ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड में होली की धूम

The Kashmir Files की मसूरी में हुई थी फिल्म की शूटिंग, जानिए मजेदार किस्से. उत्तराखंड के वो तीन गांव, जहां होली मनाना है अभिशाप! सदियों की मान्यता के आगे मजबूर लोग. होली पर चढ़ा सियासी रंग, देसी पिचकारी और मोदी मुखौटों की बढ़ी मांग. उत्तराखंड की इन सीटों पर त्रिकोणीय भंवर में फंसे प्रत्याशी, तीसरे ने बिगाड़ा खेल. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 3:02 PM IST

1- The Kashmir Files: कश्मीर नहीं मसूरी में हुई थी फिल्म की शूटिंग, जानिए मजेदार किस्से


'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग मसूरी में हुई है. फिल्म में कश्मीर के लाल चौक का सीन मसूरी के लाइब्रेरी चौक में फिल्माया गया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म मेकर्स को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, जानिए आखिर क्यों ?

2- उत्तराखंड के वो तीन गांव, जहां होली मनाना है अभिशाप! सदियों की मान्यता के आगे मजबूर लोग

रुद्रप्रयाग जिले के क्वीली, कुरझव और जौंदला गांव में 372 सालों से होली नहीं खेली गई है. बताया जाता है कि होली खेलने पर यहां की कुलदेवी व ईष्टदेव नाराज हो जाते हैं. जिसके कारण यहां अनहोनी घट जाती है. जिस डर से इन गांवों के लोग होली से दूर ही रहते हैं.

3- होली पर चढ़ा सियासी रंग, देसी पिचकारी और मोदी मुखौटों की बढ़ी मांग

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता होली के रंग में रंगे हुए हैं. इस बार बाजार में गुलाल, रंग और पिचकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे बाजार में छाए हुए हैं. वहीं, इस बार बाजारों में चाइनीज पिचकारी की जगह अब देसी पिचकारी ने ले ली है. लोग पीएम मोदी के मुखौटे के साथ-साथ देसी पिचकारी खरीद रहे हैं.

4- उत्तराखंड की इन सीटों पर त्रिकोणीय भंवर में फंसे प्रत्याशी, 'तीसरे' ने बिगाड़ा खेल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कई सीटें ऐसी रहीं जहां बीजेपी और कांग्रेस अपना एक-दूसरे से सीधा मुकाबला मान रही थीं. लेकिन दोनों पार्टियों को चौंकाते हुए किसी तीसरे ने लड़ाई की कमान अपने हाथ में ले ली. चार सीटें तो ऐसी रहीं जहां ये दोनों पार्टियां नहीं बल्कि बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी जीते. खटीमा में तो बसपा प्रत्याशी के लचर प्रदर्शन ने धामी को हरवा दिया.

5- बदहाली के कगार पर हल्द्वानी के ढोलक कारीगर, डिजिटल साउंड ने छीनी पहचान

होली पर ढोलक की थाप पर जमने वाली महफिल अब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. नई तकनीक और डिजिटल साउंड के कारण ढोलक की पहचान अब विलुप्त होती जा रही है. आलम ये है कि हल्द्वानी के ढोलक कारीगर बदहाली के कगार पर पहुंच चुके हैं.

6- हर्बल रंग तैयार कर रही है नैनीताल की मोनाल संस्था, देशभर से मिल रही डिमांड

नैनीताल में महिलाओं की मोनाल संस्था द्वारा होली के लिए हर्बल रंग तैयार किए जा रहे हैं. हर्बल रंग की डिमांड देशभर के अन्य शहरों से उनके पास आ रही है.

7- खटीमा से दून पहुंचे CM धामी, होली मिलन समारोह में करेंगे शिरकत

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून पहुंच चुके हैं. दिल्ली से लौटने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया था. वहीं, पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

8- होलिका दहन से पहले पूजन कर रहीं महिलाएं, ये है शुभ मुहूर्त

देवभूमि में आज होली की धूम मची है. लक्सर में महिलाएं सज संवर कर बच्चों के साथ होलिका का पूजन कर रही हैं. लक्सर के मेन बाजार में वर्षों से होली पूजन का विशेष प्रबंध होता है. यहां नगर के सभी लोग पूजन करने के लिए आते हैं. क्षेत्र में होलिका पूजन का विशेष महत्व है.

9- दीपक बिजल्वाण की मुसीबत बढ़ी, उत्तरकाशी जिला पंचायत में अनियमितता की जांच करेंगी SIT की 4 टीमें

दीपक बिजल्वाण कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. अब सरकार ने उत्तरकाशी जिला पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. एसआईटी की चार टीमें जिला पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच शुरू कर रही हैं. ऐसे में दीपक बिजल्वाण के लिए आने वाले दिन मुसीबत भरे हो सकते हैं.

10- पौड़ी के सतपुली में खाई में गिरी बेकाबू कार, चालक जख्मी

पौड़ी में सतपुली के पास एक बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सतपुली अस्पताल में चल रहा है.

1- The Kashmir Files: कश्मीर नहीं मसूरी में हुई थी फिल्म की शूटिंग, जानिए मजेदार किस्से


'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग मसूरी में हुई है. फिल्म में कश्मीर के लाल चौक का सीन मसूरी के लाइब्रेरी चौक में फिल्माया गया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म मेकर्स को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, जानिए आखिर क्यों ?

2- उत्तराखंड के वो तीन गांव, जहां होली मनाना है अभिशाप! सदियों की मान्यता के आगे मजबूर लोग

रुद्रप्रयाग जिले के क्वीली, कुरझव और जौंदला गांव में 372 सालों से होली नहीं खेली गई है. बताया जाता है कि होली खेलने पर यहां की कुलदेवी व ईष्टदेव नाराज हो जाते हैं. जिसके कारण यहां अनहोनी घट जाती है. जिस डर से इन गांवों के लोग होली से दूर ही रहते हैं.

3- होली पर चढ़ा सियासी रंग, देसी पिचकारी और मोदी मुखौटों की बढ़ी मांग

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता होली के रंग में रंगे हुए हैं. इस बार बाजार में गुलाल, रंग और पिचकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे बाजार में छाए हुए हैं. वहीं, इस बार बाजारों में चाइनीज पिचकारी की जगह अब देसी पिचकारी ने ले ली है. लोग पीएम मोदी के मुखौटे के साथ-साथ देसी पिचकारी खरीद रहे हैं.

4- उत्तराखंड की इन सीटों पर त्रिकोणीय भंवर में फंसे प्रत्याशी, 'तीसरे' ने बिगाड़ा खेल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कई सीटें ऐसी रहीं जहां बीजेपी और कांग्रेस अपना एक-दूसरे से सीधा मुकाबला मान रही थीं. लेकिन दोनों पार्टियों को चौंकाते हुए किसी तीसरे ने लड़ाई की कमान अपने हाथ में ले ली. चार सीटें तो ऐसी रहीं जहां ये दोनों पार्टियां नहीं बल्कि बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी जीते. खटीमा में तो बसपा प्रत्याशी के लचर प्रदर्शन ने धामी को हरवा दिया.

5- बदहाली के कगार पर हल्द्वानी के ढोलक कारीगर, डिजिटल साउंड ने छीनी पहचान

होली पर ढोलक की थाप पर जमने वाली महफिल अब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. नई तकनीक और डिजिटल साउंड के कारण ढोलक की पहचान अब विलुप्त होती जा रही है. आलम ये है कि हल्द्वानी के ढोलक कारीगर बदहाली के कगार पर पहुंच चुके हैं.

6- हर्बल रंग तैयार कर रही है नैनीताल की मोनाल संस्था, देशभर से मिल रही डिमांड

नैनीताल में महिलाओं की मोनाल संस्था द्वारा होली के लिए हर्बल रंग तैयार किए जा रहे हैं. हर्बल रंग की डिमांड देशभर के अन्य शहरों से उनके पास आ रही है.

7- खटीमा से दून पहुंचे CM धामी, होली मिलन समारोह में करेंगे शिरकत

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून पहुंच चुके हैं. दिल्ली से लौटने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया था. वहीं, पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

8- होलिका दहन से पहले पूजन कर रहीं महिलाएं, ये है शुभ मुहूर्त

देवभूमि में आज होली की धूम मची है. लक्सर में महिलाएं सज संवर कर बच्चों के साथ होलिका का पूजन कर रही हैं. लक्सर के मेन बाजार में वर्षों से होली पूजन का विशेष प्रबंध होता है. यहां नगर के सभी लोग पूजन करने के लिए आते हैं. क्षेत्र में होलिका पूजन का विशेष महत्व है.

9- दीपक बिजल्वाण की मुसीबत बढ़ी, उत्तरकाशी जिला पंचायत में अनियमितता की जांच करेंगी SIT की 4 टीमें

दीपक बिजल्वाण कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. अब सरकार ने उत्तरकाशी जिला पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. एसआईटी की चार टीमें जिला पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच शुरू कर रही हैं. ऐसे में दीपक बिजल्वाण के लिए आने वाले दिन मुसीबत भरे हो सकते हैं.

10- पौड़ी के सतपुली में खाई में गिरी बेकाबू कार, चालक जख्मी

पौड़ी में सतपुली के पास एक बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सतपुली अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.