ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - गुरु गोरखनाथ की विशाल छड़ी लेकर भक्त पहुंचे केदारनाथ

नैनी झील को खोखला कर रही कॉमन कार्प मछली, रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे. उत्तराखंड में बने 6 हजार से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, सेंसर लगाने की तैयारी. गुरु गोरखनाथ की विशाल छड़ी लेकर भक्त पहुंचे केदारनाथ. हरिद्वार में रोह नदी हुई रौद्र, कटाव से लोगों में दहशत. चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन का रामनगर दौरा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 3:01 PM IST

1- नैनी झील को खोखला कर रही कॉमन कार्प मछली! रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे

पंतनगर विश्वविद्यालय के साथ हुए एक अध्ययन में पता चला है की झील में पाई जाने वाली कॉमन कार्प मछली नैनी झील के सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो गई है. नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नैनी झील में मछलियां खाने की तलाश में झील के भीतर भूमि पर निबलिंग (खोदना) कर रही है, जो एक कारण शहर की मॉल रोड समेत पहाड़ियों पर हो रहे भू-कटाव का हो सकता है.

2- उत्तराखंड में बने 6 हजार से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, सेंसर लगाने की तैयारी

उत्तराखंड में पहली बार भूस्खलन वाले क्षेत्रों को लेकर किए गए सर्वे में कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरत में डाल दिया है. दरअसल, स्टडी के दौरान राज्य में 6 हजार से ज्यादा भूस्खलन जोन चिन्हित किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले सालों के मुकाबले अब ऐसे भूस्खलन जोन में बड़ी संख्या में इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

3- गुरु गोरखनाथ की विशाल छड़ी लेकर भक्त पहुंचे केदारनाथ, 7 दिन की पैदल यात्रा के बाद पहुंचे धाम

राजस्थान से गुरु गोरखनाथ की विशाल छड़ी लेकर श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे. खास बात ये है कि यह छड़ी काफी भारी है. जिसे उठाने में करीब 5 लोगों की मदद लेनी पड़ती है. छड़ी को श्रद्धालुओं ने 18 किमी की पैदल यात्रा कर केदारनाथ पहुंचाया है.

4- हरिद्वार में रोह नदी हुई रौद्र, बढ़ा खतरा, कटाव से लोगों में दहशत

सिडकुल और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बरसाती रोह नदी (Haridwar Barsati Roh River) ने भारी तांडव मचाया है.नदी के उफान पर आने के चलते लाखों की लागत से बना सुमन नगर क्षेत्र का रपटा बह गया, वहीं नवोदय नगर में नदी किनारे स्थित करीब एक दर्जन से ज्यादा मकानों के जमींदोज होने का खतरा मंडरा रहा है.

5- अंग्रेजी शासनकाल का नामचीन पलटन बाजार कब होगा 'स्मार्ट', सड़कों पर बने गड्ढे देते हैं गवाही!

देहरादून को जब स्मार्ट सिटी की सौगात मिली थी, तब लोगों को उम्मीद थी कि शहर स्मार्ट होगा, व्यवस्थाएं सुधरेंगी. शहर चकाचक नजर आएगा और लोगों को काफी सहलूयित मिलेगी, लेकिन 3 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन शहर स्मार्ट नहीं हो पाया है.

6- चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन का रामनगर दौरा, 'मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने लिए बनेगा एक्शन प्लान'

रामनगर पहुंचे चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन समीर सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने लिए प्रदेश में एक्शन प्लान बनाया जायेगा. कॉर्बेट पार्क में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया.

7- BJP नेता के घर फायरिंग मामला: 15 नामजद समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज, धरकपड़ जारी

हरिद्वार में बीजेपी विधायक मदन कौशिक के मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 15 नामजद आरोपियों सहित कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.

8- ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी के टापू पर फंसी 5 गायों को किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

ऋषिकेश के बीचों बीच होकर बहने वाली चंद्रभागा नदी भी उफान पर है. नदी में बरसात का पानी आने की वजह से नदी के बीच टापू में 5 गाय फंस गई थीं. 5 गाय टापू में फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ की ढालवाला पोस्ट को दी गई. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सभी गायों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला.

9- मसूरी में नशे में धुत पर्यटकों का हंगामा, पुलिस ने तीन लोगों को हवालात भेजा

पंजाब से आए पर्यटकों ने शराब के नशे में धुत होकर माल रोड पर जमकर हंगामा किया. जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल काबू किया. साथ ही उन्हें कोतवाली ले जाकर धारा 81 के तहत हवालात में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि पर्यटक खुद को आईपीएस अधिकारी बता रहे थे.

1- नैनी झील को खोखला कर रही कॉमन कार्प मछली! रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे

पंतनगर विश्वविद्यालय के साथ हुए एक अध्ययन में पता चला है की झील में पाई जाने वाली कॉमन कार्प मछली नैनी झील के सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो गई है. नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नैनी झील में मछलियां खाने की तलाश में झील के भीतर भूमि पर निबलिंग (खोदना) कर रही है, जो एक कारण शहर की मॉल रोड समेत पहाड़ियों पर हो रहे भू-कटाव का हो सकता है.

2- उत्तराखंड में बने 6 हजार से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, सेंसर लगाने की तैयारी

उत्तराखंड में पहली बार भूस्खलन वाले क्षेत्रों को लेकर किए गए सर्वे में कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरत में डाल दिया है. दरअसल, स्टडी के दौरान राज्य में 6 हजार से ज्यादा भूस्खलन जोन चिन्हित किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले सालों के मुकाबले अब ऐसे भूस्खलन जोन में बड़ी संख्या में इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

3- गुरु गोरखनाथ की विशाल छड़ी लेकर भक्त पहुंचे केदारनाथ, 7 दिन की पैदल यात्रा के बाद पहुंचे धाम

राजस्थान से गुरु गोरखनाथ की विशाल छड़ी लेकर श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे. खास बात ये है कि यह छड़ी काफी भारी है. जिसे उठाने में करीब 5 लोगों की मदद लेनी पड़ती है. छड़ी को श्रद्धालुओं ने 18 किमी की पैदल यात्रा कर केदारनाथ पहुंचाया है.

4- हरिद्वार में रोह नदी हुई रौद्र, बढ़ा खतरा, कटाव से लोगों में दहशत

सिडकुल और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बरसाती रोह नदी (Haridwar Barsati Roh River) ने भारी तांडव मचाया है.नदी के उफान पर आने के चलते लाखों की लागत से बना सुमन नगर क्षेत्र का रपटा बह गया, वहीं नवोदय नगर में नदी किनारे स्थित करीब एक दर्जन से ज्यादा मकानों के जमींदोज होने का खतरा मंडरा रहा है.

5- अंग्रेजी शासनकाल का नामचीन पलटन बाजार कब होगा 'स्मार्ट', सड़कों पर बने गड्ढे देते हैं गवाही!

देहरादून को जब स्मार्ट सिटी की सौगात मिली थी, तब लोगों को उम्मीद थी कि शहर स्मार्ट होगा, व्यवस्थाएं सुधरेंगी. शहर चकाचक नजर आएगा और लोगों को काफी सहलूयित मिलेगी, लेकिन 3 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन शहर स्मार्ट नहीं हो पाया है.

6- चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन का रामनगर दौरा, 'मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने लिए बनेगा एक्शन प्लान'

रामनगर पहुंचे चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन समीर सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने लिए प्रदेश में एक्शन प्लान बनाया जायेगा. कॉर्बेट पार्क में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया.

7- BJP नेता के घर फायरिंग मामला: 15 नामजद समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज, धरकपड़ जारी

हरिद्वार में बीजेपी विधायक मदन कौशिक के मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 15 नामजद आरोपियों सहित कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.

8- ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी के टापू पर फंसी 5 गायों को किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

ऋषिकेश के बीचों बीच होकर बहने वाली चंद्रभागा नदी भी उफान पर है. नदी में बरसात का पानी आने की वजह से नदी के बीच टापू में 5 गाय फंस गई थीं. 5 गाय टापू में फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ की ढालवाला पोस्ट को दी गई. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सभी गायों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला.

9- मसूरी में नशे में धुत पर्यटकों का हंगामा, पुलिस ने तीन लोगों को हवालात भेजा

पंजाब से आए पर्यटकों ने शराब के नशे में धुत होकर माल रोड पर जमकर हंगामा किया. जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल काबू किया. साथ ही उन्हें कोतवाली ले जाकर धारा 81 के तहत हवालात में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि पर्यटक खुद को आईपीएस अधिकारी बता रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.