1- सीएम चेहरे को लेकर जल्द साफ हो सकती है तस्वीर, अमित शाह के आवास पर हुई चर्चा
उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत उत्तराखंड के कई नेता डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' के आवास पर पहुंच गए हैं.
2- उत्तराखंड को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, CM फेस पर मंथन जारी
आज उत्तराखंड में सीएम फेस पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा. विधानमंडल दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.
3- क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार
उत्तराखंड के सीएम पद के दावेदार नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है. अगर पुष्कर धामी के नाम पर सहमति नहीं बनी, तो एक बार फिर पौड़ी जिले से प्रदेश को मुख्यमंत्री मिल सकता है. सीएम पद के सबसे ज्यादा दावेदार पौड़ी जनपद से ताल्लुक रखते हैं.
4- कार्यवाहक सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को दी बधाई, फाइनल में जीत के लिए दी शुभकामनाएं
कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई और फाइनल मैच में जीत के लिए शुभकामनाएं दी है.
5- ऋषिकेश: होली के दिन गंगा घाट पर शराब पीते दिखे पर्यटक, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटक होली के दिन ऋषिकेश में गंगा किनारे शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों पर्यटकों को डांटा और आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस से गंगा घाटों पर सुबह शाम गश्त करने की मांग की है, जिससे लोगों की आस्था को चोट न पहुंचे.ॉ
6- श्रीनगर में सरकारी जमीन पर हो रहा अतिक्रमण, DM ने दिए सख्त निर्देश
श्रीगनर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारी धड़ल्ले से अवैध निर्माण करने में लगे हैं. ऐसे में बारिश के समय में काफी परेशानी हो सकती है. हालांकि, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
7- मारपीट मामले में ग्रामीण मुखर, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चमोली में होली के बाद नहाने को लेकर हुई मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
8- श्रीनगर में सरकारी जमीन पर हो रहा अतिक्रमण, DM ने दिए सख्त निर्देश
श्रीगनर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारी धड़ल्ले से अवैध निर्माण करने में लगे हैं. ऐसे में बारिश के समय में काफी परेशानी हो सकती है. हालांकि, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
9- उत्तराखंड में आज इन चार जिलों में बारिश के आसार, रहिए सतर्क
उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के चार जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा.
10- चौकी इंचार्ज के डूबने से मौत पर अपनों को नहीं हो रहा यकीन, कई युवाओं को सिखाई थी तैराकी
काशीपुर निवासी काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज अमरपाल की गौला बैराज ने डूबने से मौत हो गई थी. आकस्मिक इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि अमरपाल एक अच्छा तैराक था. इसके बावजूद अमरपाल के डूबने से मौत होने से हर कोई हैरान है.