ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - दिवाली पर रुद्रपुर में कड़ी सुरक्षा

उत्तराखंड की ये दो खास चीजें ले जाना नहीं भूले पीएम मोदी, सीएम धामी ने खुद की भेंट. पीएम मोदी ने बदरी केदार यात्रा का प्यारा वीडियो किया साझा. चमोली के थराली में लैंडस्लाइड, मकानों पर बोल्डर गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत. अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक वीआईपी के नाम पर सस्पेंस बरकरार. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:01 PM IST

1- उत्तराखंड की ये दो खास चीजें ले जाना नहीं भूले पीएम मोदी, सीएम धामी ने खुद की भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उत्तराखंड से जितना लगाव है, उतना ही वो यहां की संस्कृति और खान पान को भी पंसद करते हैं. कुछ चीजें तो ऐसी हैं जिनका पीएम मोदी अक्सर जिक्र करते हैं. ऐसी ही दो चीजों को पीएम मोदी इस बार भी अपने साथ लेकर गए हैं. इनमें एक बाल मिठाई (Almora Bal Mithai) है और दूसरी ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी (Brahmakamal cap) है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये दोनों चीजें पीएम मोदी को भेंट कीं.

2- पीएम मोदी ने बदरी केदार यात्रा का प्यारा वीडियो किया साझा, आप भी देखिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद वापस लौट गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में जहां विशेष पूजा-अर्चना की तो वहीं उन्होंने दोनों ही जगहों पर करोड़ों रुपए योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी चीन सीमा पर देश के आखिरी गांव माणा भी गए थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए उत्तराखंड की कुछ यादों को साझा किया है.

3- थाने के बाहर कसरत क्यों कर रहे हैं हरीश रावत, जानिए पूरा माजरा

बहादराबाद मतगणना केंद्र (Bahadarabad Counting Center) पर पंचायत चुनाव की काउंटिंग के समय पुलिस पर पत्थरबाजी (stone pelting on police) हुई थी. इसके खिलाफ कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत भी इस मामले में मुखर हो गए हैं और रात भर बहादाराबाद थाना परिसर में धरने (Haridwar Harish Rawat Protest) पर डटे रहे.

4- चमोली के थराली में लैंडस्लाइड, मकानों पर बोल्डर गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत

चमोली जिले में भूस्खलन आफत बनकर टूटा है. चमोली में थराली के पैनगढ़ गांव में पहाड़ी से भूस्खलन होने से एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

5- दीपावली पर हरिद्वार के बाजार गुलजार, ट्रैफिक प्लान के साथ सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

हरिद्वार पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है. शहर को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी बनाया है. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में तीन पहिया और फोर व्हीलर वाहनों की एंट्री बंद की गई है.

6- दिवाली पर रुद्रपुर में कड़ी सुरक्षा, 200 CCTV कैमरों से रखी जा रही है चप्पे चप्पे पर नजर

रुद्रपुर के बाजारों में धनतेरस के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Tight Security Arrangements in Rudrapur) किए हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा शहर भर में करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

7- नितिन की मौत पर बवाल: परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किया रामनगर कोतवाली का घेराव

नैनीताल जिले के रामनगर में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया. लोग नितिन की मौत के मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

8- अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक वीआईपी के नाम पर सस्पेंस बरकरार, जांच पर उठ रहे सवाल

अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari case) के बाद जो आपसी बातचीत सामने आई थी उसमें किसी वीआईपी का जिक्र होता रहा है. आम लोगों में भी इसी वीआईपी का नाम जानने की उत्सुकता दिखी और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की आवाज भी बुलंद हुई है. लेकिन मामले के इतने समय बाद भी एसआईटी इस वीआईपी के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं कर पाई है.

9- विलुप्ति की कगार पर पहुंच रहे उत्तराखंड के पौराणिक वाद्य यंत्र, बजगियों ने सरकार से लगाई गुहार

उत्तराखंड के पौराणिक वाद्य यंत्रों को संरक्षित करने के लिए आवाज उठ रही है. उत्तरकाशी के बजगियों का कहना है कि आज हमारे पौराणिक वाद्य यंत्र ढोल, मसक, रणसिंगां आदि विलुप्ति की कगार पर हैं. सरकार की मदद के बिना इन्हें बचाना संभव नहीं है. बजगी इससे भी निराश हैं कि उनकी नई पीढ़ी भी पौराणिक वाद्य यंत्रों को लेकर उत्साहित नहीं है.

10- परिवहन निगम के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, तीन फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता, ये रहे बैठक के फैसले

उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. निगम ने रोडवेज कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. उत्तराखंड परिवहन निगम के कार्मिकों के लिये महंगाई भत्ते में 03 प्रतिशत की वृद्धि कर महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत किये जाने का निर्णय लिया गया. निगम की बैठक में कुल नौ बड़े निर्णय लिए गए.

1- उत्तराखंड की ये दो खास चीजें ले जाना नहीं भूले पीएम मोदी, सीएम धामी ने खुद की भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उत्तराखंड से जितना लगाव है, उतना ही वो यहां की संस्कृति और खान पान को भी पंसद करते हैं. कुछ चीजें तो ऐसी हैं जिनका पीएम मोदी अक्सर जिक्र करते हैं. ऐसी ही दो चीजों को पीएम मोदी इस बार भी अपने साथ लेकर गए हैं. इनमें एक बाल मिठाई (Almora Bal Mithai) है और दूसरी ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी (Brahmakamal cap) है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये दोनों चीजें पीएम मोदी को भेंट कीं.

2- पीएम मोदी ने बदरी केदार यात्रा का प्यारा वीडियो किया साझा, आप भी देखिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद वापस लौट गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में जहां विशेष पूजा-अर्चना की तो वहीं उन्होंने दोनों ही जगहों पर करोड़ों रुपए योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी चीन सीमा पर देश के आखिरी गांव माणा भी गए थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए उत्तराखंड की कुछ यादों को साझा किया है.

3- थाने के बाहर कसरत क्यों कर रहे हैं हरीश रावत, जानिए पूरा माजरा

बहादराबाद मतगणना केंद्र (Bahadarabad Counting Center) पर पंचायत चुनाव की काउंटिंग के समय पुलिस पर पत्थरबाजी (stone pelting on police) हुई थी. इसके खिलाफ कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत भी इस मामले में मुखर हो गए हैं और रात भर बहादाराबाद थाना परिसर में धरने (Haridwar Harish Rawat Protest) पर डटे रहे.

4- चमोली के थराली में लैंडस्लाइड, मकानों पर बोल्डर गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत

चमोली जिले में भूस्खलन आफत बनकर टूटा है. चमोली में थराली के पैनगढ़ गांव में पहाड़ी से भूस्खलन होने से एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

5- दीपावली पर हरिद्वार के बाजार गुलजार, ट्रैफिक प्लान के साथ सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

हरिद्वार पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है. शहर को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी बनाया है. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में तीन पहिया और फोर व्हीलर वाहनों की एंट्री बंद की गई है.

6- दिवाली पर रुद्रपुर में कड़ी सुरक्षा, 200 CCTV कैमरों से रखी जा रही है चप्पे चप्पे पर नजर

रुद्रपुर के बाजारों में धनतेरस के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Tight Security Arrangements in Rudrapur) किए हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा शहर भर में करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

7- नितिन की मौत पर बवाल: परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किया रामनगर कोतवाली का घेराव

नैनीताल जिले के रामनगर में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया. लोग नितिन की मौत के मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

8- अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक वीआईपी के नाम पर सस्पेंस बरकरार, जांच पर उठ रहे सवाल

अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari case) के बाद जो आपसी बातचीत सामने आई थी उसमें किसी वीआईपी का जिक्र होता रहा है. आम लोगों में भी इसी वीआईपी का नाम जानने की उत्सुकता दिखी और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की आवाज भी बुलंद हुई है. लेकिन मामले के इतने समय बाद भी एसआईटी इस वीआईपी के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं कर पाई है.

9- विलुप्ति की कगार पर पहुंच रहे उत्तराखंड के पौराणिक वाद्य यंत्र, बजगियों ने सरकार से लगाई गुहार

उत्तराखंड के पौराणिक वाद्य यंत्रों को संरक्षित करने के लिए आवाज उठ रही है. उत्तरकाशी के बजगियों का कहना है कि आज हमारे पौराणिक वाद्य यंत्र ढोल, मसक, रणसिंगां आदि विलुप्ति की कगार पर हैं. सरकार की मदद के बिना इन्हें बचाना संभव नहीं है. बजगी इससे भी निराश हैं कि उनकी नई पीढ़ी भी पौराणिक वाद्य यंत्रों को लेकर उत्साहित नहीं है.

10- परिवहन निगम के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, तीन फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता, ये रहे बैठक के फैसले

उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. निगम ने रोडवेज कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. उत्तराखंड परिवहन निगम के कार्मिकों के लिये महंगाई भत्ते में 03 प्रतिशत की वृद्धि कर महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत किये जाने का निर्णय लिया गया. निगम की बैठक में कुल नौ बड़े निर्णय लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.