ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Uttarakhand big news

लक्सर में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या से सनसनी. उत्तराखंड में बाघ और हाथियों से भी घातक सांप. विकासनगर में एक साल बाद भी नहीं बनी एनएच की टूटी दीवार. रुड़की की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग. बिटिया की मेहंदी की रस्म में डांस करते पिता की हार्ट अटैक से मौत.

Uttarakhand top ten news
Uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 3:00 PM IST

1- लक्सर में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या से सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस
कोतवाली लक्सर (kotwali laksar) क्षेत्र स्थित हरे कृष्ण मंदिर वाली गली में एक स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या (chokidari murder in laksar) से सनसनी फैल गई. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (Haridwar SP Dehat Swapna Kishore Singh) ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

2- उत्तराखंड में बाघ और हाथियों से भी घातक सांप, गुलदार के बाद सबसे ज्यादा बन रहा लोगों की मौत की वजह
उत्तराखंड में गुलदार के बाद सांप लोगों की मौत का कारण बन रहा है. लेकिन इस ओर न तो उत्तराखंड वन विभाग सचेत है और न ही लोग जागरूक हैं. एक आंकड़े बताते हैं कि उत्तराखंड में सांप के काटने से हर साल एक दर्शन से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

3-विकासनगर में एक साल बाद भी नहीं बनी एनएच की टूटी दीवार, हादसे का खतरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकारी योजनाओं से लोगों को सुख सुविधाएं दिलाना चाहते हैं. लेकिन अफसर और कर्मचारी हैं कि उनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. इसका ताजा उदाहरण विकासनगर बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Vikasnagar Barkot Yamunotri National Highway) का एक साल पहले टूटा हिस्सा है. एक साल बीतने के बावजूद टूटे मार्ग को ठीक नहीं कराया गया है.

4- रुड़की की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल ने सात घंटे बाद पाया काबू
रुड़की में एक ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री में आग (fire in roorkee transformer factory) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि दमकल विभाग को कई जगहों से गाड़ियां बुलानी पड़ी.

5- बिटिया की मेहंदी की रस्म में डांस करते पिता की हार्ट अटैक से मौत, मामा ने किया कन्यादान
बिटिया की मेहंदी की रस्म के दौरान खुशी में नाचते-नाचते पिता की मौत (Father death in daughter marriage) हो गई. जहां बेटी की शादी की खुशी गम में बदल गई. कुछ इस तरह के मंजर से रंग में भंग पड़ गया. मामला अल्मोड़ा जनपद से सामने आया है.

6- कुमाऊं में गूंजने लगी बैठकी होली की स्वरलहरियां, 150 साल पुरानी है विरासत
कुमाऊं की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध (Famous Holi of Kumaon) है, जो अपनी सांस्कृतिक विशेषता (Historical Holi of Kumaon) के लिए पूरे देश में जानी जाती है. वहीं हल्द्वानी में इन दिनों बैठकी होली की धूम (baithki holi in Haldwani uttarakhand) मची हुई है. यहां देर रात तक होली गायन की महफिलें जम रही हैं. इसमें शास्त्रीय रागों पर आधारित होली के गीत गाए जा रहे हैं. वहीं बैठकी होली (Haldwani baithki holi) का आनंद लेने के लिए रंगकर्मियों, कलाकारों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है.

7- टिहरी में उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत
पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. टिहरी में उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग (Uttarkashi Lamgaon Motorway) पर राईमेर बड़ेथ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

8- छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी पंतनगर कृषि विवि के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, सस्पेंड भी हुआ
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में डॉक्टर द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में कानूनी कार्रवाई भी हुई है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पंतनगर कृषि विवि पहले ही आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार को सस्पेंड कर चुका है.

9- दो दिन पहले 5 साल के बच्चे का हुआ अपहरण, SSP की फटकार के बाद पुलिस ने अब लिखा मुकदमा
कोतवाली हरिद्वार (Haridwar Jwalapur Kotwali) पुलिस पर आरोप है कि उसने बच्चे के अपहरण (Haridwar minor kidnapping) की सूचना मिलने के बाद भी दो दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) की फटकार के बाद कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब अपहृत बच्चे को जगह-जगह तलाशा जा रहा है.

10- पौड़ी के नागरिकों और पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हजारों रुपयों से भरा बैग लौटाया
पौड़ी के नागरिकों और पुलिस ने ईमानदारी का परिचय दिया है. कोटद्वार निवासी एक शख्स का बैग जिसमें नकदी और मोबाइल थे, खो गया था. लोगों को बैग मिला तो उन्होंने पुलिस को सौंपा. पुलिस ने बैग के स्वामी शिवम नेगी को ढूंढकर उन्हें उनका बैग सकुशल लौटा दिया.

1- लक्सर में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या से सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस
कोतवाली लक्सर (kotwali laksar) क्षेत्र स्थित हरे कृष्ण मंदिर वाली गली में एक स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या (chokidari murder in laksar) से सनसनी फैल गई. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (Haridwar SP Dehat Swapna Kishore Singh) ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

2- उत्तराखंड में बाघ और हाथियों से भी घातक सांप, गुलदार के बाद सबसे ज्यादा बन रहा लोगों की मौत की वजह
उत्तराखंड में गुलदार के बाद सांप लोगों की मौत का कारण बन रहा है. लेकिन इस ओर न तो उत्तराखंड वन विभाग सचेत है और न ही लोग जागरूक हैं. एक आंकड़े बताते हैं कि उत्तराखंड में सांप के काटने से हर साल एक दर्शन से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

3-विकासनगर में एक साल बाद भी नहीं बनी एनएच की टूटी दीवार, हादसे का खतरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकारी योजनाओं से लोगों को सुख सुविधाएं दिलाना चाहते हैं. लेकिन अफसर और कर्मचारी हैं कि उनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. इसका ताजा उदाहरण विकासनगर बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Vikasnagar Barkot Yamunotri National Highway) का एक साल पहले टूटा हिस्सा है. एक साल बीतने के बावजूद टूटे मार्ग को ठीक नहीं कराया गया है.

4- रुड़की की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल ने सात घंटे बाद पाया काबू
रुड़की में एक ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री में आग (fire in roorkee transformer factory) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि दमकल विभाग को कई जगहों से गाड़ियां बुलानी पड़ी.

5- बिटिया की मेहंदी की रस्म में डांस करते पिता की हार्ट अटैक से मौत, मामा ने किया कन्यादान
बिटिया की मेहंदी की रस्म के दौरान खुशी में नाचते-नाचते पिता की मौत (Father death in daughter marriage) हो गई. जहां बेटी की शादी की खुशी गम में बदल गई. कुछ इस तरह के मंजर से रंग में भंग पड़ गया. मामला अल्मोड़ा जनपद से सामने आया है.

6- कुमाऊं में गूंजने लगी बैठकी होली की स्वरलहरियां, 150 साल पुरानी है विरासत
कुमाऊं की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध (Famous Holi of Kumaon) है, जो अपनी सांस्कृतिक विशेषता (Historical Holi of Kumaon) के लिए पूरे देश में जानी जाती है. वहीं हल्द्वानी में इन दिनों बैठकी होली की धूम (baithki holi in Haldwani uttarakhand) मची हुई है. यहां देर रात तक होली गायन की महफिलें जम रही हैं. इसमें शास्त्रीय रागों पर आधारित होली के गीत गाए जा रहे हैं. वहीं बैठकी होली (Haldwani baithki holi) का आनंद लेने के लिए रंगकर्मियों, कलाकारों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है.

7- टिहरी में उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत
पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. टिहरी में उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग (Uttarkashi Lamgaon Motorway) पर राईमेर बड़ेथ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

8- छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी पंतनगर कृषि विवि के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, सस्पेंड भी हुआ
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में डॉक्टर द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में कानूनी कार्रवाई भी हुई है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पंतनगर कृषि विवि पहले ही आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार को सस्पेंड कर चुका है.

9- दो दिन पहले 5 साल के बच्चे का हुआ अपहरण, SSP की फटकार के बाद पुलिस ने अब लिखा मुकदमा
कोतवाली हरिद्वार (Haridwar Jwalapur Kotwali) पुलिस पर आरोप है कि उसने बच्चे के अपहरण (Haridwar minor kidnapping) की सूचना मिलने के बाद भी दो दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) की फटकार के बाद कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब अपहृत बच्चे को जगह-जगह तलाशा जा रहा है.

10- पौड़ी के नागरिकों और पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हजारों रुपयों से भरा बैग लौटाया
पौड़ी के नागरिकों और पुलिस ने ईमानदारी का परिचय दिया है. कोटद्वार निवासी एक शख्स का बैग जिसमें नकदी और मोबाइल थे, खो गया था. लोगों को बैग मिला तो उन्होंने पुलिस को सौंपा. पुलिस ने बैग के स्वामी शिवम नेगी को ढूंढकर उन्हें उनका बैग सकुशल लौटा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.