ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

चंपावत भोजन माता विवाद मामले में HC में सुनवाई. राजेश सूरी हत्या के मामले में एसआईटी से जांच रिपोर्ट तलब. आमडंडा खत्ता में मूलभूत सुविधा न होने पर HC सख्त. ऋषिकेश में भी है लाल चंदन का पेड़. पौड़ी में मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक सस्पेंड. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 2:58 PM IST

1- चंपावत भोजन माता विवाद: HC ने अभिभावक संघ अध्यक्ष सहित पांच अन्य की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

नैनीताल हाईकोर्ट ने चंपावत जिले के जीआईसी सूखीढांग के अभिभावक संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जोशी सहित पांच अन्य की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई.

2- राजेश सूरी हत्या के मामले में एसआईटी से जांच रिपोर्ट तलब, 16 मार्च को होगी सुनवाई

नैनीताल हाइकोर्ट ने अधिवक्ता राजेश सूरी की हत्या के मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. कोर्ट ने एसआईटी की अध्यक्ष विशाखा अशोक को निर्देश दिए हैं कि 16 मार्च तक जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें. मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तिथि नियत की है.

3- आमडंडा खत्ता में मूलभूत सुविधा न होने पर HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई की. आमडंडा खत्ता के निवासियों की परेशानियों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

4- दक्षिण भारत में ही नहीं ऋषिकेश में भी है लाल चंदन का पेड़, सता रहा 'पुष्पा' का डर !

ऋषिकेश की IDPL कॉलोनी में लाल चंदन के पेड़ की सुरक्षा वन विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है. पेड़ 15 साल का बताया जा रहा है. इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

5- पौड़ी में मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक सस्पेंड

पौड़ी में अशासकीय विद्यालय जनता इंटर कालेज यमकेश्वर में प्रधानाचार्य और वरिष्ठ सहायक के बीच गाली-गलौज व मारपीट के चलते सीईओ ने दोनों को निलंबित किया है.

6- ऋषिकेश में महिलाएं पुरुषों से अधिक जागरूक, मतदान के मामले में रहीं आगे

विधानसभा चुनाव के दौरान ऋषिकेश सीट पर मतदान करने के मामले में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने रुचि दिखाई है. निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों की यदि बात की जाए तो महिलाओं ने मतदान करने में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मतदान के प्रति ज्यादा जागरूक रहीं.

7- लक्सर में BJP के 4 कार्यकर्ता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, चला अनुशासन का डंडा

भाजपा ने लक्सर विधानसभा सीट के चार कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी व पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

8- कोरोना की रफ्तार थमी तो बढ़ी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या, रोज कर रहे हैं 1500 यात्री सफर

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या बढ़ी है. हर दिन 15 फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंच रही हैं जिसमें करीब 1500 यात्री सफर कर रहे हैं. इसके साथ ही करीब इतने ही यात्री एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं.

9- वोटिंग में पिथौरागढ़ की महिलाओं ने मारी बाजी, पुरुष 5 प्रतिशत से पिछड़े

मतदान को लेकर पिथौरागढ़ की महिलाओं में क्रेज देखा गया. मतदान में महिला वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह के साथ महिला वोटरों ने शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला मतदाताओं ने एक बार फिर मताधिकार के प्रयोग में पुरुष मतदाताओं को पछाड़ दिया. पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों में कुल 60.60 फीसदी प्रतिशत हुआ है. पुरुषों ने यहां 58 फीसदी तो महिलाओं ने 63 फीसदी मताधिकार का प्रयोग किया है.

10- उत्तरकाशी: बीमार बुजुर्ग को डंडी-कंडी में लादकर बर्फीले रास्ते पर 16 किमी पैदल चले ग्रामीण

उत्तराखंड के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं. इस कारण ग्रामीणों को आए दिन मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ता है. कुछ ऐसी ही तस्वीर उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक से सामने आई है. यहां बीमार बुजुर्ग को बर्फीले रास्ते से होकर हॉस्पिटल तक 16 किमी पैदल चलकर पहुंचाया गया.

1- चंपावत भोजन माता विवाद: HC ने अभिभावक संघ अध्यक्ष सहित पांच अन्य की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

नैनीताल हाईकोर्ट ने चंपावत जिले के जीआईसी सूखीढांग के अभिभावक संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जोशी सहित पांच अन्य की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई.

2- राजेश सूरी हत्या के मामले में एसआईटी से जांच रिपोर्ट तलब, 16 मार्च को होगी सुनवाई

नैनीताल हाइकोर्ट ने अधिवक्ता राजेश सूरी की हत्या के मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. कोर्ट ने एसआईटी की अध्यक्ष विशाखा अशोक को निर्देश दिए हैं कि 16 मार्च तक जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें. मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तिथि नियत की है.

3- आमडंडा खत्ता में मूलभूत सुविधा न होने पर HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई की. आमडंडा खत्ता के निवासियों की परेशानियों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

4- दक्षिण भारत में ही नहीं ऋषिकेश में भी है लाल चंदन का पेड़, सता रहा 'पुष्पा' का डर !

ऋषिकेश की IDPL कॉलोनी में लाल चंदन के पेड़ की सुरक्षा वन विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है. पेड़ 15 साल का बताया जा रहा है. इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

5- पौड़ी में मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक सस्पेंड

पौड़ी में अशासकीय विद्यालय जनता इंटर कालेज यमकेश्वर में प्रधानाचार्य और वरिष्ठ सहायक के बीच गाली-गलौज व मारपीट के चलते सीईओ ने दोनों को निलंबित किया है.

6- ऋषिकेश में महिलाएं पुरुषों से अधिक जागरूक, मतदान के मामले में रहीं आगे

विधानसभा चुनाव के दौरान ऋषिकेश सीट पर मतदान करने के मामले में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने रुचि दिखाई है. निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों की यदि बात की जाए तो महिलाओं ने मतदान करने में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मतदान के प्रति ज्यादा जागरूक रहीं.

7- लक्सर में BJP के 4 कार्यकर्ता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, चला अनुशासन का डंडा

भाजपा ने लक्सर विधानसभा सीट के चार कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी व पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

8- कोरोना की रफ्तार थमी तो बढ़ी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या, रोज कर रहे हैं 1500 यात्री सफर

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या बढ़ी है. हर दिन 15 फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंच रही हैं जिसमें करीब 1500 यात्री सफर कर रहे हैं. इसके साथ ही करीब इतने ही यात्री एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं.

9- वोटिंग में पिथौरागढ़ की महिलाओं ने मारी बाजी, पुरुष 5 प्रतिशत से पिछड़े

मतदान को लेकर पिथौरागढ़ की महिलाओं में क्रेज देखा गया. मतदान में महिला वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह के साथ महिला वोटरों ने शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला मतदाताओं ने एक बार फिर मताधिकार के प्रयोग में पुरुष मतदाताओं को पछाड़ दिया. पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों में कुल 60.60 फीसदी प्रतिशत हुआ है. पुरुषों ने यहां 58 फीसदी तो महिलाओं ने 63 फीसदी मताधिकार का प्रयोग किया है.

10- उत्तरकाशी: बीमार बुजुर्ग को डंडी-कंडी में लादकर बर्फीले रास्ते पर 16 किमी पैदल चले ग्रामीण

उत्तराखंड के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं. इस कारण ग्रामीणों को आए दिन मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ता है. कुछ ऐसी ही तस्वीर उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक से सामने आई है. यहां बीमार बुजुर्ग को बर्फीले रास्ते से होकर हॉस्पिटल तक 16 किमी पैदल चलकर पहुंचाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.