ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Corona prevention

देहरादून में राष्ट्रीय महिला आयोग की बैठक, पोषण अभियान समेत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर हुई चर्चा. कोरोना की रोकथाम तो लेकर सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग. सीएम धामी ने पुलिस सप्ताह का किया शुभारंभ, चुनौतियों से निपटने और कानून व्यवस्था बनाने पर होगी चर्चा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 3:01 PM IST

1- देहरादून में राष्ट्रीय महिला आयोग की बैठक, पोषण अभियान समेत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय महिला आयोग की बैठक देहरादून में आयोजित हुई. बैठक में राज्य में चलाई जा रही महिलाओं से संबंधित पोषण अभियान को लेकर चर्चा हुई. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.

2- कोरोना की रोकथामः सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड 19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम धामी ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

3- डोईवाला में पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा गिरा, एक हफ्ते पहले धंसा था

डोईवाला में बने धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा गिर गया है. एक हफ्ते पहले ये हिस्सा धंस गया था. आज ये हिस्सा गिर गया है. धन्याड़ी का ये पुल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय में बना था.

4- सीएम धामी ने पुलिस सप्ताह का किया शुभारंभ, चुनौतियों से निपटने और कानून व्यवस्था बनाने पर होगी चर्चा

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस वीक की थीम उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती और समाधान है. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि शुक्रवार से बुस्टर डोज लगेगी.

5- कांग्रेस में बीजेपी के स्लीपर सेल पर करण माहरा करेंगे रासायनिक क्रिया, आइसोलेट करके करेंगे मटियामेट

उत्तराखंड कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले नेता आइसोलेट किए जाएंगे. यह बात खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कही है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने यह ठान लिया है कि उन्होंने पार्टी को नुकसान ही पहुंचाना है तो ऐसे नेताओं को आइसोलेट किया जाना जरूरी है.

6- बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष के वाहनों पर हमला, पांच लोग घायल, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर आरोप

हरिद्वार में बीजेपी नेता के वाहनों पर हमला हुआ है. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामकुमार चौधरी के चार वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. इस हमले में पांच लोग घायल हुए हैं. रामकुमार ने हमला करने का आरोप भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

7- नॉनवेज का शौक कर सकता है बीमार, देहरादून की दुकानों में मीट की नहीं कोई गारंटी!

क्या आपने कभी सोचा है कि जो मीट आप खा रहे हैं, वो आपकी सेहत के लिए सही है या नहीं. यदि नहीं सोचा तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं. जो मीट आपको बाजारों में ताजा होने के नाम पर परोसा जा रहा है, वो असल में आपको बीमार भी कर सकता है. जी हां, सूचना के अधिकार के तहत देहरादून में बिक रहे मीट को लेकर जो खुलासा हुआ है, वो वाकई चौंकाने वाला है.

8- मार्च में होगा मसूरी टनल का शिलान्यास, नितिन गडकरी ने गणेश जोशी को दिया आश्वासन

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी के लिए स्वीकृत तीन किलोमीटर लंबी टनल का शिलान्यास मार्च 2023 में किया जाएगा. ये जानकारी उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी है. गणेश जोशी ने दिल्ली में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान गडकरी ने गणेश जोशी को ये आश्वासन दिया.

9- श्रीनगर में अचानक गाड़ी के आगे आया गुलदार, बचाने के चक्कर में खाई में गिरा वाहन

श्रीनगर में बोलेरो वाहन के आगे अचानक एक गुलदार आ धमका. जिससे कारण चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन समेत खाई में जा गिरा. जिसमें चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

10- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा झंडू नाम का स्मैक तस्कर, खानपुर पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा

हरिद्वार पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 80 हजार की स्मैक बरामद हुई है. झंडू नाम का ये नशा तस्कर यूपी से स्मैक लाकर हरिद्वार में महंगे दाम पर बेचा करता था. उधर खानपुर पुलिस ने बिजनौर से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पंकज नाम का ये बदमाश दो साल से फरार था. इस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था.

1- देहरादून में राष्ट्रीय महिला आयोग की बैठक, पोषण अभियान समेत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय महिला आयोग की बैठक देहरादून में आयोजित हुई. बैठक में राज्य में चलाई जा रही महिलाओं से संबंधित पोषण अभियान को लेकर चर्चा हुई. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.

2- कोरोना की रोकथामः सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड 19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम धामी ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

3- डोईवाला में पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा गिरा, एक हफ्ते पहले धंसा था

डोईवाला में बने धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा गिर गया है. एक हफ्ते पहले ये हिस्सा धंस गया था. आज ये हिस्सा गिर गया है. धन्याड़ी का ये पुल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय में बना था.

4- सीएम धामी ने पुलिस सप्ताह का किया शुभारंभ, चुनौतियों से निपटने और कानून व्यवस्था बनाने पर होगी चर्चा

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस वीक की थीम उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती और समाधान है. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि शुक्रवार से बुस्टर डोज लगेगी.

5- कांग्रेस में बीजेपी के स्लीपर सेल पर करण माहरा करेंगे रासायनिक क्रिया, आइसोलेट करके करेंगे मटियामेट

उत्तराखंड कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले नेता आइसोलेट किए जाएंगे. यह बात खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कही है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने यह ठान लिया है कि उन्होंने पार्टी को नुकसान ही पहुंचाना है तो ऐसे नेताओं को आइसोलेट किया जाना जरूरी है.

6- बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष के वाहनों पर हमला, पांच लोग घायल, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर आरोप

हरिद्वार में बीजेपी नेता के वाहनों पर हमला हुआ है. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामकुमार चौधरी के चार वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. इस हमले में पांच लोग घायल हुए हैं. रामकुमार ने हमला करने का आरोप भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

7- नॉनवेज का शौक कर सकता है बीमार, देहरादून की दुकानों में मीट की नहीं कोई गारंटी!

क्या आपने कभी सोचा है कि जो मीट आप खा रहे हैं, वो आपकी सेहत के लिए सही है या नहीं. यदि नहीं सोचा तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं. जो मीट आपको बाजारों में ताजा होने के नाम पर परोसा जा रहा है, वो असल में आपको बीमार भी कर सकता है. जी हां, सूचना के अधिकार के तहत देहरादून में बिक रहे मीट को लेकर जो खुलासा हुआ है, वो वाकई चौंकाने वाला है.

8- मार्च में होगा मसूरी टनल का शिलान्यास, नितिन गडकरी ने गणेश जोशी को दिया आश्वासन

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी के लिए स्वीकृत तीन किलोमीटर लंबी टनल का शिलान्यास मार्च 2023 में किया जाएगा. ये जानकारी उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी है. गणेश जोशी ने दिल्ली में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान गडकरी ने गणेश जोशी को ये आश्वासन दिया.

9- श्रीनगर में अचानक गाड़ी के आगे आया गुलदार, बचाने के चक्कर में खाई में गिरा वाहन

श्रीनगर में बोलेरो वाहन के आगे अचानक एक गुलदार आ धमका. जिससे कारण चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन समेत खाई में जा गिरा. जिसमें चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

10- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा झंडू नाम का स्मैक तस्कर, खानपुर पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा

हरिद्वार पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 80 हजार की स्मैक बरामद हुई है. झंडू नाम का ये नशा तस्कर यूपी से स्मैक लाकर हरिद्वार में महंगे दाम पर बेचा करता था. उधर खानपुर पुलिस ने बिजनौर से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पंकज नाम का ये बदमाश दो साल से फरार था. इस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.