- यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति मामला: CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं
लखनऊ में गुरुवार को उत्तराखंड और यूपी के परिसंपत्ति विवाद को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कई घंटे की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है, हालांकि कुछ मसले अभी भी फंसे हुए हैं. - लखनऊ यूनिवर्सिटी के पुराने दिन याद कर भावुक हुए CM धामी, बोले- हॉस्टल छोड़ने के बाद मैं रो पड़ा था
उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों के साथ अपने पुराने किस्से शेयर किए. इस दौरान वे भावुक भी हो गए थे. - महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हरदा ने निकाली पदयात्रा, BJP को बताया हठधर्मी सरकार
डोईवाला में हरीश रावत ने महंगाई, बेरोजगारी और गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा न होने को लेकर पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. - सलमान खुर्शीद के घर फायरिंग-आगजनी: 4 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर मचे बवाल के बीच उनके नैनीताल स्थित आवास पर गोली चलाने व आग लगाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. - विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शहीद सम्मान यात्रा को दिखाई हरी झंडी
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शहीद सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना दिया. यह यात्रा पछूवादून क्षेत्र के शहीदों के घर आंगन की मिट्टी को संजोकर सैन्यधाम पहुंचाएगी. - काशीपुर में गुरुनानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर निकाली गयी प्रभात फेरी
सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का 553वां प्रकाश पर्व काशीपुर में भी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वाधान में प्रभात फेरी भी निकाली गई. - श्रीयंत्र टापू के पास अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, एक की मौत, एक घायल
श्रीनगर श्रीयंत्र टापू के पास एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे में एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे युवक का जल पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. - पेयजल निगम को मिलने जा रहा नया प्रबंध निदेशक, इनके नाम पर हो रही चर्चा
उत्तराखंड में चुनाव-2022 नजदीक हैं. ऐसे में जल्द ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. चुनाव के मद्देनजर विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में बदलाव देखने को मिल सकता है. - हल्द्वानी में सेल्फी लेने के चक्कर में गौला नदी में गिरा युवक, मौत
हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की सेल्फी लेने की चक्कर में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक गौला नदी के ऊपर बने पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. इस दौरान युवक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा. - अपर मुख्य सचिव ने दिए सीएम की घोषणाओं पर अमल में तेजी के निर्देश
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बैठक कर अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं पर अमल में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं घोषणाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित शासनादेश इस माह के अंत तक जारी कर दिए जाएं.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं. लखनऊ यूनिवर्सिटी के पुराने दिन याद कर भावुक हुए CM धामी. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हरदा ने निकाली पदयात्रा, BJP को बताया हठधर्मी सरकार. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति मामला: CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं
लखनऊ में गुरुवार को उत्तराखंड और यूपी के परिसंपत्ति विवाद को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कई घंटे की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है, हालांकि कुछ मसले अभी भी फंसे हुए हैं. - लखनऊ यूनिवर्सिटी के पुराने दिन याद कर भावुक हुए CM धामी, बोले- हॉस्टल छोड़ने के बाद मैं रो पड़ा था
उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों के साथ अपने पुराने किस्से शेयर किए. इस दौरान वे भावुक भी हो गए थे. - महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हरदा ने निकाली पदयात्रा, BJP को बताया हठधर्मी सरकार
डोईवाला में हरीश रावत ने महंगाई, बेरोजगारी और गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा न होने को लेकर पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. - सलमान खुर्शीद के घर फायरिंग-आगजनी: 4 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर मचे बवाल के बीच उनके नैनीताल स्थित आवास पर गोली चलाने व आग लगाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. - विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शहीद सम्मान यात्रा को दिखाई हरी झंडी
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शहीद सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना दिया. यह यात्रा पछूवादून क्षेत्र के शहीदों के घर आंगन की मिट्टी को संजोकर सैन्यधाम पहुंचाएगी. - काशीपुर में गुरुनानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर निकाली गयी प्रभात फेरी
सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का 553वां प्रकाश पर्व काशीपुर में भी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वाधान में प्रभात फेरी भी निकाली गई. - श्रीयंत्र टापू के पास अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, एक की मौत, एक घायल
श्रीनगर श्रीयंत्र टापू के पास एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे में एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे युवक का जल पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. - पेयजल निगम को मिलने जा रहा नया प्रबंध निदेशक, इनके नाम पर हो रही चर्चा
उत्तराखंड में चुनाव-2022 नजदीक हैं. ऐसे में जल्द ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. चुनाव के मद्देनजर विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में बदलाव देखने को मिल सकता है. - हल्द्वानी में सेल्फी लेने के चक्कर में गौला नदी में गिरा युवक, मौत
हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की सेल्फी लेने की चक्कर में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक गौला नदी के ऊपर बने पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. इस दौरान युवक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा. - अपर मुख्य सचिव ने दिए सीएम की घोषणाओं पर अमल में तेजी के निर्देश
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बैठक कर अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं पर अमल में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं घोषणाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित शासनादेश इस माह के अंत तक जारी कर दिए जाएं.