- रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, हरदा बोले- इस बार तड़ीपार कर देगी जनता
देहरादून में पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रागिनी नायक ने कहा कि 14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस जन जागरण अभियान चलाने जा रहे है. जो 29 नवंबर तक चलाया जाएगा.
- सल्ट विधायक के गनर का मारपीट का वीडियो VIRAL, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
सल्ट से बीजेपी विधायक महेश जीना के गनर का मारपीट और धमकाने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस के आलाधिकारियों से गनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
- खेतों में हल जोतते दिखे मंत्री प्रसाद नैथानी, बोले- यह उनका शौक है
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव पास है. ऐसे में राजनीतिक दल नये-नये तरीकों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह खेतों में हल जोतते नजर आ रहे हैं.
- नगर निगम के विरोध में गहड़ गांव के ग्रामीण, मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
गहड़ गांव के ग्रामीण नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते हैं. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की.
- हल्द्वानी में पत्नी की हत्या करने की फिराक में था पति, पुलिस ने दबोचा
हल्द्वानी आरटीओ पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की हत्या करने की फिराक में था.
- इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी इगास से प्रवासियों को जोड़ने की मुहिम शुरू की है, उनकी यह मुहिम रंग ला रही है. अनिल बलूनी ने इगास पर्व की पूर्व संध्या पर देव प्रयाग संगम पर विश लाइट को आसमान में छोड़ा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
- मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास, बूढ़ी दिवाली पर रहेगा अवकाश
छठ पर्व पर अवकाश देने के बाद से सीएम से ये मांग हो रही थी कि वो उत्तराखंड के लोकपर्वों पर भी छुट्टी घोषित करें, जिसके बाद सीएम ने ये निर्णय लेते हुए इगास पर्व पर अवकाश घोषित किया है. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है.
- देहरादून: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दीपावली के बाद मरीजों की संख्या में आई कमी
देहरादून में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सीएमओ मनोज उप्रेती के मुताबिक अब डेंगू के मामलों में कमी आई है. हालांकि दीपावली से पहले लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे थे.
- हल्द्वानी के जगदीश पांडे बने मिस्टर उत्तराखंड, रक्षित मिस्टर नैनीताल
नैनीताल के शैले हॉल में उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मिस्टर उत्तराखंड का प्रतियोगिता में बीस बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया. जिसमें मिस्टर उत्तराखंड का खिताब हल्द्वानी निवासी जगदीश पांडे के नाम रहा.
- चाचा नेहरू को थी मसूरी से बेइंतहा मुहब्बत, यहां की वादियों में बसता था दिल
पंडित नेहरू को हिमालय से अत्यधिक प्रेम था. इसलिए उन्होंने अपनी विरासत में यह उल्लेख किया था कि मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित हों. लेकिन साथ ही हिमालय में बिखेरी भी जाए. यही वजह है कि उनकी राख समूचे उत्तराखंड में हेलीकाप्टर के जरिए बिखेरी गईं थी.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना. सल्ट विधायक के गनर का मारपीट का वीडियो VIRAL. खेतों में हल जोतते दिखे मंत्री प्रसाद नैथानी. नगर निगम के विरोध में गहड़ गांव के ग्रामीण. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, हरदा बोले- इस बार तड़ीपार कर देगी जनता
देहरादून में पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रागिनी नायक ने कहा कि 14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेस जन जागरण अभियान चलाने जा रहे है. जो 29 नवंबर तक चलाया जाएगा.
- सल्ट विधायक के गनर का मारपीट का वीडियो VIRAL, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
सल्ट से बीजेपी विधायक महेश जीना के गनर का मारपीट और धमकाने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस के आलाधिकारियों से गनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
- खेतों में हल जोतते दिखे मंत्री प्रसाद नैथानी, बोले- यह उनका शौक है
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव पास है. ऐसे में राजनीतिक दल नये-नये तरीकों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह खेतों में हल जोतते नजर आ रहे हैं.
- नगर निगम के विरोध में गहड़ गांव के ग्रामीण, मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
गहड़ गांव के ग्रामीण नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते हैं. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की.
- हल्द्वानी में पत्नी की हत्या करने की फिराक में था पति, पुलिस ने दबोचा
हल्द्वानी आरटीओ पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की हत्या करने की फिराक में था.
- इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी इगास से प्रवासियों को जोड़ने की मुहिम शुरू की है, उनकी यह मुहिम रंग ला रही है. अनिल बलूनी ने इगास पर्व की पूर्व संध्या पर देव प्रयाग संगम पर विश लाइट को आसमान में छोड़ा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
- मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास, बूढ़ी दिवाली पर रहेगा अवकाश
छठ पर्व पर अवकाश देने के बाद से सीएम से ये मांग हो रही थी कि वो उत्तराखंड के लोकपर्वों पर भी छुट्टी घोषित करें, जिसके बाद सीएम ने ये निर्णय लेते हुए इगास पर्व पर अवकाश घोषित किया है. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है.
- देहरादून: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दीपावली के बाद मरीजों की संख्या में आई कमी
देहरादून में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सीएमओ मनोज उप्रेती के मुताबिक अब डेंगू के मामलों में कमी आई है. हालांकि दीपावली से पहले लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे थे.
- हल्द्वानी के जगदीश पांडे बने मिस्टर उत्तराखंड, रक्षित मिस्टर नैनीताल
नैनीताल के शैले हॉल में उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मिस्टर उत्तराखंड का प्रतियोगिता में बीस बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया. जिसमें मिस्टर उत्तराखंड का खिताब हल्द्वानी निवासी जगदीश पांडे के नाम रहा.
- चाचा नेहरू को थी मसूरी से बेइंतहा मुहब्बत, यहां की वादियों में बसता था दिल
पंडित नेहरू को हिमालय से अत्यधिक प्रेम था. इसलिए उन्होंने अपनी विरासत में यह उल्लेख किया था कि मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित हों. लेकिन साथ ही हिमालय में बिखेरी भी जाए. यही वजह है कि उनकी राख समूचे उत्तराखंड में हेलीकाप्टर के जरिए बिखेरी गईं थी.