के 11 महीने भी डॉक्टरों को नहीं मिला पूरा वेतन, नेता प्रतिपक्ष को सौंपा ज्ञापन
डॉक्टरों का कहना है कि 11 महीने पहले वेतन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो घोषणा की थी, उसका शासनादेश आज तक पूरा नहीं हुआ है. - खुशखबरी: पुलिसकर्मियों को दीपावली पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
राज्य सरकार पुलिस जवानों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है, जिसमें सिविल पुलिस, आर्म्ड पुलिस, पीएसी व इंटेलिजेंस के जवानों की प्रमोशन की प्रक्रिया अगले 10 से 15 दिनों में पूरी कर आदेश जारी कर दिए जाएंगे. - प्रदीप टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी सरकार में बढ़े महिलाओं पर अपराध
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा गुरुवार को अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. - गुलदार के आतंक से खौफजदा ग्रामीण, वन विभाग ने शिकारी किए तैनात
बेरीनाग में गुलदार का आतंक बढ़ता देख वन विभाग ने नगर पंचायत के भट्टीगांव में दो शिकारी की तैनाती की है. साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है. - महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, 5100 महिलाओं को मिलेगा लाभ
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत 5,100 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. सरकार इसके लिए 40 फीसदी खर्च वहन करेगी. - 8 नवंबर को CM त्रिवेंद्र करेंगे डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन
8 नवंबर को डोबरा-चांठी पुल का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उद्घाटन करेंगे. जिससे प्रतापनगर की जनता को आवाजाही में सुगमता होगी. - महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जा रही है LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग
डोईवाला में पहली बार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग और खराब बल्ब की रिपेयरिंग करने का कार्य सिखाया जा रहा है. - अब किसानों को मिलेगा फसलों का उचित दाम, सरकार करने जा रही ये काम
पहाड़ी किसानों की फसल की एमएसपी तैयार करके मंडी समिति खुद पहाड़ी उत्पादों की बिक्री करेगी. जिससे किसान आत्मनिर्भर हो सके.