1- ललित मोहन रयाल और नवनीत पांडे बने अपर सचिव मुख्यमंत्री
उत्तराखंड शासन (Uttarakhand Government) ने दो पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां (Uttarakhand PCS Officer Promote) दी हैं. इन दोनों ही अधिकारियों को मुख्यमंत्री का अपर सचिव (CM Additional Secretary) बनाया गया है. हाल ही में शासन स्तर पर आईएएस और पीसीएस समेत सचिवालय सेवा के अधिकारियों के भी तबादले किए गए थे.
2- उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर पलटा कांवड़ियों से भरा ट्रक, तीन घायल
कांवड़ियों को ले जा रहा एक ट्रक जांगला पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में तीन कांवड़ियों को मामूली चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के लिए कांवड़ियों को आर्मी हॉस्पिटल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया है.
3- पंजाब के शेरा हत्याकांड का शूटर रोहित किच्छा से गिरफ्तार, 25 लाख में ली थी सुपारी
उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने पंजाब के तरनतारन से शेरा हत्याकांड के कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने आरोपी के पास से हत्याकांड में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि 25 लाख रुपए में हत्या की सुपारी ली गई थी. रोहित को उधमसिंह नगर जिले के किच्छा से गिरफ्तार किया गया है.
4- कांवड़ यात्रा की चकाचौंध में इनको होता है 1400 करोड़ का नुकसान, जानें कौन ?
उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले से हजारों लाखों परिवार पलते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांवड़ मेले का इंतजार उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों को भी रहता है. करोड़ों की संख्या में गंगाजल लेने आने वाले श्रद्धालुओं से लगभग 10 दिन धर्मनगरी हरिद्वार रंगी रहती है. लेकिन कांवड़ियों की इस भीड़ से रोजाना लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए का नुकसान भी हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि इसकी खबर सरकार को भी है, प्रशासन को भी है और लोगों को भी है. बावजूद इसके आज तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकला है.
5- रुद्रप्रयाग में पुल की शटरिंग गिरने के मामले में जेई और एई निलंबित, 3 श्रमिकों की हुई थी मौत
रुद्रप्रयाग के नरकोटा के पास ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल (rudraprayag narkota bridge under construction) की शटरिंग गिरने के मामले पर निर्माणाधीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को जेल भेज दिया गया था. वहीं अब इस मामले में सरकार ने एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया. कार्यपालक अभियंता को फील्ड से हटाकर मुख्य अभियंता के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया.
6- किच्छा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
किच्छा बाईपास रोड स्थित सूरजमल कॉलेज के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
7- PTCUL की बोर्ड बैठक में 10 बड़े फैसले, UPCL भी जनता पर बढ़ाएगा बोझ
उत्तराखंड ऊर्जा विभाग पिछले कुछ समय से राजस्व जुटाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है. ऐसे में एक तरफ यूपीसीएल उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को एक के बाद एक याचिका लगाकर बिजली के दाम बढ़ाने की मांग कर रहा है. वहीं, पिटकुल (Power Transmission Corporation of Uttarakhand Limited) में भी कुछ नए और बड़े फैसले लिए गए हैं, जो निदेशक के अस्थाई पद से जुड़े हैं. साथ ही कुछ नई योजनाओं को लेकर भी हैं, जिन्हें पिटकुल की बोर्ड की बैठक में लाया गया है.
8- हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ के बीच भी नाखुश हैं 70% व्यापारी, ये है कारण
हरिद्वार के लोग श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा का इंतजार पूरे साल करते हैं. शहर का करीब 30 फीसदी व्यापारी वर्ग भी इस मेले को लेकर काफी उत्साहित नजर आता है. लेकिन बड़ी बात है कि करीब 70 फीसदी के व्यापारी इस मेले का कोई लाभ नहीं उठा पाते. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कावड़ के दौरान हरिद्वार के 70 फीसदी बाजार पर बाहर से आए लोगों का कब्जा हो जाता है. सिर्फ 10 दिन के कांवड़ मेले के लिए दूर-दूर से लोग कारोबार करने हरिद्वार में आते हैं.
9- बारिश का कहर ! पौड़ी में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का पुश्ता ढहा, रास्ता बंद
जिला मुख्यालय पौड़ी में बारिश से निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढह गया, जिससे इस रास्ते से आवाजाही कर रहे बीआर मॉडर्न के छात्र-छात्राओं का स्कूल का रास्ता बंद हो गया. मार्ग बंद होने के बाद स्कूल को भी बंद करना पड़ा. गनीमत रही कि स्कूल टाइम पर यह पुश्ता नहीं ढहा नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
10- रेखा आर्य का विवादित पत्र आया सामने, अधिकारियों और कर्मियों को दिए शिवालयों में जलाभिषेक के आदेश
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने मानों विवादों में रहने की ठान ली है. नया मामला रेखा आर्य के द्वारा लिखा एक ऐसा पत्र है, जिसमें उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को न केवल शिवालयों में जलाभिषेक करने के निर्देश दिए हैं, बल्कि उक्त एक्टिविटी की फोटो कैमरे में कैद कर विभाग की ईमेल आईडी पर भेजने के लिए भी कहा है.